शेयर मार्किट में Whipsaw क्या होता हैं ?

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे की शेयर मार्किट में Whipsawक्या होता हैं ? वह कैसे बनता हैं और उससे कैसे बचा जा सकता हैं हिंदी में।

अगर आप ने कभी technical analysis में leading indicators का उपयोग किया हैं ? तो आप ने देखा होगा leading indicators चार्ट पर price के ऊपर निचे अनियंत्रित रूप से तेजी या मंदी दर्शाते हैं। इसे Whipsaw कहते हैं।

यह प्रक्रिया अधिकतर sideways trend के दौरान होती हैं।

शेयर मार्किट में Whipsaw क्या होता हैं ? In Hindi
शेयर मार्किट में Whipsaw क्या होता हैं

इसे हम और आसानीसे समझते हैं।

हम अक्सर देखते हैं की इंडीकेटर्स से signal मिलने के बाद जब आप ट्रेड लेते हैं उसके बाद जल्द ही बाद शेयर मार्किट उसके विपरीत चलने लगता हैं। जिससे आप को लोस्स होने लगता हैं।

इस प्रकार की स्तिति को Whipsaw हुआ हैं ऐसा कहा जाता हैं।

Whipsaw से कैसे बचे ?

इसमें जानने वाली बात यह हैं की लोग इसमें चार्ट देखते हैं और leading indicators के signal से शेयर में buying या selling करते हैं बिना किसी confirmation के।

शेयर मार्किट में  Whipsaw से कैसे बचे
शेयर मार्किट में Whipsaw से कैसे बचे ?

ऐसे कई लोग बाजार में loss कर बैठते हैं, इससे बचने के लिए आप को leading indicators के साथ confirmation का आधार रखना हैं जैसे की

  • Support और Resistance बना हैं की नहीं ?
  • Breakout या Breakdown हुआ हैं की नहीं ?
  • Candlestick या Chart Pattern बना हैं की नहीं ?

इसके confirmation के बाद ही हमें शेयर में buying या selling करनी चाहिए। भले ही आप की entry या exit ऊपर-निचे हो।

इस प्रकार confirmation का आधार रखने से आप Whipsaw से बच सकते हैं।

निष्कर्ष

तो यह थी शेयर मार्किट में Whipsaw क्या होता हैं ? और उससे बचने की जानकारी हिंदी में।

अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

FAQ

Whipsaw क्या होता हैं ?

अगर आप ने कभी technical analysis में leading indicators का उपयोग किया हैं ? तो आप ने देखा होगा leading indicators चार्ट पर price के ऊपर निचे अनियंत्रित रूप से तेजी या मंदी दर्शाते हैं। इसे Whipsaw कहते हैं।

Whipsaw से कैसे बचे ?

इससे बचने के लिए आप को leading indicators के साथ confirmation का आधार रखना हैं जैसे
की ,
Support और Resistance बना हैं की नहीं ?
Breakout या Breakdown हुआ हैं की नहीं ?
Candlestick या Chart Pattern बना हैं की नहीं ?

अन्य पढ़े :-

१. शेयर बाजार में Volume को कैसे समझे ? हिंदी में।

२. शेयर बाजार – Chart पर सही time frame चुनके करें आसान trading

३. Pivot Points Level Hindi

४. शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi


दोस्तों के साथ share करें।