Hanging Man – बाज़ार में मंदी का संकेत देने वाली कैंडल।

दोस्तों के साथ share करें।

बाजार में कुछ कैंडल्स या पैटर्न ऐसे तैयार होते हैं, जिससे हमें यह पता चलता है की बाजार पलटने वाला हैं। उन कैंडलस्टिक पैटर्न्स में से एक हैं हैंगिंग मैन।

यह कैंडलस्टिक पैटर्न एक लटके हुए आदमी की तरह दीखता हैं, इस लिए इस कैंडलस्टिक का नाम हैंगिंग मैन रखा हैं। और यह कैंडलस्टिक चार्ट पर भी कुछ इस प्रकार ही दिखाई देती हैं।

हैंगिंग मैन मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल हैं, इसका मतलब यह हैं, की बाजार में मंदी की शुरवात होने वाली हैं।

इस कैंडल का uppar shadow नहीं होती। अगर होता भी हैं तो बहुत छोटी होता हैं। हैंगिंग मैन जब बनता हैं तब उसकी बॉडी की तुलना में उसकी शैडो ज्यादा उससे दुगनी या उससे ज्यादा लम्बी होती हैं।

What is hanging man candlestick and how it works in hindi.

हैंगिंग मैन कैसे काम करता हैं ?

यह हमेशा चार्ट के सबसे ऊपरी भाव पर बनती हैं। जहासे मार्किट की पलटनेकी सम्भावना ज्यादा होती हैं।

Hanging Man candlestick explanation  hindi

हैंगिंग मैन में रंग का कोई महत्व नहीं हैं। लेकिन यह मंदी को दर्शानेवाली कैंडल हैं तो यह लाल रंग की बने तो इसे ज्यादा अच्छा माना जाता हैं।

हैंगिंग मैन आप को चार्ट पर २ प्रकार से दिखाई देता हैं एक लाल रंग और एक हरा रंग। यह दोनों एक ही प्रकार से काम करती हैं।

हैंगिंग मैन जब चार्ट पर बनता हैं तब एक बात का ध्यान रखिये की इस कैंडल का ओपनिंग प्राइस पिछली कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के बराबर या ऊपर होना चाहिए तभी हैंगिंग मैन अच्छी तरह से काम करेगा।

हैंगिंग मैन के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

Hanging man trading in hindi

इमेज में आप को हैंगिंग मैन दिखाई दे रहा हैं। और अगली कैंडल गैप में खुलती हैं तो हमें इसमें ट्रेडिंग करने के लिए हैंगिंग मैन के high के ऊपर का स्टॉप लोस्स लगाना हैं और सेल्लिंग करना हैं।

और जब तक मार्किट में कोई ट्रेंड बदलने वाला सिग्नल नहीं बन जाता हैं तब तक हमें अपनी पोजीशन के साथ रहना हैं।

अगर आप को कोई ट्रेंड बदलने वाला सिग्नल दिख जाये तो आप को तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना हैं।

बस इसमें ध्यान देने वाली बात यह हैं की हैंगिंग मैन और उसके बाद वाली जो कैंडल हैं दोनों में गैप हो या गैप में ओपन हो तो यह अच्छी तरह से काम करेगी।

हैमर कैंडलस्टिक और हैंगिंग मैन में क्या अंतर है?

हैमर और हैंगिंग मैन दिखने में एक जैसे ही होती हैं लेकिन इन दोनों में यह अंतर हैं की,

हैमर चार्ट पर निचे की और बनता हैं जिससे जो की बाज़ार में तेजी का संकेत मिलता हैं।

हैंगिंग मैन चार्ट के ऊपर बनता हैं जिससे बाजार में मंदी का संकेत मिलता हैं।

यह जानकारी विस्तार में पढ़ने के लिए आप मेरा इसपर ब्लॉग पढ़ सकते हैं। – Hammer और Hanging Man candlestick में अंतर।

Hanging Man Candlestick Book in Hindi

अगर आप हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक के बारेमें अधिक जानना चाहते हो, तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

जरुरी नहीं हैं की आप हमेशा इसके भरोसे मार्किट में ट्रेड करे। आप को इसके साथ कोई न कोई कन्फर्मेशन का साधन रखना जरुरी हैं।

अगर आप को हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक के ऊपर यह हिंदी लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरू SHARE करे।

FAQ

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक क्या दर्शाता है?

हैंगिंग मैन मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल हैं, इसका मतलम यह हैं की बाजार में मंदी की शुरवात होने वाली हैं।

हैंगिंग मैन बुलिश है या बियरिश ?

हैंगिंग मन एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न हैं।

हैमर कैंडलस्टिक और हैंगिंग मैन में क्या अंतर है?

हैमर चार्ट पर निचे की और बनता हैं जिससे जो की बाज़ार में तेजी का संकेत मिलता हैं।
हैंगिंग मैन चार्ट के ऊपर बनता हैं जिससे बाजार में मंदी का संकेत मिलता हैं।

अन्य पढ़े :

Doji कैंडल से पता करे मार्किट ट्रेंड में बदलाव।

Japanese Candlestick क्या हैं ? – 400 साल पुराणी तकनीक।

टेक्निकल एनालिसिस सिखके कैसे कैसे करे अपने ट्रेडिंग की शुरवात ?

शेयर बाजार – Chart पर सही time frame चुनके करें आसान trading


दोस्तों के साथ share करें।