इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इनमेसे कम जोख़िम भरा कोनसा हैं ?

दोस्तों के साथ share करें।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इन २ भागों में ऑप्शन ट्रेडिंग की जाती हैं।

अक्सर ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरवात करना चाहते हैं, वह दुविधा में होते हैं की इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इनमेसे किस्मे ट्रेडिंग करें।

तो आज यह हिंदी लेख पढ़कर आप को अपने प्रश्न का उत्तर जरूर मिलेगा।

इंडेक्स ऑप्शन स्टॉक ऑप्शन के मुकाबले कम जोखिम भरा और आसान हैं ट्रेडिंग करने के लिए, क्योंकि इंडेक्स ऑप्शन में Liquidity ज्यादा होती हैं और Volatility कम होती हैं स्टॉक ऑप्शन के मुकाबले। इस वजह से आप को चार्ट या ऑप्शन चैन देखनेमें ज्यादा दुविधा नहीं होती और आप एंट्री, एग्जिट, टारगेट और स्टॉप लोस्स आसानी से लगा पाते हैं।

जरुरी नहीं हैं की आप हमेशा इंडेक्स ऑप्शन में ही ट्रैड करे कभी-कभी स्टॉक ऑप्शन में भी ट्रेड करना काफी लाभ दायक हैं। चलिए जानते हैं कैसे ? ताकि आप की ट्रेडिंग आसान हो।

1.इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में अंतर।

अब हम पढ़ेंगे की इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में अंतर क्या हैं ?, ताकि आप अपने ट्रेडिंग के नुसार किस भाग में ट्रेडिंग करना चाहते हैं यह चुन पाए।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में अंतर।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में सबसे बड़ा अंतर यह हैं की, इंडेक्स ऑप्शन में किसी सूचकांक (index) में ट्रेडिंग की जाती हैं और स्टॉक ऑप्शन में किसी शेयर में ट्रेडिंग की जाती हैं।

1.स्टॉक ऑप्शन क्या हैं ?

स्टॉक ऑप्शन याने के आप उन कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग कर रहे हैं, जो की शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टेड) हैं ऑप्शन के भाग (सेगमेंट) में । इसमें आप उस शेयर के ऑप्शन में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो की ऑप्शन सेगमेंट में सूचीबद्ध हैं ।

जैसे की शेयर मार्किट में Reliance, HDFC, Bajaj इत्यादि कंपनी के शेयर हैं जो की ऑप्शन के भाग में सूचीबद्ध हैं उन्ह में आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हैं।

Reliance स्टॉक ऑप्शन

2.इंडेक्स ऑप्शन क्या हैं ?

इंडेक्स ऑप्शन याने के आप एक सूचकांक (इंडेक्स ) में ट्रेडिंग कर रहे हो, जिसमे एक ही क्षेत्र की कंपनिया शामिल हैं और वह सूचकांक ऑप्शन के भाग में सूचीबद्ध हैं।

जैसे की निफ़्टी 50 जिसमे भारत की ५० बड़ी कम्पनिया शामिल हैं और Bank Nifty जिसमे भारत की बैंक क्षेत्र की कम्पनिया शामिल हैं।

इंडेक्स ऑप्शन

2.इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इनमें से किस्मे ट्रेडिंग करे ?

इन दोनों में ट्रेडिंग करने से पहले आप को कुछ चिजे हैं वह जाननी जरुरी हैं।

1.Liquidity

Liquidity याने के उस शेयर में कितने ट्रेडर या इन्वेस्टर हैं वह शेयर खरीदने और बेचने के लिए।

किसी शेयर या इंडेक्स में liquidity कम हो तो आप अपने मनचाहे भाव पे खरीद या बिक्री नहीं कर सकते क्योकि उस भाव पे कोई भी व्यक्ति शेयर खरीने या बेचने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

स्टॉक में मुकाबले इंडेक्स में liquidity ज्यादा होती हैं।

2.Volatility

Volatility याने उस शेयर या इंडेक्स में भाव कितनी तेजी से ऊपर – निचे होता हैं।

अगर volatility ज्यादा हो तो आप को सही समय पर एंट्री, एग्जिट,टारगेट और स्टॉप लोस्स लगाने में काफी परेशानी आती हैं। क्योगी भाव में बड़ी तेजी से ऊपर-निचे जाने के कारण आप ऑप्शन चैन और टेक्निकल चार्ट देखने में परेशानी आती हैं।

स्टॉक के मुकाबले इंडेक्स में Volatility कम होती हैं।

इंडेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग करने के ऊपर दिए गए कारणों के अलावा और बोहोत से कारन हैं, लेकिन यह २ कारन महत्वपूर्ण हैं।

3.निष्कर्ष

यह हिंदी लेख उन लोगों के लिए हैं जो शेयर बाजार में नए हैं और पहली बार ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरवात कर रहे हैं।

जरुरी नहीं हैं की आप सिर्फ ऑप्शन ट्रेडिंग इंडेक्स में ही करे स्टॉक में ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ अलग फायदे भी हैं। स्टॉक ऑप्शन ट्रेडिंग तभी ही शुरू करे जब आप को अनुभव हो चूका हो।

आशा हैं आप को इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में अंतर, उनके फायदे और उनमे कोनसी ट्रेडिंग चुननी चाहियह जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अगर आप को यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।

4.FAQ

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इनमेसे कम जोख़िम भरा कोनसा हैं ?

इंडेक्स ऑप्शन स्टॉक ऑप्शन के मुकाबले कम जोखिम भरा और आसान हैं ट्रेडिंग करने के लिए, क्योंकि इंडेक्स ऑप्शन में Liquidity ज्यादा होती हैं और Volatility कम होती हैं स्टॉक ऑप्शन के मुकाबले। इस वजह से आप को चार्ट या ऑप्शन चैन देखनेमें ज्यादा दुविधा नहीं होती और आप एंट्री, एग्जिट, टारगेट और स्टॉप लोस्स आसानी से लगा पाते हैं।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में अंतर।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन में सबसे बड़ा अंतर यह हैं की, इंडेक्स ऑप्शन में किसी सूचकांक (index) में ट्रेडिंग की जाती हैं और स्टॉक ऑप्शन में किसी शेयर में ट्रेडिंग की जाती हैं।

स्टॉक ऑप्शन क्या होते हैं ?

स्टॉक ऑप्शन याने के आप उन कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग कर रहे हैं, जो की शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टेड) हैं ऑप्शन के भाग (सेगमेंट) में । इसमें आप उस शेयर के ऑप्शन में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो की ऑप्शन सेगमेंट में सूचीबद्ध हैं ।

इंडेक्स ऑप्शन क्या होते हैं ?

इंडेक्स ऑप्शन याने के आप एक सूचकांक (इंडेक्स ) में ट्रेडिंग कर रहे हो, जिसमे एक ही क्षेत्र की कंपनिया शामिल हैं और वह सूचकांक ऑप्शन के भाग में सूचीबद्ध हैं।

5.अन्य पढ़े :-

1.Index Trading Vs Stock Trading in Hindi

2. शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi

3. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग से करे शुभ निवेश माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से।

4.शेयर बाजार – Chart पर सही time frame चुनके करें आसान trading


दोस्तों के साथ share करें।