Price Action – एक सफल ट्रेडर बनने के लिए यह सीखना हैं बहुत जरुरी।

दोस्तों के साथ share करें।

अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हैं, तो आप को प्राइस एक्शन को समझना ही होगा।

इस तरह आप उन ट्रेड्स को ले सकते हैं, जिन पर आप को विश्वास हो और उससे आप शेयर बाजार में पैसे कमा सकते हो।

यह विश्वास बनाने के लिए और पैसे कमाने के लिए में आप को बताने जा रहा हु Price Action के रहस्य in Hindi।

जो आपको अधिक सफलतापूर्वक ट्रेडिंग करने में मदद करेंगे और आपको एक बेहतर ट्रेडर बनाएंगे।

शेयर बाजार में प्राइस एक्शन क्या हैं ? | price action kya hota hai

Price Action टेक्निकल एनालिसिस में सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं, ट्रेडिंग करने के लिए। 

यह अनुमान लगा सकता है, कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या गिरेगी, गति बढ़ेगी या गति कम होगी इत्यादि।

अगर आप को पता नहीं की प्राइस एक्शन क्या होता हैं (Price action kya hota hai), तो संभावना ज्यादा हैं की आप बाजार में एक सफल ट्रेडर नहीं बन सकते हैं।

प्राइस एक्शन का सबसे बड़ा उपयोग यह होता हैं की आप सिर्फ प्राइस को देखर जान पाते हो की मार्किट में क्या होने वाला हैं। इससे आप समज पाए होंगे की price action kya hain.

प्राइस एक्शन में इंडीकेटर्स का उपयोग नहीं होता, क्योंकि सारे संकेतक प्राइस से ही बनते हैं।

चलिए जानते हैं क्यों ?

ज्यादा तर price action indicator जो की प्रचलित हैं जैसे की,

इत्यादि।

Price Action और Indicators

यह सब lagging indicators हैं, याने के यह इंडीकेटर्स पिछली कीमत को एक इनपुट के रूप में उपयोग करते हैं। 

जो की, आपको एक संकेत देते है, अंदर या बहार जाने के लिए, लेकिन ज्यादातर समय, चार्ट पहले ही ऊपर या नीचे जाना शुरू कर चुका होता है।

यही मूल कारण की प्राइस एक्शन इतना शक्तिशाली उपकरण है। क्योंकि यह आपको वास्तविक समय में निर्णय लेने में मदद कर सकता है।

इंडीकेटर्स की तरह इसमें सिन्नल मिलनेमे कोई देरी नहीं, कोई विलंबन नहीं, पल-पल की ट्रेडिंग उस ही समय कर सकते हैं।

अब, मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह रहा हूँ कि कभी भी इंडीकेटर्स या अन्य टेक्निकल का उपयोग न करें।

ट्रेडिंग करते समय इंडीकेटर्स आपको निष्पक्ष निर्णय लेने में 100% मदद कर सकते हैं। जब इनका price action के साथ analysis किया जाये।

प्राइस एक्शन कैसे काम करता है?

प्राइस एक्शन उस मूल्य की गति है जिसे हम चार्ट पर कैंडलस्टिक चार्ट या अन्य चार्ट के रूप में देखते हैं।

जैसे-जैसे शेयर की कीमत ऊपर या नीचे होती है, वैसे-वैसे चार्ट पर कीमत की गति भी बढ़ती जाती है।

यह सब गणितीय समीकरणों का उपयोग करके किया जाता है, जिसे हमें सीखने की आवश्यकता नहीं है।

प्राइस एक्शन में कितने पैटर्न होते हैं?

अगर आप best price action strategy को जानना चाहते हो, तो आप इस YouTube Video को देख सकते हैं। इस विडिओ में price action patterns in Hindi में अच्छे से समझाया गया हैं।

Price Action In Hindi

प्राइस एक्शन कैसे सीखे?

प्राइस एक्शन एक इंडिकेटर या कोई पैटर्न नहीं होता हैं, यह कई अन्य टेक्निकल से मिलरक बनता हैं।

प्राइस एक्शन में कई अन्य टेक्निकल आते हैं।

इन्हे सिखने के बाद आप प्राइस एक्शन के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं।

निचे दिए गए टेक्निकल सिखने के बाद आप प्राइस एक्शन सिख सकते हैं।

प्राइस एक्शन कितने प्रकार के होते हैं ?

स्टॉक मार्किट में २ प्रकार के प्राइस एक्शन होते हैं।

पहला जिसमे नया ट्रेडर अपनी शुरवात करता हैं तब वह कैंडलस्टिक, इंडिकेटर इत्यादि की मदत से ट्रेडिंग की शुरवात करता हैं, ताकि उसे ट्रेडिंग करने में आसानी हो।

दूसरा जो व्यक्ति शेयर बजार में ट्रेडिंग करते हुए अनुभवी हो चूका हैं तब वह सिर्फ price action, Movement, Chart, Pattern को देखकर ट्रेडिंग करता हैं।

Candlestick

Candlestick in hindi
Candlestick

कैंडल स्टिक को देखकर आप उस समय शेयर में कोनसी मूवमेंट हुए है, या होने वाली हैं यह पता लगा सकते है, इस हम candlestick price action भी कह सकते हैं।

कैंडलस्टिक को मिलकर अलग-अलग पैटर्न बनते हैं, जिसे हम कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं।

उदाहर के तौर पर ,

इत्यादि।

इन कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से हम पता लगा सकते हैं की बाजार में क्या होने वला हैं।

जैसे की, बाजार में जो ट्रेंड हैं वह ऊपर जायेगा या निचे, शेयर में खरेदी करने हैं या बिकवाली इत्यादि।

इससे आप अपनी candlestick price action strategy भी बना सकते हैं।

Support और Resistance

Support & Resistance in hindi
Support और Resistance

Support और Resistance यह चार्ट पर ऐसे स्तर याने के levels हैं , जहा पर प्राइस आकर रुक जाती हैं।

इन स्तरों से हमें पता चलता हैं की मार्किट की दिशा क्या होगी। यह price action support and resistance levels होते हैं।

Support

जहा पर प्राइस ऊपर से निचे आती हैं। यह प्राइस को निचे जाने से रोकता हैं।

यहाँ पर सम्भावना होती हैं की अगर प्राइस सपोर्ट के निचे जायगी तो सेल्ल करना है।

Resistance

इसमें प्राइस निचे से ऊपर आती हैं। यह प्राइस को ऊपर जाने से रोकता हैं।

अगर प्राइस सपोर्ट को तोड़ कर ऊपर चली जाये तो बाजार में तेजी की सम्भावना होती हैं।

Chart Pattern

Double Bottom chart pattern in hindi
Chart Pattern

कैंडलस्टिक या अन्य टेक्निकल की मदत से चार्ट पर कुछ आकार बनते हैं, जिन्हे हम चार्ट पैटर्न कहते हैं।

यह चार्ट पैटर्न एक लम्बे समय में बनते हैं।

इन चार्ट पैटर्न के बनने से बाजार की दिशा क्या होने वाली हैं, इसका अनुमान हम लगा सकते हैं।

Price Action Chart Patterns In Hindi जैसे की,

इत्यादि।

Demand और Supply

Price Action Demand and Supply का अर्थ यह होता हैं की किसी शेयर के कीमत पर कितने Buyers और Sellers हैं।

Supply

जब चार्ट पर प्राइस किसी एक लेवल को छूकर बार-बार resistance लेकर निचे जाता हैं, उसे हम Supply कहते हैं।

Demand

जब चार्ट पर प्राइस किसी एक लेवल को छूकर बार-बार support लेकर ऊपर चला जाता हैं, उसे हम Demand कहते हैं।

Trend

Up trend, down trend, sideways trend in hindi
Trend

मार्किट हमेशा ट्रेंड में चलती हैं। जो ट्रेंड के साथ ट्रेडिंग करता हैं, उसे शेयर बाज़ार में लोस्स कम होता है।

ट्रेंड याने के बाजार की दिशा। इससे हम जान पाते हैं की हमें कब शेयर खरीदना हैं, बेचना हैं, या ट्रेड लेना हैं या नहीं।

शेयर बाजार में मुख्य ३ ट्रेंड होते हैं।

  • Up Trend

याने के बाजार ऊपर की दिशा में जा रहा हैं।

  • Down Trend

याने के बाजार निचे की दिशा में जा रहा हैं।

  • Sideways Trend

याने के बाजार न ऊपर जा रहा हैं न निचे, बाजार एक रेंज में जा रहा हैं ।

Trendline

Share market trendline in hindi
Trendline

जब बाजार ऊपर या निचे जाता हैं, तब वह एक ही सिमा में नहीं जाता हैं।

ट्रेंड लाइन की मदत से हम बाजार की दिशा जान सकते हैं।

इस Price Action Trend Line की मदत से हम ट्रेंड का सपोर्ट और रेजिस्टेंस जान पाते हैं।

Breakout और Breakdown

share market breakout and breakdown in hindi

Price Action Breakout and Breakdown शब्द अक्सर एक दूसरे के लिए उपयोग किए जाते हैं, लेकिन उनके बहुत अलग अर्थ हैं।

Breakout

जब प्राइस निचे से ऊपर आकर Resistance Line के ऊपर चली जाती हैं, तब हम इस Breakout कहते हैं।

Breakdown

जब प्राइस ऊपर से निचे आकर सपोर्ट लाइन के निचे चली जाती हैं, तब हम इसे Break Down कहते हैं।

Volume

Share market volume in hindi
Volume

वॉल्यूम में buyers और sellers ने उस दिन कितने शेयर्स में ट्रेडिंग की हैं यह दिखता हैं।

अगर मार्किट में बाइंग ज्यादा हो तब वॉल्यूम बढ़ता हैं जो की अरे रंग से दर्शाया जाता हैं।

अगर मार्किट में सेल्लिंग ज्यादा हो तब वॉल्यूम बढ़ता हैं जो की लाल रंग से दर्शाया जाता हैं।

Price Action Trading Book in Hindi

Price Action Trading Book सुनील गुर्जर ने लिखी हैं, जो की भारत के बड़े ट्रेडर्स में से एक हैं।

जो शेयर बाजार में नए हैं या जिन्हे कुछ महीने हुए हैं, वह इस प्राइस एक्शन की किताब को हिंदी में पढ़कर प्राइस एक्शन सिख सकते हैं।

या फिर जो ट्रेडर्स price action trading strategy in Hindi में सीखना चाहते हैं तो वह भी इस Hindi Book को पढ़ सकते हैं।

इसमें आप,

  1. ट्रेडिंग के प्रकार।
  2. चार्ट पैटर्न के प्रकार।
  3. कैंडलस्टिक के प्रकार।
  4. इंडीकेटर्स और उनके उपयोग।

इत्यादि पढ़कर सिख सकते है।

यह किताब,

  • हिंदी
  • English
  • मराठी

में उपलब्ध हैं।

Price action course in hindi

अगर आप प्राइस एक्शन बिना किसी देरीके जल्दीसे सीखना चाहते हैं, तो यह course आप के लिए बोहोत फायदेमंद साबित होगा।

यह कोर्स Elearnmarkets द्वारा बनाया गया हैं।

COURSE HIGHLIGHTS

  • 30+ विडियोज़
  • 4+ घंटे की कंटेंट 
  • स्व-मूल्यांकन परीक्षण
  • सर्टिफिकेट ऑफ़ कम्पलीशन

TOPICS COVERED

  • टेक्निकल एनालिसिस सीखे
  • मार्केट ट्रेंड का एनालिसिस कैसे करें
  • ट्रेड के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस का पता कैसे लगाये
  • क्लासिकल चार्ट पैटर्न का एनालिसिस कैसे करें
  • कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ ट्रेड कैसे करें

Price Action Trading pdf in Hindi

प्राइस एक्शन पीडीऍफ़ में आप को प्राइस एक्शन के बारेमे सारी जानकारी मिल जाएगी

जैसे की price action trading, price action trading technical analysis, price action trading strategies pdf hindi.

निष्कर्ष

प्राइस एक्शन टेक्निकल एनालिसिस का एक भाग हैं, जो की महत्वपूर्ण हैं। टेक्निकल एनालिसिस में अन्य टेक्निकल प्राइस एक्शन पर आधारित होते हैं।

याने के आप को प्राइस एक्शन सिखने पर ज्यादा महत्व देना होगा अन्य किसी टेक्निकल से।

Price Action शेयर मार्किट के शुरवाती पहलुओं में से एक हैं, जो आप को सीखना होगा, इसे सिखने के बाद आप स्टॉक मार्किट से पैसे (Money) कमाने की शुरवात कर सकते हैं।

अगर आप को What is price action trading in Hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करे।

Read this Article in English :- Price Action – It is very important to learn this to become a successful trader.

Read this Article in Marathi :- Price Action – यशस्वी Trader बनण्यासाठी हे शिकणे आहे खूप महत्वाचे.

FAQ

प्राइस एक्शन क्या होता है?

Price Action टेक्निकल एनालिसिस में सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं, ट्रेडिंग करने के लिए।
यह अनुमान लगा सकता है, कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या गिरेगी, गति बढ़ेगी या गति कम होगी इत्यादि।

क्या प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

प्राइस एक्शन का सबसे बड़ा उपयोग यह होता हैं की आप सिर्फ प्राइस को देखर जान पाते हो की मार्किट में क्या होने वाला हैं।
इस वजह से आप को अन्य टेक्निकल सिखने की जरुरत नहीं होती हैं। एक ट्रेडर के लिए प्राइस एक्शन सीखना ही सबकुछ होता हैं।

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या होती हैं ?

जब ट्रेडिंग करने के लिए हम सिर्फ प्राइस एक्शन का उपयोग करते हैं तब इसे प्राइस एक्शन ट्रेडिंग कहते हैं।
इसमें बिना किसी इंडिकेटर या अन्य टेक्निकल की मदत से ट्रेडिंग की जाती हैं। सिर्फ प्राइस एक्शन का उपयोग होता हैं।

प्राइस एक्शन सीखने में कितना समय लगता है?

अगर आप इस लेख में दिए गए सारे पढ़ावो का अभ्यास करते हो तो आप 3 महीनों में Price Action Trading सिख सकते हैं।

प्राइस एक्शन के लिए कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है?

MACD, RSI, Stochastic, Bollinger Band, Moving Average, Super Trend, ADX, VWAP यह इंडिकेटर price action analysis करते समय काम में आते हैं।


दोस्तों के साथ share करें।