Candlestick – 400 साल पुराणी ट्रेडिंग की तकनीक।

दोस्तों के साथ share करें।

४०० साल पहले जापान के चावल के किसानों ने Candlestick की खोज की थी चावल के कीमत में होने वाले उतार और चढाव जानने के लिए। 

और इस Candlestick को Steve Nison अमेरिका के लेखक इन्होने काफी प्रसिद्ध किया अपनी किताबो के जरिये। 

इस 400 साल पुराणी तकनीक का इस्तेमाल दुनियाके हर मार्किट में किया जाता हैं। 

Japanese Candlestick Technical Analysis में एक तकनीक हैं जिससे हमें किसी शेयर की Open, Close, High और  Low Price का पता चलता हैं
Japanese Candlestick क्या हैं ?
Japanese Candlestick क्या हैं ?

शेयर बाजार में कई प्रकार के चार्ट होते हैं जैसे की Line Chart, Renko Chart, Heikin Ashi Chart, Kegi Chart इत्यादि।  

इनमेसे सबसे ज्यादा प्रसिद्द इस्तमाल किया जाने वाला चार्ट हैं Japanese Candlestick Chart. 

Share Market में चाहे बडेसे बड़ा Trader या Investor क्यों न हो, ज्यादा तौर पर Candlestick Chart का ही उपयोग करते हैं। 

शायद से Candlestick को शेयर मार्किट में मोमबत्ती पैटर्न या मोमबत्ती कहना ठीक नहीं होगा। 

इस आर्टिकल मे हम पढ़ेंगे – Japanese Candlestick क्या हैं ? हिंदी मे, Japanese Candlestick की जानकारी, Candlestick सीखना क्यों जरुरी हैं ?, कैंडलस्टिक कितने प्रकार के होते हैं ?, Candlestick के भाग, Candlestick को कैसे समझे ?,Candlestick से हमें क्या पता चलता हैं ?

Japanese Candlestick क्या हैं ?

1. Candlestick सीखना क्यों जरुरी हैं ?

स्टॉक ट्रेडिंग को सिखने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस सिखने की जरुरत होती हैं और टेक्निकल एनालिसिस अच्छेसे सिखने के लिए हमें Candlestick को अच्छेसे सीखना बोहोत जरुरी हैं। 

क्योकि Candlestick टेक्निकल एनालिसिस की जड़े होती हैं। 

2. कैंडलस्टिक कितने प्रकार के होते हैं ?

कैंडलस्टिक के २ प्रकार होते हैं। 

  • Bullish / Positive – हरा रंग 
  • Bearish / Negative – लाल रंग 
कैंडलस्टिक कितने प्रकार के होते हैं ?
1. Bullish - Positive Candlestick
2. Bearish - Negative Candlestick
कैंडलस्टिक कितने प्रकार के होते हैं ?
Bullish – Positive Candlestick & Bearish – Negative Candlestick

एक Bullish कैंडल जो की हरी रंग की होती हैं। 

और दूसरी Bearish कैंडल जो की लाल रंग की होती हैं। 

जब प्राइस बढ़ कर रुक जाती हैं तो वह हरे रंग की कैंडल यानि के Bullish Candle बनाती हैं। 

जब प्राइस घट कर रुक जाती हैं तो वह लाल रंग की कैंडल यानि के Bearish Candle बनाती हैं। 

3. Candlestick के भाग 

कैंडल स्टिक के ३ भाग होते है। 

  • Upper Shadow 
  • Body 
  • Lower Shadow 
Candlestick के भाग 
1.Upper Shadow
2.Body
3.Lower Shadow
Candlestick के भाग 
Candlestick -Upper Shadow, Body ,Lower Shadow
  • Upper Shadow Candlestick के Highest प्राइस को बताती हैं। 
  • Body High और Low Price बताती हैं। 
  • Lower Shadow Candlestick के Closing प्राइस को बताती हैं। 

4. Candlestick को कैसे समझे ?

Candlestick In Hindi

कैंडलस्टिक में कुल ४ चीजे रहती हैं। 

Open, Close, High और Low . 

Candlestick को कैसे समझे ?
1.High
2.Low
3.Open
4.Close
Candlestick को कैसे समझे ?
Candlestick – High, Low, Open, Close
  • Open यानि के कैंडलस्टिक जहा से शुरू हुआ। 
  • Close यानि के कैंडलस्टिक जहा पे ख़तम हुआ। 
  • High याने के कैंडलस्टिक कितने ऊपर तक गया। 
  • Low याने के कैंडलस्टिक कितने निचे तक गया। 

एक उदहारण के तौर पर अगर एक कैंडलस्टिक एक प्राइस पे खुलता या शुरू होता हैं तो उसे हम ओपनिंग प्राइस कहते हैं 

उसे दिन प्राइस जितना निचे गया हैं तो उसे हम  Lowest Price कहते हैं। 

और प्राइस उस दिन जितना ऊपर गया हैं तो उसे हम Highest Price कहेंगे।

और कैंडल जहापे ख़तम हुआ हैं तो उसे हम Closing Price कहेंगे। 

5. Japanese Candlestick से हमें क्या पता चलता हैं ?

जब शेयर बाजार खुलता हैं और जिस प्राइस पे कैंडलस्टिक खुलती हैं तब हमें उसका Opening  Price पता चलता हैं। 

जब शेयर बाजार ऊपर या निचे जाता हैं तब हमें Candlestick का Highest Price और Lowest Price पता चलता हैं। 

और जब शेयर बाजार बंद हो जाता हैं तब हमें Candlestick का Closing Price  पता चलता हैं। 

और सारे पिछले Japanese Candlestick से मिलकर एक Candlestick Chart Pattern बनता हैं। 

हर एक कैंडलस्टिक स्टॉक में होने वाले उतार चढाव को दिखता हैं  एक समय के जरिये। 

जैसे की 1 Min,1 Hour,1 Day,1 Week या 1 Month. 

Candlestick Book in Hindi

अगर आप शेयर बाजार या ट्रेडिंग में कैंडलस्टिक के बारेमे अधिक जानकारी पढ़ना चाहते हे, तो आप इस किताब को हिंदी में पढ़ सकते हैं।

6. निष्कर्ष 

अगर आप नए ट्रेडर या इन्वेस्टर हो तो Candlestick से अपने शेयर मार्किट सिखने की शुरवात करना बहुत ही अच्छा पर्याय हैं, क्योकि Candlestick Technical Analysis की जढ़ हैं।

Candlestick सबसे आसान और जल्दी समझने वाली चार्ट पद्धति हैं। 

अगर आप को यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

  • (आप Candlestick की प्रैक्टिस Tradingview.com पर कर सकते हैं ।)

अन्य पढ़े :-

7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q.1. Japanese Candlestick क्या हैं ?

Ans: Japanese Candlestick Technical Analysis में एक तकनीक हैं जिससे हमें किसी शेयर की Open, Close, High और Low Price का पता चलता हैं .

Q.2. Candlestick सीखना क्यों जरुरी हैं ?

Ans: स्टॉक ट्रेडिंग को सिखने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस सिखने की जरुरत होती हैं और टेक्निकल एनालिसिस अच्छेसे सिखने के लिए हमें Candlestick को अच्छेसे सीखना बोहोत जरुरी हैं। 

Q.3. Candlestick के कितने भाग होते हैं ?

Ans: कैंडल स्टिक के ३ भाग होते है। 
1. Upper Shadow 
2. Body 
3. Lower Shadow 


दोस्तों के साथ share करें।