Line Chart – इस स्ट्रेटेजी से कमा सकते हैं बोहोत सारा पैसा।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे Line Chart ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी Double Bottom और Head and Shoulder Pattern के साथ हिंदी में।

Line Chart में हमें शेयर की सिर्फ closing प्राइस दिखाई देती है।

इस वजह से इस चार्ट पर लाइन दिखाई देती हैं और चार्ट पैटर्न को देखना बोहोत ही आसान होता हैं।

तो इस ट्रेडिंग strategy में हम किसी इंडिकेटर का उपयोग नहीं करेंगे हम चार्ट पैटर्न, सपोर्ट और रेजिस्टेंस की सहायता से ट्रेडिंग सीखेंगे।

https://youtu.be/NuT85aH3e24
Line Chart trading strategy in hindi

Double Bottom Pattern स्ट्रेटेजी

इस पैटर्न में हमें W की तरह आकर दीखता हैं।

Double Bottom Trading Strategy हिंदी में |
Line Chart ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी Double Bottom के साथ हिंदी में।
Double Bottom Trading Strategy on line chart.

आप देख सकते हैं की चार्ट पर W आकार हैं। शेयर ट्रेंड लाइन के रेखा के ऊपर जब चला जाता हैं, तब हमें वहा पे शेयर को खरीदना हैं।

जरुरी नहीं हे की आप को ऊपर दिए गे इमेज की तरह चार्ट पर W दिखाई दे।

Double Bottom Neckline breakout on line chart हिंदी में।
Double Bottom Neckline breakout

चार्ट पर कुछ इस तरह से और अलग – अलग Double Bottom Pattern दिखाई देंगे।

Head and Shoulder Pattern स्ट्रेटेजी

इस पैटर्न में हमें किसी इंसान के कंधे और सर की तरह आकार दीखता हैं।

Head and Shoulder Trading Strategy on line chart हिंदी में।
Head and Shoulder Trading Strategy on line chart .

आप देख सकते हैं की चार्ट पर कंधे और सर का आकार हैं। शेयर ट्रेंड लाइन के रेखा के ऊपर जब चला जाता हैं, तब हमें वहा पे शेयर को खरीदना हैं।

जरुरी नहीं हे की आप को ऊपर दिए गे इमेज की तरह चार्ट पर आकार दिखाई दे।

Head and Shoulder Trading strategy neck line breakout on line chart in Hindi
Head and Shoulder neck line breakout on line chart

चार्ट पर कुछ इस तरह से और अलग – अलग Head and Shoulder Pattern दिखाई देंगे।

Line Chart Trading Strategy Book In Hindi.

अगर आप लाइन चार्ट ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बरमे ओर जानना चाहते हो तो आप यह किताब पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

Line Chart पर सिर्फ पैटर्न देखकर आप बोहोत अच्छी तरह से ट्रेडिंग कर सकते हैं और ढेर सारा पैसा (Money) भी कमा सकते हैं।

ऊपर दिये गये सिर्फ दो पैटर्न हैं, इसके आलावा भी और बोहोत सारे चार्ट पैटर्न्स हैं जिसकी मदत से आप लाइन चार्ट पर ट्रेडिंग कर सकते है।

अगर आप को यह स्ट्रेटेजी पसंद आयी हो तो इस हिंदी लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अन्य पढ़े :-

१. Renko Trading Strategy हिंदी में – मूविंग एवरेज और RSI के साथ।

२. टेक्निकल एनालिसिस क्या होता हैं ?

३. Japanese Candlestick क्या हैं ? – 400 साल पुराणी तकनीक।

४. पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

FAQ

लाइन चार्ट ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कोनसी हैं ?

इस स्ट्रेटेजी में हम डबल बॉटम पैटर्न का इस्तेमाल करेंगे।

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लाइन चार्ट सही हैं ?

लाइन चार्ट समझने में काफी आसान हैं इस वजह से हम इस चार्ट के ऊपर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।


दोस्तों के साथ share करें।