Shooting Star – इस कैंडलस्टिक से बाजार में आती हैं, गिरावट।

दोस्तों के साथ share करें।

शूटिंग स्टार यह नाम टूटते हुए तारे पर रखा हैं क्योकि, अगर इसे आप चार्ट पर देखेंगे तो यह एक टूटते हुए तारे की रचना बनाता हैं।

शूटिंग स्टार सबसे ज्यादा चार्ट पर दिखाई देने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं। यह इंट्राडे चार्ट पर हर रोज दीखता हैं।

Shooting Star Candlestick क्या हैं ?

शूटिंग स्टार एक bearish कैंडलस्टिक पैटर्न हैं, या कहे की यह मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं। इसका मतलब यह है की बाजार में मंदी की शुरवात होने वाली हैं। 

शूटिंग स्टार कैंडल यह हमेशा चार्ट के ऊपरी भाग पर बनती हैं। यह अधिकतर लम्बी तेजी के बाद बनती हैं। चार्ट पर शूटिंग स्टार बनने के बाद बाजार में मंदी की सम्भावना बढ़ जाती हैं।

शूटिंग स्टार मार्किट में मंदी के ट्रेंड को पूरी तरह से ख़तम कर देती हैं।

यह कैंडल जब भी बनती हैं, तब उसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे लम्बी होती हैं। कभी-कभी यह शैडो बॉडी के मुकाबले १० गुना तक लम्बी होती हैं।

What is shooting star candlestick, how it works and trading strategy in Hindi

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक के प्रकार।

शूटिंग स्टार चार्ट पर कुछ इन ४ प्रकार से दिखाई दे सकता हैं।

Types of shooting star candlestick in hindi
Types of shooting star candlestick in hindi

यह चारों प्रकार एक ही काम करते हैं।

शूटिंग स्टार में रंग का कोई महत्व नहीं हैं लेकिन, यह मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल हैं तो यह लाल रंग की बने तो मार्किट पलटने की संभावना ज्यादा होती हैं। और लम्बी मंदी के संकेत के लिए यह अच्छी रहती हैं।

यह कैंडल इंट्राडे, डेली और वीकली हर टाइम फ्रेम में अच्छी तरह से काम करता हैं।

Volume और Shooting Star

शूटिंग स्टार के साथ और एक चीज जानना बहुत जरुरी हैं और वह हैं volume. Shooting Star Candle के साथ वॉल्यूम का बहुत महत्व हैं

वॉल्यूम में ट्रेडिंग करते हुए जितनी खरेदी और बिक्री होती हैं वह दर्शाया जाता हैं।

shooting star candlestick with volume confirmation in hindi
Volume confirmation while using shooting star candle.

जब चार्ट पर शूटिंग स्टार बने तो उसका वॉल्यूम बहुत अधिक होना चाहिए। जब वॉल्यूम अधिक मात्रा में हो तब शूटिंग स्टार बहुत अच्छी तरह से काम करेगा।

शूटिंग स्टार कैसे काम करता हैं ?

  • शूटिंग स्टार जब चार्ट पर बनती हैं, तब वह उसकी पिछली कैंडल से गैप में ओपन होनी चाहिए।
  • शूटिंग स्टार बनने के बाद उसकी अगली कैंडल जब बने तब वह क्लोज प्राइस के बराबर या उससे निचे होनी चाहिए या gap down खुलनी चाहिए।
  • इसके बाद शूटिंग स्टार का जो वॉल्यूम हैं वह शूटिंग स्टार की पिछली कैंडल के वॉल्यूम से ज्यादा होना चाहिए।
  • शूटिंग स्टार के बाद जो कैंडल हैं, उसका वॉल्यूम शूटिंग स्टार के वॉल्यूम के बराबर या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • सेल्लिंग करने के लिए जब तक प्राइस शूटिंग स्टार की पिछली वाली कैंडल के निचे नहीं चला जाता तब तक हमें सेल्लिंग नहीं करनी हैं।
  • और शूटिंग स्टार के हाई के ऊपर का stop loss आप को रखना हैं।

ध्यान देनी वाली बातें।

  • यह एक लम्बी शैडो वाली कैंडल होती हैं।
  • इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता हैं।
  • यह गैप में open होनी चाहिए।
  • इसमें Volume का बहुत ज्यादा महत्व हैं।

शूटिंग स्टार के साथ ट्रेडिंग कैसे करें ? | Shooting star candlestick trading Strategy.

shooting star candlestick trading strategy in hindi
Shooting Star Candlestick Trading Strategy In Hindi

आप को चार्ट पर लम्बी तेजी के बाद टॉप पर शूटिंग स्टार दिखाई दे रहा होगा।

और अगली कैंडल जो हैं वह शूटिंग स्टार के क्लोजिंग प्राइस के निचे Open हो रही हैं या गैप डाउन ओपन हो रही हैं।

शूटिंग स्टार का जो वॉल्यूम हैं वह बोहोत अच्छा है और अगली कैंडल का वॉल्यूम ज्यादा हैं। तो यह हमारे लिए लम्बी मंदी की कन्फर्मेशन हो चुकी हैं।

और जब प्राइस शूटिंग स्टार से जो पिछली कैंडल हैं उसके निचे नहीं आ जाता तब तक हमें selling नहीं करनी हैं।

जब प्राइस निचे आ जाये तब हमें तुरंत सेल्लिंग करके शूटिंग स्टार के हाई के ऊपर का stop loss लगाना हैं।

इसके बाद जब तक मार्किट में ट्रैंड में परिवर्तन लाने वाला सिग्नल नहीं मिलता हैं तब तक हमें प्राफिट बुक नहीं करना हैं।

जब आप को ऐसा सिग्नल मिल जाये जो मार्किट का ट्रेंड बदल सकता हैं तो आप को तुरंत प्रॉफिट बुक करना हैं।

Shooting Star Candlestick Book.

अगर इस विषय में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आप शूटिंग स्टार का मतलब समज पाए होंगे।

यह कैंडल स्टिक मार्किट में होने वाले बदलाव को दिखाती हैं। इसके साथ आप को कन्फर्मेशन के लिए वॉल्यूम देखना भी जरुरी हैं।

अगर आप को What is shooting star candlestick in hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के सात जरूर SHARE करे।

FAQ

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक क्या दर्शाती है?

शूटिंग स्टार मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडलस्टिक पैटर्न हैं, इसका मतलम यह है की बाजार में मंदी की शुरवात होने वाली हैं।

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक कितना विश्वसनीय है?

हर कैंडल स्टिक की तरह इसका उपयोग करने के भी कुछ नियम हैं। इन नियमो का पालन करने से यह कैंडल स्टिक १०० प्रतिशत काम करती हैं।

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक का उपयोग कैसे करते हैं?

यह अधिकतर लम्बी तेजी के बाद बनती हैं। चार्ट पर शूटिंग स्टार बनने के बाद बाजार में मंदी की सम्भावना बढ़ जाती हैं। यह इसका उपयोग हैं।

What is shooting star candlestick in Hindi.

शूटिंग स्टार एक bearish कैंडलस्टिक पैटर्न हैं, या कहे की यह मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं। इसका मतलम यह है की बाजार में मंदी की शुरवात होने वाली हैं।


दोस्तों के साथ share करें।