Technical Analysis – शेयर मार्किट में ट्रेडिंग सीखनेका पहला कदम।

दोस्तों के साथ share करें।

शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट आप कई तरीकेसे कर सकते हैं और इसके साथ आप शेयर बाजार में पैसा याने के Money भी कई प्रकारो से बना सकते हैं।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जो की सीधे सरल और उचित होते हैं।

उन तरीको से आप शेयर बाजार में बड़ी आसानी से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं।

उन तरीको में से पहला तरीका हैं, Technical Analysis.

आज यही तरीका में आप को बताने वाला हु इस हिंदी लेख के माध्यम से, तो इसे अंत तक पढ़िए।

Technical Analysis क्या होता हैं ?

टेक्निकल एनालिसिस का मतलब होता है की, आप पिछले प्राइस (भाव) और अभी के प्राइस को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी शेयर में होने वाली मूवमेंट का अनुमान लगाते हैं।
What is technical analysis and how it works.

शेयर बाजार में अगर आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट शुरवात करनी हैं, तो Technical Analysis सीखना बहुत जरुरी हैं।

बोहोत से Traders और Investors टेक्निकल एनालिसिस का इस्तेमाल करके शेयर बाजार में Trading और Investment करते हैं और ढेर सारा पैसा कमाते हैं।

इसमें एक चार्ट पैटर्न तैयार होता हैं, उस चार्ट पैटर्न और कुछ इंडिकेटर्स, वॉल्यूम की  मदत से किसी स्टॉक में होनेवाली मूवमेंट का अनुमान लगाते हैं और ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट कर पाते हैं।

Technical Analysis का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की, इससे आप सही स्टॉक का चुनाव कर के सही समय पर entry और exit कर पाते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग शेयर बाजार के साथ कमोडिटी मार्किट, करेंसी मार्किट, क्रिप्टो करेंसी मार्किट इत्यदि में भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिए होता हैं।

टेक्निकल एनालिसिस कैसे सीखे ?

टेक्निकल एनालिसिस में सीखने के लिए बोहोत सारी चीजें होती हैं, मगर आप को कुछ ही चीजे सीखने की जरुरत हैं, जो की शेयर बाजार में काम करती हैं।

Detail explanation of technical analysis
Detail explanation of technical analysis

टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए आपको नीचे दी गई ७ चीज़े सीखने की आवशक्यता हैं।

१. प्राइस एक्शन – इसका मतलम होता है की , किसी शेयर के प्राइस में  होने वाली मूवमेंट।

२. ट्रेंड लाइन – इसमें  एक रेखा की मदत से हमें पता चलता हैं की स्टॉक किस दिशा में हैं ।

३. सपोर्ट और रेसिस्टेंस – इससे हमें एक शेयर की रेंज (दायरा) का पता चलता हैं।

४. कैंडल स्टिक – इसमें हमें एक समय के दायरे में, जैसे की १ मिनट , १ घंटा ,१ हफ्ता इत्यादि।

उस शेयर की मूवमेंट क्या हुई ? इसका पता चलता हैं ,जैसे की वो शेयर १ मिनट में ऊपर गया याफिर निचे।

५. चार्ट पैटर्न – इसमें अनेक कैंडलस्टिक, लाइन चार्ट इत्यादि से एक पैटर्न तैयार होता हैं , जिससे हम उस शेयर में होने वाले मूवमेंट का अनुमान लगते हैं।

६. वॉल्यूम – इससे हमे पता चलता हैं की उस शेयर में कितनी खरीदारी या बिक्री हुई हैं।

७. इंडीकेटर्स – ये एक पुष्टि के तोर पर इस्तेमाल होता हैं ,जिससे हमें शेयर में फैसला लेनेमें मदत होती हैं।

इन सभी ७ चीजों का एकसाथ इस्तेमाल करना याने के Technical Analysis होता हैं।

इन सभी ७ चीजों का एकसाथ इस्तेमाल करके आप कसीभी स्टॉक में buying या selling कर सकते हैं।

What is Technical Analysis in Hindi
What is Technical Analysis in Hindi

इन ७ चीजों को सिखनेके बाद आप एक सफल टेक्निकल एनालिस्ट बन सकते हैं और शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर या इन्वेस्टर बन सकते हैं।

कुछ ट्रेडर्स सिर्फ कैंडलस्टिक से ट्रेडिंग करते हैं और कुछ ट्रेडर्स सिर्फ चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर्स को देखकर ट्रेडिंग करते हैं।

लेकिन आप को अपने आप से ढूंढ़ना होगा की आप केलिए मार्किट में कोनसा तरीका काम करता हैं और उस तरीकेसे आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

जरुरी नहीं हैं की जो तरीका दूसरो के लिए काम करता हैं वो आप केलिए भी काम करे। आप को वो तरीका खुदसे ढूंढ़ना होगा प्रैक्टिस करके।

ऊपर डिगै ७ चीजों के ऊपर आप बुक्स और ब्लॉग पढ़ सकते हैं और यूट्यूब विडिओ भी देख सकते हैं।

स्टॉक का तकनीकी विश्लेषण कैसे करें?

टेक्निकल एनालिसिस की practice कहा करें ?१. tradingview.com 
२. investing.com
टेक्निकल एनालिसिस की practice कहा करें ?

आपने ये तो जान लिया की टेक्निकल एनालिसिस क्या होता हैं ? और टेक्निकल एनालिसिस कैसे सीखे ?लेकिन आप के मन में ये सवाल आ रहा होगा की टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे ?

तो टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए आप को कुछ मोबाइल ऍप या सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी, जिसमे आप प्रैक्टिस कर पाए और अपने लिए एक सही तरीका ढूंढ पाए।

१. tradingview.com 

२. investing.com

इन वेबसाइट पर जाकर या इनकी ऍप  डाउनलोड करके आप टेक्निकल एनालिसिस की प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

इन वेबसाइट पर इंडीकेटर्स, वॉल्यूम, बार चार्ट, लाइन चार्ट, इत्यादि आप अपने चार्ट पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी कला को बढ़ा सकते हैं।

Technical Analysis Book In Hindi

अगर आप तकनीकी विश्लेषण के बारेमे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

३.निष्कर्ष

आपने इस ब्लॉग में टेक्निकल एनालिसिस के बारे में कुछ बेसिक जानकारी पढ़ी है, जोकी शेयर बाजार में सुरवात करने के लिए काफी हैं।

इसके प्रैक्टिस करते रहिये और भविष्य में आप इसका इस्तेमाल करके शेयर बाजार से काफी पैसे कमा सकते हैं।

इसमें दिए गई एक-एक टॉपिक के बारे में आप को पूर्ण जानकरी आने वाले ब्लोग्स में दी जाएगी।

अगर आप को शेयर मार्किट में टेक्निकल एनालिसिस क्या होता हैं ? यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

४.FAQ

Q.1. तकनीकी विश्लेषण से क्या तात्पर्य है?

Ans: टेक्निकल एनालिसिस का मतलब होता है की, आप पिछले प्राइस (भाव) और अभी के प्राइस को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी शेयर में होने वाली मूवमेंट का अनुमान लगाते हैं।

Q.2.स्टॉक का तकनीकी विश्लेषण कैसे करें?

Ans:
१. प्राइस एक्शन – इसका मतलम होता है की , किसी शेयर के प्राइस में  होने वाली मूवमेंट।
२. ट्रेंड लाइन – इसमें  एक रेखा की मदत से हमें पता चलता हैं की स्टॉक किस डायरेक्शन में हैं ।
३. सपोर्ट रेसिस्टेंस – इससे हमें एक शेयर की रेंज का पता चलता हैं।
४. कैंडल स्टिक – इसमें हमें एक वक्त के दायरे में उस शेयर की मूवमेंट का पता चलता हैं ,जैसेकी वो शेयर १ मिनट में ऊपर गया याफिर निचे। जैसे की १ मिनट , १ घंटा ,१ हफ्ता इत्यादि।
५. चार्ट पैटर्न – इसमें अनेक कैंडल स्टिक, लाइन चार्ट इत्यादि से एक पैटर्न तैयार होता हैं , जिससे हम उस शेयर में होने वाले मूवमेंट का अनुमान लगते हैं।
६. वॉल्यूम – इससे हमे पता चलता हैं की उस शेयर में कितनी खरीदारी या बिक्री हुई हैं।
७. इंडीकेटर्स – ये एक पुष्टि के तोर पर इस्तेमाल होता हैं ,जिससे हमें शेयर में फैसला लेनेमें मदत होती हैं।
यह ७ चीजें सिखने की जरुरत हैं।

Q.3. टेक्निकल एनालिसिस कहापर सीखे ?

Ans:
१. tradingview.com
२. investing.com
यह २ बोहोत ही प्रचलित website हैं जहा आप practice कर सकते है।

Q.4. तकनीकी विश्लेषण की विशेषता क्या है?

Ans: Technical Analysis का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की, इससे आप सही स्टॉक का चुनाव कर के सही समय पर entry और exit कर पाते हैं।

Q.5. तकनीकी विश्लेषण कितना सटीक है?

आप तकनीकी विश्लेषण में कितने माहिर हैं, इस पे निर्भर करता हैं की आप कितनी सटीक ट्रेडिंग कर सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

१. Indicators क्या होते हैं ?- Confirmation का साधन।

२. फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस में अंतर।

३. Leading और Lagging Indicators में अंतर और उपयोग हिंदी में।

४. शेयर बाजार में इस प्रकार चार्ट को देखें।


दोस्तों के साथ share करें।