hammer candlestick pattern in hindi- बाज़ार में तेजी का संकेत देने वाली कैंडल।

दोस्तों के साथ share करें।

इस कैंडलस्टिक का नाम हैमर इसलिए हैं क्योंकि, यह एक हतोड़े की तरह दीखता हैं।

हैमर शेयर बाजार में तेजी को प्रदर्शित करने वाली Candle हैं, इसलिए यह चार्ट पर निचे की और बनती हैं।

तो चलिए What Is Hammer Candlestick In Hindi को विस्तार में पढ़ते हैं।

हैमर कैंडल का मतलब क्या होता है?

यह कैंडल तब बनती हैं जब मार्किट में लम्बी मंदी के बाद परिवर्तन आता हैं और मार्किट तेजी की और बढ़ता हैं।  

हैमर जब बनता हैं तब इसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे ज्यादा होती हैं, या कहे तो जितनी बॉडी हैं उससे डबल शैडो होनी चाहिए।

Hammer Candle कैसे काम करता हैं ?

हैमर 2 प्रकार से बनता हैं। इन दोनों प्रकार को आप चित्रमें देख सकते हैं। यह दोनों एक ही काम करते हैं। 

अगर कैंडल के ऊपरी तरफ थोड़ी शैडो होगी तो वह भी हैमर कहलायगा।

Hammer candlestick pattern explain in hindi
Hammer candlestick pattern explain in Hindi

यह हमेशा चार्ट के सबसे निचली भाग पर बनती हैं। जहासे मार्किट की पलटनेकी सम्भावना ज्यादा होती हैं।

अगर यह कैंडल चार्ट पैटर्न के बिच बनती हैं तो इसका महत्व कम हो जाता हैं।

  • इस कैंडल में रंग का कोई महत्व नहीं होता लेकिन, यह तेजी की कैंडल हैं तो हरे रंग की कैंडल बने इसे ज्यादा अच्छा माना जाता हैं।
  • हैमर जब चार्ट पर बनता हैं तब एक बात का ध्यान रखिये की इस कैंडल का ओपनिंग प्राइस पिछली कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के बराबर या निचे होना चाहिए हैमर अच्छी तरह से काम करेगा।
Hammer Candlestick in Hindi

हैमर कैंडलस्टिक के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

आप को चार्ट में हैमर दिखाई दे रहा हैं। ट्रेड करने के लिए हैमर के ऊपर buy करना हैं। और हैमर के low के निचे का स्टॉप लोस्स लगाना हैं।

trading with hammer candlestick pattern in hindi
trading with hammer candlestick pattern in hindi
  • और मार्किट जब तक तेजी दिखाता, हैं तब तक हमें अपनी पोजीशन के साथ खड़े रहना हैं।
  • उसके बाद जब बाजार में परिवर्तन का सिग्नल मिले तब हमें प्रॉफिट बुक करना हैं।
  • हैमर intraday, daily, weekly हर टाइम फ्रेम के चार्ट पर बनता हैं।

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक और हैमर में क्या अंतर है ?

हैमर और हैंगिंग मैन दिखने में एक जैसे ही होती हैं लेकिन, इन दोनों में यह अंतर हैं की,

हैंगिंग मैन चार्ट के ऊपर बनता हैं जिससे बाजार में मंदी का संकेत मिलता हैं।

हैमर चार्ट पर निचे की और बनता हैं जिससे जो की बाज़ार में तेजी का संकेत मिलता हैं।

यह जानकारी विस्तार में पढ़ने के लिए आप मेरा इसपर ब्लॉग पढ़ सकते हैं। – Hammer और Hanging Man candlestick में अंतर।

Hammer Candlestick Book In Hindi

अगर आप को हैमर कैंडलस्टिक के बारेमे और इसके ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बारेमें और जानना हैं, तो आप इस क़िताब को हिंदी में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा हैं आप हथौड़ा मोमबत्ती क्या है? और उसका मतलब जान चुगे होंगे।

यह ध्यान देने वाली बात हैं की Hammer Candlestick Pattern हमेशा चार्ट के निचले स्तर पर बनना चाहिए, उस समय ही हैमर पैटर्न ट्रेडिंग में काम करेगा।

अगर आप को What Is Hammer Candlestick Pattern In Hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।

FAQ

लाल हथौड़ा क्या दर्शाता है?

हैमर तेजी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल हैं, इसका मतलम यह हैं की बाजार में तेजी की शुरवात होने वाली हैं।

हैमर बुलिश है या बियरिश ?

हैमर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न हैं।

Hammer Candle हमें कब इस्तेमाल करना चाहिए ?

जब यह candlestick pattern चार्ट के निचले स्तरों पर बने, तब हमें इस Candle को इस्तेमाल करना चाहिए।

शेयर बाजार में हथौड़ा मोमबत्ती क्या है?

यह कैंडल तब बनती हैं जब मार्किट में लम्बी मंदी के बाद परिवर्तन आता हैं और मार्किट तेजी की और बढ़ता हैं।

हैमर कैसे बनता है?

हैमर जब बनता हैं तब इसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे ज्यादा होती हैं, या कहे तो जितनी बॉडी हैं उससे डबल शैडो होनी चाहिए।

अन्य पढ़े :-

Hanging Man – बाज़ार में मंदी का संकेत देने वाली कैंडल।

Hammer और Hanging Man candlestick में अंतर।

3 Indicators जिनका शेयर बाजार में ज्यादा उपयोग होता हैं।

Doji कैंडल से पता करे मार्किट ट्रेंड में बदलाव।


दोस्तों के साथ share करें।