Stochastic Technical Indicator क्या हैं ? हिंदी में।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे Stochastic (स्टोकेस्टिक) के बारे में In Hindi।

Stochastic टेक्निकल इंडीकेटर्स का ही एक रूप हैं।

टेक्निकल एनालिसिस में उपयोग में आने वाला यह बोहोत हे प्रसिद्ध इंडिकेटर हैं।

Stochastic Technical Indicator क्या हैं ?
In Hindi
Stochastic Technical Indicator क्या हैं ? In Hindi

यह इंडिकेटर George Lane ने १९५० में विकसीत किया था।

Stochastic हर तरह के बाजार में काम आने वाला बहुत हे महत्वपूर्ण इंडिकेटर हैं।

यह इंडिकेटर short term trading और long term trading के लिए एक समान काम करता हैं।

Stochastic Indicator की सबसे खास बात यह हैं की, ज हमें आसानी से यह पता चल जाता हैं की बाजार का overbought और oversold zone क्या हैं।

Stochastic Indicator क्या होता हैं ?

Stochastic एक momentum oscillator हैं ,

Momentum oscillator याने की किसी stock के प्राइस में होने वाले movement को दर्शाता हैं।

Stochastic Lines In Hindi
Stochastic Lines
  • Stochastic आप को चार्ट में ०-१०० के बिच दिखता हैं।
  • Stochastic Indicator में आप को २ प्रमुख लाइन दिखाई देती हैं।
  • इन दोनों लाइन के एक दूसरे को क्रॉस करने से हमें शेयर में buying और selling करने के संकेत मिलते हैं।
  • पहली होती हैं %K Line जिसे fast line भी कहते हैं जो की Green होतीं हैं।
  • दूसरी होती हैं %D Line जिसे slow line भी कहते हैं जो की Red होती हैं।
  • यह %D Line %K Line का मूविंग एवरेज होती हैं।

Stochastic Indicator Setting

Stochastic की default setting १४ होती हैं जो की अच्छी मानी जाती हैं।

Stochastic Indicator Setting
Stochastic Indicator Setting

Trader चाहे तो अपने अनुभव के हिसाब से इस सेटिंग में बदलाव कर सकता हैं।

Stochastic Indicator कैसे काम करता हैं ?

Stochastic Indicator कैसे काम करता हैं ? यह जानने से पहले हम Stochastic के Basic Structure को समझ लेते हैं।

Stochastic Basic Structure
Stochastic Indicator Zone.
Stochastic Indicator Zone.
  • Stochastic Indicator ०-१०० में घूमने वाला इंडिकेटर हैं जो की ० के निचे नहीं जा सकता हैं १०० के ऊपर नहीं जा सकता।
  • इसमें ३ महत्वपूर्ण लेवल्स होती हैं २०,५०,८० और इन तीनो का विशेष महत्व होता हैं।
  • ५०-१०० के लेवल को bullish कहा जाता हैं।
  • ०-५० के लेवल को Bearish लेवल कहा जाता हैं।
  • जब स्टॉक ८०-के ऊपर जाता हैं तो उसे over bought माना जाता हैं।
  • जब स्टॉक २० के निचे जाता हैं तो उसे over sold मन जाता हैं।

Stochastic के साथ buying और selling कैसे करे ?

Stochastic Indicator Crossover

%K Line और %D Line यह दोनों लाइन ०-१०० के बिच घूमते हुए बाजार में buying और selling के संकेत देते हैं।

इस इंडिकेटर में २ प्रकार के Cross over होते हैं।

पहला हैं Positive Crossover याने के Bullish Crossover और दूसरा हैं Negative Crossover याने के Bearish Crossover.

Stochastic Indicator Bullish Crossover
Stochastic Indicator Bullish Crossover

जब green लाइन red लाइन को निचेसे ऊपर क्रॉस करती हैं तब हमें शेयर खरीदना हैं। तब बाजार बुलिश ट्रेंड में होता हैं।

Stochastic Indicator Bearish Crossover
Stochastic Indicator Bearish Crossover

जब green लाइन red लाइन को ऊपरसे निचे की और क्रॉस करती हैं तब हमें शेयर बेचना हैं। तब बाजार बेयरिश ट्रेंड में होता हैं।

निष्कर्ष

यह इंडिकेटर भी अन्य इंडिकेटर की तरह बाइंग और सेल्लिंग में निर्णय लेने में मदत करता हैं।

यह आप के ऊपर हैं की आप इसे किस प्रकार उपयोग में लाते हैं।

FAQ

Q.1.Stochastic Indicator क्या हैं ?

Ans: Stochastic एक momentum oscillator हैं।
Momentum oscillator याने की किसी stock के प्राइस में होने वाले movement को दर्षात हैं।

Q.2.Stochastic Indicator की खोज किन्होंने की ?

Ans: यह इंडिकेटर George Lane ने १९५० में विकसीत किया था।

Q.3.Stochastic Indicator से हमें क्या पता चलता हैं ?

Ans: Stochastic Indicator की सबसे खास बात यह हैं की, ज हमें आसानी से यह पता चल जाता हैं की बाजार का overbought और oversold zone क्या हैं।

Q.4.Stochastic Indicator में कोनसी लाइन होती हैं ?

Ans: पहली होती हैं %K Line जिसे fast line भी कहते हैं जो की Green होतीं हैं।
दूसरी होती हैं %D Line जिसे slow line भी कहते हैं जो की Red होती हैं।
यह %D Line %K Line का मूविंग एवरेज होती हैं।

अन्य पढ़े :-

१. शेयर बाजार में Line Chart क्या हैं ? – Closing Price की रेखा।

२. Point & Figure Chart Trading Strategy – RSI के साथ हिंदी में।

३. Fibonacci Retracement ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के २ प्रकार हिंदी में।

४. Index Trading Vs Stock Trading in Hindi


दोस्तों के साथ share करें।