Successful Trader -12 नियमों का पालन करके बाजार में सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे की कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर कैसे बन सकता हैं। एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आप को 12 नियम बताये जायेंगे जिनका पालन करनेसे आप शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडिंग करियर बना सकते हैं।

Table of Contents

शेयर बाजार में सफल ट्रेडर कैसे बने ? | safal trader kaise bane ?

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए सबसे पहले आप को यह पता होना चाहिए की ट्रेडिंग क्या होती हैं ? यहाँ पर कुछ लोग यह कहेंगे की शेयर को खरीदना और बेचना यह ट्रेडिंग हैं, किसी के लिए ट्रेडिंग का मतलब जुआ भी हो सकता हैं।

जो लोग ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह देखते हैं, जो लोग ट्रेडिंग में technical analysis को महत्व देते हैं, वह लोग ट्रेडिंग में successful होते हैं।

उन लोगों के अनुसार ट्रेडिंग का मतलम होता हैं 90 % इंतज़ार और 10 % ट्रेडिंग याने के जब कोई सफल ट्रेडर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करता हैं तब वह 90 % इंतज़ार करता हैं टेक्निकल के बनने का और टेक्निकल के buying या selling के संकेत देने का।

  • जब टेक्निकल बाइंग और सेल्लिंग का संकेत दे-दे तब वह 10 % में टारगेट हिट होने का इंतजार करता हैं।

12 Rules to Become Successful Trader in Share Market Hindi.

हमेशा अपने ट्रेडिंग के नियमों का पालन करें।

जो एक सफल ट्रेडर होता हैं वह हमेशा किसी न किसी ट्रेडिंग के नियमो का पालन करता हैं। ट्रेडिंग प्लान मतलम की किसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को फॉलो करना या किसी टेक्निकल सेटअप को फॉलो करना।

How to become successful trader in stock market

हर एक सक्सेसफुल ट्रेडर के ट्रेडिंग सेटअप में यह बातें स्पष्ट होती हैं की उसे बाजार में

  • कहा पर entry करनी हैं ?
  • कहा पर stop loss लगाना हैं ?
  • रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो क्या रखना हैं ?
  • कहापर exit लेनी हैं ?
  • उसका ट्रेडिंग का तरीका क्या हैं ?

अगर आप एक सफल ट्रेडर बनाना चाहते हैं, तो आप अपना एक trading habit, ट्रेडिंग का तरीका या प्लान बनाइये और बाजार में ट्रेडिंग कीजिये।

टेक्निकल एनालिसिस सीखिए।

ट्रेडिंग करने की सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं तो वह हैं टेक्निकल एनालिसिस सीखना। बिना टेक्निकल एनालिसिस के आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर सकते और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर ट्रेडिंग करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हैं। 

आप अपने हिसाब से टेक्निकल एनालिसिस में मौजूद अलग -लग चार्ट और इंडिकेटर का उपयोग कर सकते हैं।

How to become successful trader using technical analysis
How to become successful trader using technical analysis.

ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह चलाये।

  • जो ट्रेडर्स ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह लेते हैं वह ट्रेडिंग में सफल होते हैं। वह ट्रेडिंग को जुए की तरह या सट्टे की तरह नहीं समझते। या ट्रेडिंग को हॉबी या नौकरी की तरह नहीं देखते है।

क्योकि ट्रेडिंग को आप हॉबी की तरह समझते हैं तो इसका सीधा सा मतलम हैं की आप टाइम पास कर रहे हैं।

या अगर आप ट्रेडिंग को नौकरी की तरह ले रहे हैं तो समझ लीजिये की ट्रेडिंग में कोई गारेंटी नहीं हैं की हर महीने आप को एक राशि मे कमाई आती रहेगी।

या अगर आप ट्रेडिंग को जुए की तरह समझ रहे हैं तो आप उन लोंगो में से हैं जो बाजार में कुछ लाख रुपये लेकर आते हैं और यह सोचते हैं की इन पैसो से या तो आर या फिर पार।

इस प्रकार की सोच रखने से बाजार उनका क्या हाल करता हैं यह तो आप जानते हैं। इसमें आप को यही देखना हैं की ट्रेडिंग को आप को एक बिज़नेस की तरह देखना हैं और बिज़नेस की तरह ही चलना हैं।

मार्किट ट्रेंड को फॉलो करिये।

बाजार में हमें हमेशा बाजार के ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए। याने के अगर बाजार ऊपर जा रहा हैं तो आप को हमेशा बाइंग करनी चाहिए और अगर बाजार निचे जा रहा हैं तो आप को हमेशा सेल्लिंग ही करनी चाहिए।

ट्रेंड का पीछा करने से आप को लोस्स होने की सम्भावना बोहोत हद तक गिर जाती हैं और आप के प्रॉफिटेबल ट्रेड के नंबर बढ़ जाते हैं।

ट्रेडिंग की लत को टालिए।

मतलम की आप को ट्रेडिंग करने की लत से बचना चाहिए। कुछ लोग बाजार में इसलिए ट्रेडिंग करते हैं क्योकि उनको ट्रेडिंग करने की लत लग चुकी हैं उनको ट्रेड में हुए profit और loss से कोई लेना देना नहीं हैं।

Avoid Trading Addiction
Avoid Trading Addiction

उन्हें तो बस ट्रेड करना हैं, क्योकि ट्रेड करने से उन्हें रोमांच मिलता हैं। और किसीभी ट्रेडर के लिए ट्रेडिंग का एडिक्शन बहुत ही बुरा होता हैं। अगर आप को भी ट्रेडिंग का एडिक्शन हैं तो इसे जितना जल्दी हो सके छोड़ दीजिये।

क्योकि हमें ट्रेडिंग को एक बिज़नेस के तरह चलाना हैं ना की एक जुए की तरह। अगर आप को ट्रेडिंग की लत हैं तो कुछ दिनों के लिए आप ट्रेडिंग न करें।

इस समय आप टेक्निकल एनालिसिस सिखने में ध्यान दीजिये और आपने ट्रेडिंग की योजना बनाइये।

ट्रेडिंग FOMO से बचिए।

FOMO याने के Fear of Missing Out इसे हिंदी में कहे तो ट्रेड के छूट जाने का डर और इसी डर के चलते लोग कही पर भी buying या selling की पोजीशन बना लेते हैं और वह गलत ट्रेड के अंदर फस जाते हैं। 

इस लिए एक ट्रेडर को ट्रेडिंग फोमो से बचना चाहिए।

ज्यादा बड़े ट्रेड लेनेसे बचिए ।

ट्रेडिंग करते समय आप को अपना ट्रेड का साइज छोटा रखना चाहिए। आप को हमेशा उतनीही मात्रा में ट्रेड करना चाहिए जितनी मात्रा में आप बाजार के उतार-चढ़ाव को झेल सके।

अगर आप बड़ी मात्रा में ट्रेड करते हैं और आप का ज्यादा loss हो जाये तो आप को ट्रेडिंग से डर लगने लगजाएगा।

जब कोई सफल ट्रेडर बाजार में ट्रेडिंग करता हैं तो वह अपने पास मौजूद राशि के अनुसार ही ट्रेडिंग में पैसे लगाता हैं।

हमेशा Stop Loss का उपयोग करिये।

जब आप बाजार में ट्रेडिंग करें तब इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आप को टारगेट का पता हो या न हो लेकिन, आप को स्टॉप लोस्स का पता हमेशा होना ही चाहिए। 
always use stop loss while trading
always use stop loss while trading

अगर आप ट्रेड में स्टॉप लोस्स नहीं लगाते, तो इसका सीधा मतलम हैं की आप बाजार में जुआ खेल रहे हैं। लेकिन अगर आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आप एक professional trader बनाना चाहते हैं।

स्टॉप लोस्स हमेशा आप को बड़े नुकसान से बचाने के लिए होता हैं। जब आप को एक बड़े नुकसान से बचना हैं तब एक छोटा सा नुकसान ले लेना ही स्टॉप लोस्स कहलाता हैं।

मार्किट टिप्स को फॉलो मत करिये।

जो लोग आप को बाजार में ट्रेडिंग करने की टिप देते हैं उनकी टिप पर कभी भी काम नहीं करना चाहिए, क्योकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप देखोगे की आखिर में आप को नुकसान ही उठाना पड़ सकता हैं।

जो नए ट्रेडर्स होते हैं वह टीवी, Telegram ग्रुप्स, कोई एडवाइजरी कंपनी पर दी जाने वाली टिप पर काम करते हैं और आखिर में वह लोग नुकसान कर बैठते हैं।

हमेशा अपने ट्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से आप को शेयर चुनना आना चाहिए। इस के लिए आप को टेक्निकल एनालिसिस आना बोहोत जरुरी हैं।

ट्रेडिंग के मनोविज्ञान (Psychology) को समझिये।

ट्रेडिंग में अगर आप चार्ट देखते हैं तो उसमे दूसरे ट्रेडर्स की मानसिकता दिखाई देती हैं। वह मानसिकता को समझना बोहोत फायदेमंद होता हैं।

जब कोई ट्रेडर बाजार में ट्रेडिंग करता हैं तब वह किस मानसिकता के साथ ट्रेडिंग की शुरवात करता हैं और उसके बाद जब ट्रेडिंग में लोस्स या प्रॉफिट हो जाये तब ट्रेडर की मानसिकता क्या होती हैं ?

यह समझना याने के ट्रेडिंग की Psychology को समझना होता हैं।

understand trading Psychology
understand trading Psychology

जब कोई नया व्यक्ति शेयर बाजार में आता हैं तब उसकी मानसिकता अति आत्मवीश्वास वाली होती हैं। जब उस व्यक्ति को लोस्स होता हैं तब वह बाजार को कोसने लगता हैं की, यह एक जुआ हैं और बाजार से बहार हो जाते हैं।

अपने जोखिम को नियंत्रित करिये।

शेयर बाजार हो या फिर कोई दूसरा बिज़नेस हमें हर जगह रिस्क को नियंत्रित करना आना ही चाहिए। और हर एक सफल ट्रेडर यह जानता हैं और समझता भी हैं की, ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट का कितना महत्व हैं।

ट्रेडिंग में २ % का रिस्क मैनेजमेंट का नियम बहुत ही प्रसिद्ध हैं और इस २ % के नियम को मैंने रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो के हिंदी लेख में अच्छी तरह से समझाया हैं। 

वहा पर मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट को अच्छी तरह से समझाया हैं।

जब कोई ट्रेडर बाजार में रिस्क मैनेज करना अच्छी तरह से सिख जाता हैं तब वह एक सफल ट्रेडर बन जाता हैं।

भावनाओं को ट्रेडिंग से दूर रखिये।

इसका मतलम हैं की, हमें हमेशा भावनात्मक ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। आप को कभी-भी किसी-भी ट्रेड में इमोशनल हो कर काम करने की जरुरत नहीं हैं। ट्रेडिंग करते समय आप को हमेशा अपने इमोशन्स को नियंत्रण में रखना होगा। 
Emotionless trading
Emotionless trading

जब कोई ट्रेडर जोश में आकर या “यह ट्रेड छूट न जाये” इस भावना में आकर ट्रेड लेता हैं इसे ही इमोशनल ट्रेडिंग कहते हैं।

यहाँ पर आप को यह समझ ने की जरुरत हैं की यह बाजार भावनात्मक होकर नहीं चलता। इस बाजार को आप से कोई लेना देना नहीं हैं। बाजार को कोई फरक नहीं पड़ता की आप प्रॉफिट बना रहे हैं या लोस्स खा रहे हैं।

अक्सर कई ट्रेडर्स को आपने कहते हुए सुना होगा की मुझे लग रहा हैं की बाजार ऊपर जाने वाला है या बाजार निचे जाने वाला हैं। आप के लगने से इस बाजार को कोई फरक नहीं पड़ता हैं।

आप को बाजार में अति उत्साही या अति आत्मविश्वासी होकर काम नहीं करना है। आप को बाजार में हमेशा। Technical Analysis को फॉलो करना हैं , आप को हमेशा अपने ट्रेडिंग प्लान को फॉलो करना हैं।

  • ट्रेडिंग करते समय आप को भावनाओ से दूर रहना हैं और एक रोबोट की तरह ट्रेड करना हैं।

Successful Trader Book In Hindi.

Trading In The Zone

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए एक trader और strong mindset होना जरुरी हैं।

Trading in the zone यह क़िताब पढ़कर आप एक trading mindset सिख सकते हैं।

Market Wizards

इस किताब में लेखक ने successful option, intraday, share trader, commodity, currency traders का interview लिया हैं। जिन्होंने शेयर बाजार से बोहोत ज्यादा पैसा (Money) कमाया था।

इन इंटरव्यू में ट्रेडर्स ने Trading Rules, Trading Habits, Trading Systems और अपनी Successful Trading Story बताई हैं।

Super Trader Book In Hindi.

अगर आप शेयर मार्किट में एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हो, तो आप इस क़िताब को हिंदी में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ पर आप को यह समझना होगा की, अगर आप को बाजार में काम करना हैं अगर आप को एक सफल ट्रेडर बनाना हैं, तो आप को टेक्निकल एनालिसिस सीखना ही पड़ेगा। 

इस बाजार में आप किसी की टिप के भरोसे काम नहीं कर सकते और नाही एक प्रोफ़ेशनल ट्रेडर बन सकते हैं।

यहाँ पर आप ने जाना की, एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनाने के लिए ऊपर दिए गए नियमो का पालन करना बोहोत जरुरी हैं।

इन सारे नियमो का पालन करके आप एक India में successful intraday trader, swing trader, positional ट्रेडर बन सकते हैं।

इसी के साथ आप successful investor, commodity Trader, Option Trader भी बन सकते हैं।

अगर आप को यह How to become successful trader in Hindi लेक पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करें।

FAQ

एक अच्छा ट्रेडर कैसे बने?

शेयर बाजार में एक अच्छा ट्रेडर वह होता हैं जो ट्रेडिंग करते समय 90 % इंतज़ार करे और 10 % ट्रेडिंग करने में समय दे।

सफल ट्रेडर की कोनसी आदते उन्हें सफल बनाती हैं ?

१. ट्रेडिंग के नियमों का पालन २. टेक्निकल एनालिसिस सीखना ३. ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह समझना ४. मार्किट ट्रेंड को फॉलो करना ५. हमेशा Stop Loss का उपयोग करना ६. ट्रेडिंग की लत को टालना ७. ट्रेडिंग FOMO से बचना ८. ज्यादा बड़े ट्रेड लेनेसे बचना, ९.मार्किट टिप्स को फॉलो न करना १०. ट्रेडिंग के मनोविज्ञान को समझना ११. जोखिम को नियंत्रित रखना १२. भावनाओं को ट्रेडिंग से दूर रखना।

सक्सेसफुल ट्रेडर कैसे बने?

सक्सेसफुल ट्रेडर बनने के लिए कुछ rules होते हैं जिनका आप को पालन करना होता हैं।
यह नियम इस लेख में आप पढ़ सकते हैं।

एक सफल ट्रेडर बनना कितना कठिन है?

सफल ट्रेडर बनने के लिए एक रास्ता आप को इस ब्लॉग में बताया गया हैं आप इसे पढ़ सकते हैं।

अन्य पढ़े

Support और Resistance से कैसे करे ट्रेडिंग ? जाणे बुनियादी बाते और समजे लेव्हल्स.

पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

जानिए डी-मैट खाते का अर्थ – इसके फायदे, नुक़सान,इस्तेमाल और अन्य जरुरी बाते।

शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi


दोस्तों के साथ share करें।