Swing Trading – इससे हर महीने 15% कमाए।

दोस्तों के साथ share करें।

स्विंग ट्रेडिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग जितना जोखिम नहीं होता और पोज़िशनल ट्रेडिंग जितना इंतजार नहीं करना पड़ता।

इस ट्रेडिंग से आप हर महीने 10 से 15 प्रतिशत प्रॉफिट कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं What Is Swing Trading in Hindi.

What Is Swing Trading In Hindi ?

Swing trading का meaning होता हैं झूला।

स्विंग ट्रेडिंग का मतलब होता हैं की,

अगर किसी शेयर को खरीद के उसे १ दिन से १ महीने तक हम ट्रेड करते हैं तो उसे हम swing trading कहते हैं। 

जो व्यक्ति शेयर मार्केट में नया हैं वह swing trading से अपनी trading की शुरवात कर सकता हैं।

What is swing trading and how to do it in hindi

स्विंग Trading के फायदे

स्विंग ट्रेडिंग कम अवधि में ज्यादा मुनाफा करने के लिए जानी जाती हैं।

इसमें आप किसी स्टॉक को १ दिन से १ महीने तक रख सकते हैं और ५% से १५% के प्रॉफिट की अपेक्षा कर सकते हैं।

इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग जितना रिस्क नहीं होता और पोज़िशनल ट्रेडिंग जितना इंतज़ार नहीं करना पड़ता।

स्विंग ट्रेडिंग से आप अपने लिए हर महीने की इनकम या पॉकेट मनी कमा सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग में आप को १२ महीने ट्रेड करने का अवसर होता है।

स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे ?

Best time frame for swing trading

स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आप ३० मिनट से लेके ४ घंटे का चार्ट देख सकते हैं।

आपको हमेशा ध्यान रखना हैं की आप का risk reward ratio हमेशा १ :१ ,१:२ और १:३ ही रखे।

स्विंग ट्रेडिंग क्या हैं ? | What is Swing Trading in Hindi
What is swing trading in Hindi

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

५ % से १५ % आने के बाद आप अपना प्रॉफिट बुक कर ले।

जब शेयर मार्किट अपट्रेंड में है तब आप ख़रीदे और जब डाउन ट्रेंड में हैं तब शॉर्ट सेल (futures या options ) करे।

स्विंग ट्रेडिंग शेयर कैसे चुने ?

How to select swing trading stock in Hindi
| स्विंग ट्रेडिंग शेयर कैसे चुने ?

स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर चुनते समय हमेशा ध्यान में रहे की उस शेयर में ये ३ चीजे हो.

  • Volatility

याने के शेयर में एक अच्छी चाल हो ऊपर की तरफ या फिर निचे, जिसकी मदत से हम उस शेयर में ट्रेड कर सके।

  • Liquidity

याने के शेयर में buyers और sellers की संख्या ज्यादा हो, ताकि शेयर खरीदने में और बेचने में आसानी हो।

  • Fundamental

याने के जिस शेयर में आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हो उस कंपनी के fundamentals अच्छे हो।

आप हमेशा प्रयास कीजिये की आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए Nifty 50 के शेयर ही चुने।

Nifty 50 में अच्छी volatility, Liquidity और अच्छे fundamental वाले शेयर्स होते हैं। जिससे आप के प्रॉफिट कमाने की संभावना बढ़ जाएगी। 

तो इस प्रकार आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर कैसे चुने ? यह आप जान पाए होंगे।

3 Swing Trading Strategy In Hindi

यहाँ पर ३ स्ट्रेटेजी हैं जो की आप स्विंग ट्रडिंग करते समय इनका उपयोग कर सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी मूविंग एवरेज से।

इस strategy में आप छाए तो Exponential Moving Average – EMA का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Simple Moving Average – SMA का।

Moving Average प्राइस जो मूव करता हैं उसका एवरेज होता हैं जैसे की ९,२१,५०,१००,२०० दिनों का।

Moving Average एक ट्रेंड फॉलोविंग इंडिकेटर हैं। जिससे हमें पता चलता हैं की मार्किट या शेयर की चाल क्या हैं।

अगर शेयर बाजार Uptrend या Downtrend में हो तो ही आप इस Moving Average स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटर्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Swing Trading Strategy - Moving Average - EMA, SMA In Hindi
Moving Average Strategy – EMA, SMA
  • मूविंग एवरेज से स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आप एक बार ऊपर दिए गए चित्र को ध्यान से देखे।
  • ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं की जो लाल रेखा हैं वो 50 Day moving average हैं और जो नीली रेखा हैं 21 day Moving Average हैं।
  • जब 21 day Moving Average लाल रेखा के ऊपर जाती हैं तब हम शेयर को buy करते हैं और नीली रेखा 50 Day moving average के निचे जाती हैं तो हम शेयर Sell करते हैं।
  • आप जो चाहे उस दिन की मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार से हम मूविंग एवरेज (EMA और SMA) का इस्तेमाल कर के आप शेयर मार्किट में स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी सपोर्ट और रेसिस्टेंस।

Support का मतलब होता हैं की निचे की तरफ सहारा मिलना और resistance का मतलम होता हैं की ऊपर की तरफ बाधा या रुकावट।

Support से हमें पता चलता हैं की कोई शेयर कहा तक निचे आ सकता हैं और resistance से हमें पता चलता हैं की कोई शेयर कहा तक ऊपर जा सकता हैं।

जब कोई शेयर एक ही दायरे में हो तब इस strategy का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

इस image में आप देख सकते हैं की जो लाल रेखा हैं वो हैं सपोर्ट और जो हरी रेखा हैं वो हैं रेजिस्टेंस।

इस image में शेयर सपोर्ट और रेजिस्टेंस के दायरे में हैं। जब शेयर सपोर्ट को छूता हैं तब वह ऊपर जाता हैं। और जब कोई शेयर ऊपर रेजिस्टेंस को छूता हैं तब निचे आता हैं।

जब शेयर सपोर्ट को छूता हैं तब आपको buy करना हैं और जब शेयर resistance को छूता हैं तब आपको sell करना हैं।

Swing Trading Strategy - Support & Ressistence in Hind
Support & Resistance Strategy

इस प्रकार से हम Support & Resistance Strategy का इस्तेमाल कर के आप शेयर बाजार में स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी Rising channel

  • Rising channel का मतलम होता हैं की कोई शेयर एक channel में ऊपर की तरफ जा रहा है।
  • Rising channel से ट्रेडिंग करने के लिए आप ऐसा शेयर चुनिए जो की Uptrend में हो।
Swing Trading Strategy - Rising channel In Hindi
Rising channel Strategy
  • इस image में आप देख सकते हैं की जो लाल रेखा हैं वो हैं सपोर्ट और जो हरी रेखा हैं वो हैं रेजिस्टेंस और जो शेयर हैं वो एक चैनल में ऊपर की तरफ जा रहा हैं।
  • हमें इस strategy का इस्तेमाल करने के लिए २ trendline खिंचनी होगी ऊपर की तरफ और एक चैनल बनाना हैं।
  • जब शेयर हरी रेखा को छूता हैं तब आप Buy करे और जब शेयर लाल रेखा को छूता हैं तब आप Sell करे।
  • इस प्रकार से हम Moving Average, Support & Resistance, Rising Channel इन ३ strategy का इस्तेमाल कर के आप शेयर बाजार में स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर दी गई ३ स्विंग ट्रेडिंग strategy इया स्विंग ट्रेडिंग टिप्स से आप ट्रेड कर सकते हैं।

Swing Trading Book In Hindi.

अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के बारेमें और जानना चाहते हैं, तो आप इस किताब को हिंदी में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा हैं की आप को स्विंग ट्रेडिंग क्या हैं ? उसके फायदे, स्विंग ट्रेडिंग के कुछ स्ट्रेटेजी इत्यादि जान पाए होंगे।

Swing Trading की practice करने के लिए आप Tradingview.com पर जा सकते हैं।

अगर आप को What is Swing Trading in Hindi लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और कमेंट करके हमें अपना Feedback दे।

Swing Trading Strategies PDF

आप ऊपर दिए गए Swing Trading Strategies का PDF हिंदी में download कर सकते हैं।

FAQ

स्विंग ट्रेडिंग क्या हैं ?

अगर किसी शेयर को खरीद के उसे १ दिन से १ महीने तक हम ट्रेड करते हैं तो उसे हम swing trading कहते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग के लिए कोनसा time frame चुने ?

स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आप ३० मिनट से लेके ४ घंटे time frame देख सकते हैं।

Swing trading में कितने return की अपेक्षा करे ?

५ % से १५ % आने के बाद आप अपना प्रॉफिट बुक कर ले।

स्विंग ट्रेडिंग शेयर कैसे चुने ?

स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर के Volatility, Liquidity, Fundamental अच्छे होने चाहिए।

स्विंग ट्रेडिंग बेस्ट क्यों है?

स्विंग ट्रेडिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग जितना जोखिम नहीं होता और पोज़िशनल ट्रेडिंग जितना इंतजार नहीं करना पड़ता।
इस ट्रेडिंग से आप हर महीने 10 से 15 प्रतिशत प्रॉफिट कमा सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

१. शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi

२. Leading और Lagging Indicators में अंतर और उपयोग हिंदी में।

३. Bollinger Bands Indicator क्या हैं ?- 1980 में विकसित एक इंडिकेटर।

४. इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?


दोस्तों के साथ share करें।

Leave a Comment