Heikin Ashi – इस कैंडलस्टिक से आसानीसे पहचान सकते हैं बाजार का ट्रेंड।

दोस्तों के साथ share करें।

 Heikin Ashi के इस हिंदी लेख में सबसे पहले हम समझेंगे कि, हैकिन अशी कैंडलस्टिक क्या होती है ? और फिर Heikin Ashi ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को समझेंगे। 

 Heikin Ashi ट्रेडिंग स्ट्रेटजी हर एक ट्रेडर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कैंडलस्टिक को समझने की शुरुआत हम बिल्कुल शुरवात से करेंगे जिससे कि यह सभी को आसानी से समझ में आ जाए। 

Heikin Ashi कैंडल की खोज मुनेहिसा होम्मा ( Munehisa Homma) ने की थी, जिन्होंने Japanese Candlestick की खोज की थी। 

Heikin Ashi Candlestick क्या हैं ?

Heikin Ashi एक जापानी शब्द है जिसमें, Heikin का मतलब होता है एवरेज। हिंदी में इसे औसत कहते हैं। और Ashi का मतलब होता है बार। याने Heikin Ashi का मतलब होता है एवरेज बार। 

हैकिन अशी कैंडल भी कैंडल स्टिक की तरह होती हैं लेकिन, यह साधारण कैंडल स्टिक का एवरेज होती हैं इसलिए इसे एवरेज बार कहते हैं। 

Heiken Ashi Candlestick Trading Strategy In Hindi

Heiken Ashi कैंडलस्टिक के प्रकार। 

अब हम कुछ महत्वपूर्ण हैकिन अशी कैंडल्स के प्रकारों को समझ लेते हैं। 

प्रकार १

निचे दिए गए चित्र में आप २ कैंडल देख रहे हैं। 

अगर इस प्रकार की कैंडल आपको चार्ट में दिखाई दे इसका मतलब यह है कि जो बाजार में तेजी का ट्रेंड हैं वह धिरे-धीरे कमजोर हो रहा हैं। 

या फिर नया ट्रेंड शुरू होने वाला है। इसमें हरी हैकिन अशी कैंडल तेजी के ट्रेंड में बनती हैं और लाल कैंडल मंदी के ट्रेंड में बनती हैं।

प्रकार २

इसके बाद निचे चित्र में दो हैकिन अशी कैंडल दिखाई दे रही हैं। इस प्रकार की कैंडल आपको चार्ट में दिखाई दे तो इसका अर्थ यह है कि यह कैंडल बाजार में जो चाल हैं वह आगे बढ़ती रहेगी। 

हरी कैंडल बाजार में तेजी का ट्रेंड चलता रहेगा इसका संकेत देती हैं और लाल कैंडल बाजार में मंदी की चाल चलती रहेगी इसका संकेत देती हैं। 

 हरी कैंडल में कैंडल की निचली डंडी नहीं होती हैं और लाल कैंडल में कैंडल की ऊपरी डंडी नहीं होती हैं। 

प्रकार ३

इसके बाद निचे चित्र में २ हैकिन अशी कैंडल देख रहे हैं। 

अगर इस प्रकार की है कैंडल आपको चार्ट में दिखाई दे तो इसका मतलब यह होता है कि,शेयर बाजार ट्रेंड कंसोलिडेशन या साइड वेज़ ट्रेंड में जा सकता है। 

या फिर जो मौजूदा ट्रेंड अभी चल रहा है वह पलट सकता है मतलब की ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होता हैं। 

यह थी हैकिन अशी कैंडल स्टिक के बारे में पूरी जानकारी, इससे आपको यह समझ में आ ही गया होगा कि यह  कैंडल स्टिक क्या होती हैं। 

हैकिन अशी कैंडल कैसे बनती हैं ?

  • इस कैंडल का ओपन प्राइस बनता है, पिछली वाली है कैंडल के ओपन प्राइस और क्लोज प्राइस से। 
  • मतलब की पिछली वाली कैंडल के ओपन प्राइस और क्लोज प्राइस को जोड़कर उसको दो से डिवाइड कर दिया जाता है। 
  • इसके बाद इस कैंडल का क्लोज प्राइस बनता है, नॉर्मल कैंडल के हाई लो ओपन और क्लोज प्राइस से। 
  • मतलब कि जो नॉर्मल कैंडल होती हैं उसके हाई, लो, ओपन, और क्लोज प्राइस को जोड़कर उसको चार से डिवाइड कर दिया जाता है।  
  • Heiken Ashi कैंडल के हाई और लो साधारण कैंडल के ही समान होते हैं तो इस प्रकार से Heiken Ash कैंडल बनती हैं। 
  • अब यहां पर  ध्यान देने वाली बात यह हैं की, बुलिश और बेयरिश कैंडल दोनों ही ऐसे ही बनती हैं दोनों का कैलकुलेशन एक जैसा होता हैं। 

हैकिन अशी कैंडल का कैलकुलेशन फार्मूला क्या है ?

Heiken Ashi ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी। 

अब हम जान लेते है कि हैकिन अशी कैंडल ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को। 

हैकिन अशी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करने के लिए आपको दो इंडिकेटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। 

जो है मूविंग एवरेज और स्टोकेस्टिक दोनों इंडिकेटर के विषय में मैं आप हिंदी लेख पढ़ सकते हैं। पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 

१.Stochastic Technical Indicator क्या हैं ? हिंदी में।

२.मूविंग एवरेज क्या है ? – एक साधारण इंडिकेटर लेकिन असरदार

इंडिकेटर सेटिंग। 

इस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के साथ आप को 20 दिनों की Simple Moving Average का उपयोग करना है और दो अलग-अलग सेटिंग का स्टोकेस्टिक लगाना है। 

Moving average setting 20
Simple Moving Average Setting

जिसमें पहली सेटिंग होगी 14/3/3 और दूसरी सेटिंग होगी 50/3/3. 

Stochastic indicator setting 14-3-3
Stochastic indicator setting 14-3-3
Stochastic indicator setting 50-3-3
Stochastic indicator setting 50-3-3

Time Frame 

इस स्ट्रैटेजी को फॉलो करने के लिए आपको रिश्ता रिवर ड्रेसर और स्टॉपलॉस थ्योरी की जानकारी होना भी जरूरी 

  • Intraday Trading – इंट्राडे के लिए आप 5 मिनट या 15 मिनट का टाइम चुन सकते हैं। 
  • Swing Trading – स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप 2 घंटे से 4 घंटे का टाइम फ्रेम चुन सकते हैं। 
  • Positional Trading – पोसिशनल ट्रेडिंग के लिए आप 1 दिन के टाइम फ्रेम का उपयोग कर सकते हैं। 

इस स्ट्रेटेजी के लिए आप Risk Reward Ratio और Stop Loss Theory की जानकारी होना आवश्यक हैं। 

इन सभी का उपयोग हम इस ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के साथ हम करेंगे। 

Heiken Ashi के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

सबसे पहले हमें चार्ट में 20 दिनों का moving average लगाना है। 

इसके बाद दोनों अलग-अलग सेटिंग का स्टोकेस्टिक लगाना है। जो है 14/3/3 और 50/3/3 . 

हैकिन अशी के साथ Buying. 

अब हमें इस में खरीदारी करने के लिए यह देखना है कि, जब दोनों स्टोकेस्टिक सेटिंग में परसेंट %K लाइन और %D लाइन 50 के ऊपर हो। 

Buying with heikin ashi candlestick pattern strategy in hindi

Entry 

उस समय अगर हैकेन अशी कैंडल 20 दिनों की SMA को क्रॉसओवर करके उसके ऊपर क्लोजिंग दे दे तो उसके बाद वाली कैंडल में हमें खरीदी करने का संकेत मिलता। 

Stop Loss 

खरेदी करने के तुरंत बाद जिस कैंडल ने SMA लाइन के ऊपर क्लोजिंग दी है उसके Low के नीचे का स्टॉपलॉस लगाना है। 

 इसी बीच ट्रेन लेने से पहले आपको एक और बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपके खरीदी करने के पॉइंट से स्टॉप लॉस लगाने के बीच का जो डिफरेंस है वह रिश्ता रिवाज रिशु के 2% के नियम के अनुसार ही होना चाहिए 

Profit Book 

हमें प्रॉफिट बुक कहां पर करना है ?

प्रॉफिट बुक करने के लिए आपको यह देखना है कि, जब कोई कैंडल 20 दिनों की SMA लाइन को क्रॉसओवर करके उसके नीचे क्लोजिंग देदे तो उसी हेकेन आशी कैंडल में आपको प्रॉफिट बुक करना है। 

तो दोस्तों इस प्रकार से आप है कि नाशी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के साथ खरीदारी कर सकते हैं। 

हैकिन अशी के साथ Selling. 

अब हमें इस में बिकवाली करने के लिए यह देखना है कि, जब दोनों स्टोकेस्टिक सेटिंग में परसेंट %K लाइन और %D लाइन 50 के निचे हो। 

Selling with heikin ashi candlestick pattern strategy in hindi

Entry 

उस समय अगर हैकेन अशी कैंडल 20 दिनों की SMA को क्रॉसओवर करके उसके निचे क्लोजिंग दे दे तो उसके बाद वाली कैंडल में हमें बिकवाली करने का संकेत मिलता। 

Stop Loss 

बिकवाली करने के तुरंत बाद जिस कैंडल ने SMA लाइन के निचे क्लोजिंग दी है उसके High के ऊपर का स्टॉपलॉस लगाना है। 

इसी बीच ट्रेन लेने से पहले आपको एक और बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि,

आपके बिकवाली करने के पॉइंट से स्टॉप लॉस लगाने के बीच का जो डिफरेंस है वह रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो के 2% के नियम के अनुसार ही होना चाहिए। 

Profit Book 

हमें प्रॉफिट बुक कहां पर करना है ?

प्रॉफिट बुक करने के लिए आपको यह देखना है कि, जब कोई कैंडल 20 दिनों की SMA लाइन को क्रॉसओवर करके उसके ऊपर क्लोजिंग देदे तो उसी हेकेन आशी कैंडल में आपको प्रॉफिट बुक करना है। 

तो दोस्तों इस प्रकार से आप है कि नाशी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के साथ बिकवाली कर सकते हैं।

 Heiken Ashi Candlestick Book.

अगर आप हैकेन अशी कैंडलस्टिक से ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं। तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष 

यह कैंडल स्टिक का उपयोग करने के लिए आप को शेयर बाजार में थोड़ा अनुभवी होना जरुरी हैं। 

अगर आप को हैकिन अशी कैंडलस्टिक का यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करे। 

FAQ

Heikin Ashi Candlestick क्या हैं ?

Heikin Ashi एक जापानी शब्द है जिसमें, Heikin का मतलब होता है एवरेज। हिंदी में इसे औसत कहते हैं और Ashi का मतलब होता है बार। याने Heikin Ashi का मतलब होता है एवरेज बार। 

क्या ट्रेडर्स हेइकिन-आशी का उपयोग करते हैं?

इस कैंडलस्टिक का उपयोग वह ट्रेडर करते हैं जिन्हे, मार्किट ट्रेंड समझनेमें परेशानी होती हैं।

क्या हैकिन अशी कैंडलस्टिक अन्य कैंडल के मुकाबले बेहतर हैं ?

कैंडलस्टिक चार्ट की तुलना में हेइकिन-आशी कैंडल में नॉइज़ कम होती हैं, जिससे हमें चार्ट समझनेमे कोई परेशानी नहीं होती हैं।

अन्य पढ़े :-

Japanese Candlestick क्या हैं ? – 400 साल पुराणी तकनीक।

ADX – बाजार की हर परिस्थिति में काम करने वाला Indicator।

Doji कैंडल से पता करे मार्किट ट्रेंड में बदलाव।

Renko Chart क्या हैं ? – ईंटो की संरचना।


दोस्तों के साथ share करें।