Line Chart – इससे आसान चार्ट नहीं शेयर मार्किट में।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे टेक्निकल एनालिसिस के सबसे basic chart की जो हैं Line Chart हिंदी में .

जो की कैंडलस्टिक चार्ट, रेंको चार्ट, बार चार्ट इत्यादि चार्ट में से सबसे आसान होता हैं।

लेकिन Line Chart आखिर होता क्या हैं ?

शेयर बाजार में Line Chart क्या हैं ?

तो लाइन चार्ट एक बेसिक चार्ट होता हैं, जो की शेयर की सिर्फ Closing Price को दिखाता हैं एक लाइन के रूप में।

सिर्फ क्लोजिंग प्राइस को दर्शाने के वजह से वह अनेक बिन्दुओ से जुड़ता हैं इस वजह से हमें चार्ट पर एक रेखा दिखती हैं।

जिसे हमें लाइन चार्ट कहते हैं।

https://youtu.be/s3Cxbjzdii0
What is line chart in stock market and how it works in hindi

Line Chart कैसे बनता हैं ?

इस चार्ट में कैंडलस्टिक चार्ट की तरह over shadow या under shadow नहीं होता हैं।

क्योकि इस चार्ट में सिर्फ Closing Price को महत्व दिया जाता हैं।

लाइन चार्ट समझ ने से पहले आप को कैंडलस्टिक चार्ट समझना होगा।

तो कैंडलस्टिक में आप को ४ चीजे देखनी मिलेगी।

Candlesticks Open, Close, High, Low
Candlesticks Open, Close, High, Low
  • Open यानि के कैंडलस्टिक जहा से शुरू हुआ। 
  • Close यानि के कैंडलस्टिक जहा पे ख़तम हुआ। 
  • High याने के कैंडलस्टिक कितने ऊपर तक गया। 
  • Low याने के कैंडलस्टिक कितने निचे तक गया। 
Line Chart Hindi me
Line Chart

लेकिन लाइन चार्ट में स्टॉक की सिर्फ Closing price दिखाई देती हैं इस लिए चार्ट पर आप को सिर्फ लाइन दिखाई देगी। कुछ इस तरह से।

Candlestick Chart
Candlestick Chart
Line Chart
Line Chart

ऊपर दिए गए दोनों चार्ट Nifty 50 के हैं।

लाइन चार्ट में आप देख सकते हैं की शेयर की सिर्फ closing price लेने की वजह से हमें लाइन दिख रही हैं।

तो कुछ इस तरह शेयर बाजार में लाइन चार्ट बनता हैं।

Line Chart के फायदे।

  • इस चार्ट में कई तरीके के एनालिसिस जैसे की trendline, support resistance, chart pattern को समझना किसी दूसरे चार्ट के मुकाबले आसान होता हैं।
  • Line Chart में अन्य चार्ट के मुकाबले नॉइज़ कम होती है जिस वजह से हमें चार्ट साफ़ दिखाई देता हैं।

यह कुछ फायदे हैं Line Chart के।

Line Chart का उपयोग कैसे करे ?

  • अगर कोई ट्रेडर हैं तो वह इसमें बड़ी आसानी से trendline, support और résistance के आधार पर ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • लाइन चार्ट साफ़ दिखने के कारन पैटर्न को समझना काफी आसान होता हैं।
  • इस वजह से आप इसमें पैटर्न को समझ भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • Head & Shoulder, Double Top, Double Bottom यह कुछ पैटर्न हैं जो की line chart पर बोहोत आसानी से दिखाई और ट्रेड किये जा सकते है।

Line Chart Book in Hindi.

अगर आप को लाइन चार्ट के बारेमे अधिक जानकारी जाननी हैं तो आप यह किताब पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

नया ट्रेडर Line Chart को सीखकर अपने ट्रेडिंग की सुरवात कर सकता हैं।

या फिर जिन लोंगो को अन्य चार्ट पर patter समझने ने में, या फिर Trendline, support और resistance draw करने में मुश्किलें आती हैं।

वह इस चार्ट का उपयोग कर सकते हैं। और बड़ी आसानी से ट्रेडिंग से पैसे (Money) कमा सकते हैं।

अगर आप को what is line chart यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

शेयर बाजार में Line Chart क्या हैं ?

तो लाइन चार्ट एक बेसिक चार्ट होता हैं, जो की शेयर की सिर्फ Closing Price को दिखाता हैं एक लाइन के रूप में।

Line Chart के फायदे क्या हैं ?

इस चार्ट में कई तरीके के एनालिसिस जैसे की trendline, support resistance, chart pattern को समझना किसी दूसरे चार्ट के मुकाबले आसान होता हैं।
Line Chart में अन्य चार्ट के मुकाबले नॉइज़ कम होती है जिस वजह से हमें चार्ट साफ़ दिखाई देता हैं।

Line Chart का उपयोग कीन्हे करना चाहिए ?

नया ट्रेडर Line Chart को सीखकर अपने ट्रेडिंग की सुरवात कर सकता हैं।
या फिर जिन लोंगो को अन्य चार्ट पर patter समझने ने में या फिर Trendline, support और resistance draw करने में मुश्किलें आती हैं वह इस चार्ट का उपयोग कर सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

१. Point & Figure Chart Trading Strategy – RSI के साथ हिंदी में।

२. ETF meaning in Hindi | ETF क्या होता हैं ?

३. Index Fund – Mutual Fund का बेहतरीन विकल्प।

४. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।


दोस्तों के साथ share करें।