Breakout and Breakdown – Trading से जाने सही एंट्री और एग्जिट।

दोस्तों के साथ share करें।

बोहोत सारे ट्रेडर्स ब्रेक आउट और ब्रेक डाउन के बारेमे सहीसे नहीं जानते और जिन ट्रेडर्स को जानकारी हैं, वह अक्सर false याने नकली ब्रेक आउट में फस जाते हैं और पैसे गवा बैठते हैं।

इसी लिए आज हम What is breakout in Stock market in hindi के लेख में ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन के बारेमे पढ़ेंगे।

शेयर मार्केट में ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन क्या होता है?

Breakout या Breakdown का मतलम होता हैं की, जब प्राइस किसी सपोर्ट और रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर या निचे चला जाये तब हम उसे ब्रेक आउट या ब्रेक डाउन कहते हैं।

शेयर में ब्रेकआउट क्या है?

  • ब्रेकआउट याने के प्राइस रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर चला जाता हैं।
  • और ब्रेक डाउन याने के प्राइस सपोर्ट को तोड़कर निचे चला जाता हैं।
What is breakout and breakdown in Hindi

झूठा ब्रेकआउट क्या है? | What is False Breakout ?

कितने नए नवेले ट्रेडर्स के साथ ऐसा होता है कि चार्ट पर एक ब्रेकआउट बड़ा खूबसूरतसा आता है। 

ब्रेकआउट देख लेने के बाद अपने आप पर काबू नहीं रहता, छटपटाने लगते हैं शेयर को खरीदने के लिए। 

जैसे ही शेयर को खरीदते हैं, प्राइस हल्का सा ऊपर जाता है और फिर तेजी से नीचे आता है। 

और इस फॉल्स ब्रेकआउट के जाल में यह ट्रेडर अपने आप को फंसा हुआ पाते हैं। 

हर चमकती चीज सोना नहीं होती, उसी तरह हर ब्रेकआउट ट्रेड करने लायक नहीं होता। 

तो कोई भी शेयर में ब्रेकआउट कैसे तय किया जाता है ?

कई सारे ब्रेकआउट केवल छलावे होते हैं, जो आप को अपनी और आकर्षित करते हैं, आप शेयर खरीदते हैं और उसमें फंस जाते हैं। 

Breakout and breakdown explain in hindi
Breakout and Breakdown explain in Hindi

तो कैसे चुनाव किया जाए कैसे फर्क किया जाए असली ब्रेकआउट और नकली ब्रेकआउट के बीच में। 

यह आज में इस हिंदी लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हूं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।  

इसके साथ ही हम जानेंगे की Intraday, Swing और Positional Trading करते वक्त False Breakout and Breakdown को कैसे पहचाने।

झूठे ब्रेकआउट कैसे पकड़ते हैं?

हम सब जानते हैं के बहुत सारे ब्रेकआउटस पूरी तरह नाकाम हो जाते हैं ,एक बड़ा प्रतिशत ब्रेकआउटस का विफल हो जाता है। 

अगर आप सैकड़ों ब्रेकआउट को स्टडी करें और देखें कि जो सफल ब्रेकआउटस है उनके लक्षण क्या होते हैं और जहां ब्रेकआउटस फेल हो गए वहां पर किस तरह की परिस्थितियां चार्ट पर बनी हुई थी। 

अगर आप यह करके देखें तो आप पाएंगे कि सफल ब्रेकआउट के कुछ बड़े ही साफ लक्षण होते हैं और यही तजुर्बे से, अनुभव से पता लगता है। 

2 मूल चीजें हैं, जिनको आपको ब्रेकआउट देखते समय ब्रेकआउटस परखते समय ध्यान में रखना है। 

Volume 

Volume increases while breakout occurs.
Volume increase while breakout.

सबसे पहली चीज है, कि जो ब्रेकआउट सफल होते हैं, उसमें ब्रेकआउट से पहले बड़ा वॉल्यूम का जमावड़ा देखने को मिलता है, याने कि वॉल्यूम बिल्ड अप ब्रेकआउट से पहले चार्ट पर दिखता है। 

अनेकों लोगों की अवधारणा यह है कि ‘ब्रेकआउट के समय अगर बड़ा वॉल्यूम हो तो फिर वह ब्रेकआउट बिल्कुल जायज और कारगर होगा’, यह सरासर गलत है। 

ब्रेक आउट होने से पहले बड़े वॉल्यूम होने चाहिए और इस बात को आप को बड़े ध्यान से देखना होगा क्योंकि, पहले की तुलना में ब्रेकआउट से पहले वॉल्यूम बढ़ना चाहिए यह पहली चीज जिस पर आपको ध्यान देना है। 

वॉल्यूम बिल्ड अप के होने से आपको पता लगता है कि ब्रेकआउट से पहले बड़ी बाइंग हुई है, याने के खरीदार शेयर को लेकर काफी आश्वस्त हैं। 

Chart 

How to identify false breakout on chart
How to identify false breakout on chart

दूसरी चीज पर आपको ध्यान देना है, वह है ब्रेकआउट से पहले चार्ट की बनावट। 

अगर ब्रेकआउट से पहले हायर बॉटम्स बनते हुए चार्ट पर नजर आए, या ने की एक ऐसा तिरछा स्ट्रक्चर चार्ट पर बनता हुआ दिखा, ब्रेकआउट से पहले तो यह ब्रेकआउट अक्सर देखा गया है ज्यादा कारगर होते हैं। 

और जहां बड़ा स्ट्रक्चर होता है, वह ब्रेकआउटस अक्सर फेल हो जाते हैं। 

समझ गए आप के किन दो चीजों का आपको ख्याल रखना है, सबसे पहले देखना है कि क्या ब्रेकआउट से पहले वॉल्यूम में इजाफा देखने को मिला है। 

और दूसरी चीज जिसका आपको ध्यान रखना है वह है कि ब्रेकआउट से पहले चार्ट की संरचना उसका स्ट्रक्चर क्या है। 

Breakout Trading Strategy in Hindi

क्या किसी ब्रेकआउट के आने से पहले यह बताया जा सकता है कि इस ब्रेकआउट के बाद प्राइस बड़ी तेजी से भागेगा ?

क्या किसी ब्रेकआउट के आने से पहले यह बताया जा सकता है कि ब्रेकआउट फेल होगा या सफल होगा ?

जी हां यह दोनों चीजें पहले ही बताई जा सकती हैं और इनको बताने के लिए आपको जानना जरूरी है, यह  ब्रेकआउट स्ट्रेटजी। 

इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि ब्रेकआउट ट्रेड करने का सबसे दमदार तरीका कौन सा है। 

अगर आपको ब्रेकआउट ट्रेड कर के जबरदस्त पैसा कमाना है, हर महीने कमाना है, तो जैसा मैं आप को कह रहा हूं बिल्कुल वैसा कीजिए।

यह स्ट्रेटेजी इतनी सटीक और इतनी सिंपल हैं कि कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, बस आपको चार मूविंग एवरेजेस की रेखाओं का इस्तेमाल करना हैं। 

जिनके जरिए ब्रेकआउट के आने से पहले ही ब्रेकआउट के आने का पता आपको लग जाएगा। 

यह चार लाइन आप को सिर्फ Simple Moving Average की इस्तेमाल करनी हैं। नाही कोई वेटेड और एक्सपोनेंशियल सिर्फ सिंपल एवरेज का इस्तेमाल करना है। 

  • 30 SMA 
  • 40 SMA 
  • 50 SMA 
  • 60 SMA 
Breakout trading strategy in hindi
Breakout trading strategy in Hindi

यह लाइने आप को चार्ट पर इस्तेमाल करनी हैं। 

जब मार्किट ट्रेंड में हो तो आप को यह लाइन लाइने काफी सुलझी हुई दिखाई देगी। 

लेकिन जब ब्रेक आउट का समय आता हैं तब यह लाइने काफी उलझी हुई आप को दिखाई पड़ेगी और इस समय आप को ब्रेक आउट का अवसर पहचानना हैं। 

जब Breakout आने वाला होता है, ठीक उससे पहले यह रेखाएं करीब आकर के आपस में उलझ जाती है और वही मौका आपको पहचान हैं। 

छोटी-छोटी बातें हैं जो याद रखनी है।

 सबसे पहले मूविंग एवरेज सारे Trading Software में हर वेबसाइट पर उपलब्ध होता है सबसे सिंपल इंडिकेटर हैं।

 जो आपको याद रखनी है कि स्टॉपलॉस इतना अनिवार्य है विकल्प नहीं है स्टॉपलॉस कायदे का जरूर रखेगा अन्यथा नुकसान के भागी हो जाएंगे आप। 

साथ ही एक्यूरेट ब्रेकआउट की रेखा बनाना आना चाहिए तो ब्रेक आउट की लाइन पहले से सही डाल कर के रखे जिससे कि ब्रेकआउट आने पर और ब्रेक आउट लेवल के ऊपर बंदी आने पर आप खरीद पाए। 

चौथी चीज जो आपको याद रखनी है वह है कि पहले से पूर्व निर्धारित एक टारगेट रखें और टारगेट आ जाने पर निकल जाए। नेक्स्ट रेजिस्टेंस या सपोर्ट लेवल का भी आप टारगेट रख सकते हैं। 

इस तरह खोजे जाते हैं बड़े जबरदस्त ब्रेकआउट जिनके आने के बाद प्राइस सीधा रॉकेट हो जाता है। 

Breakout Trading Books

अगर आप शेयर बाजार में ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन ट्रेडिंग के बारेमें और जानना चाहते हो तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

यह थी जानकारी शेयर बाजार में ब्रेक आउट और ब्रेक डाउन की इसमें हमने जाना false breakout कैसे पहचानते हैं, उसके साथ ही breakout trading strategy के बारेमे जाना।

इसे जानने के बाद आप किसी भी शेयर में सटीक एंट्री ले सकते हैं और आप उस शेयर से काफी अच्छा पैसा (Money) कमा सकते हैं।

अगर आप को What is breakout in Stock market in hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

इंट्राडे ट्रेडिंग में झूठे ब्रेकआउट को कैसे रोका जा सकता है?

सबसे पहले देखना है कि क्या ब्रेकआउट से पहले वॉल्यूम में इजाफा देखने को मिला है। 
और दूसरी चीज जिसका आपको ध्यान रखना है वह है कि ब्रेकआउट से पहले चार्ट की संरचना उसका स्ट्रक्चर क्या है। 

शेयर मार्केट में ब्रेकआउट क्या होता है?

ब्रेकआउट याने के प्राइस रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर चला जाता हैं।

ब्रेकआउट स्ट्रैटेजी के लिए कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है?

ब्रेक आउट स्ट्रेटेजी के लिए Simple Moving Average इस इंडिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस में आप को 30,40,50 और 60 SMA का इस्तेमाल करना हैं।

ट्रेडिंग में ब्रेकआउट कितने प्रकार के होते हैं?

ट्रेडिंग में ब्रेक आउट २ प्रकार के होते हैं।
पहला ब्रेकआउट याने के प्राइस ने रेसिसन्स को ऊपरी और से क्रॉस किया।
दूसरा होता हैं ब्रेक डाउन याने के प्राइस ने सपोर्ट लाइन को निचे जाते हुए क्रॉस किया।

अन्य पढ़े :-

Candlestick – 400 साल पुराणी ट्रेडिंग की तकनीक।

Swing Trading – इससे हर महीने 15% कमाए।

12 नियम जिससे आप शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस सिखके कैसे कैसे करे अपने ट्रेडिंग की शुरवात ?


दोस्तों के साथ share करें।