MACD Indicator – एक तरफ़ा बाजार में काम करने वाला इंडिकेटर।

दोस्तों के साथ share करें।

MACD का फुल फॉर्म हैं Moving Average Convergence Divergence .

यह इंडीकेटर्स का ही एक रूप हैं, जिसे Gerald Appeal ने 1979 में विकसित किया था।

MACD के साथ काम करने का फायदा यह हैं की, इसमें आप छोटा stop loss लगा सकते है।

चलिए इसे विस्तार में पढ़ते हैं What Is MACD Indicator In Hindi.

1. MACD indicator क्या हैं ? | What is MACD Indicator in Hindi ?

MACD एक ट्रेंड फोल्लोविंग इंडिकेटर हैं , मतलब यह ट्रेंड के साथ चलने वाला इंडिकेटर हैं। इस वजह से यह इंडिकेटर उप ट्रेंड या डाउन ट्रेंड बाजार में अच्छी तरह से काम करता हैं। 

MACD इंडिकेटर चार्ट पर कुछ इस प्रकार से दिखाई देता हैं।

यह इंडिकेटर दो अलग अलग EMA के जोड़ से बनता हैं।

EMA – Exponential Moving Average यह एक प्रकार का moving average हैं।

MACD indicator hindi
What Is MAD Indicator In Hindi

मैं अपनी एमएसीडी ट्रेडिंग रणनीति कैसे सुधार सकता हूं?

अगर आप MACD Trading Strategy को सुधारना चाहते हैं, या आप को प्रश्न हैं की “मैं अपनी एमएसीडी ट्रेडिंग रणनीति कैसे सुधार सकता हूं?” तो आप यह विडिओ को देख सकते हैं।

MACD Indicator Trading Strategy in Hindi

2.एमएसीडी इंडिकेटर पर लाल और हरे रंग की पट्टियां क्या होती हैं?

MACD 4 चीजों से बनता हैं।

MACD indicator-macd line, center line, histogram bars, signal line

1.MACD Line जिसे Fast Line भी कहते हैं, जो की हरे रंग की होती हैं।

2.Signal Line जिसे Slow Line भी कहते हैं, जो की लाल रंग की होती हैं।

3. Zero Line जिसे Base Line या Center Line भी कहते हैं, जो की center में होती हैं।

4.MACD Histogram – Center line के ऊपर निचे जो बार्स होते हैं वह histogram होते हैं। जो की लाल और हरे रंग के होते है।

3. MACD indicator की EMA calculation.

हम EMA lines के calculation को समझ लेते हैं।

1. MACD Line Calculation

MACD Line दो अलग-अलग EMA का अंतर हैं।

इसमें 12 Day EMA और 26 Day EMA लिया जाता हैं।

Signal Line Calculation

इसमें 9 दिनों की MACD Line होती हैं।

Histogram

इसमें MACD Line और Signal Line के अंतर को दिखता हैं।

4. एमएसीडी क्रॉसओवर क्या है?

MACD में मुख्य 2 line होती हैं MACD Line और Signal Line यह दोनों लाइन central लाइन के ऊपर निचे घूमते हुए शेयर बाजार में buying और selling के संकेत देते हैं।

जब MACD और Signal लाइन एक दूसरे को cross करती हैं तो हमें बाजार में buying और selling का संकेत मिलता हैं।

1.Positive और Negative Crossover

इस indicator में 2 प्रकार के crossover होते हैं।

  1. Positive Crossover
  2. Negative Crossover
MACD - Positive Crossover

हरी रेखा जब लाल रेखा के ऊपर जाती हैं, तब Positive Crossover याने के bullish Crossover कहते हैं।

MACD - Negative Crossover

हरी रेखा जब लाल रेखा के ऊपर जाती हैं, तब Negative Crossover याने के Bearish Crossover कहते हैं।

2.MACD और Signal Line Crossover

जब MACD Line Signal Line के ऊपर होती हैं, तब बाजार Uptrend याने Bullish होता हैं।

जब MACD Line Signal Line के निचे होती हैं, तब बाजार Downtrend याने Bareish होता हैं।

3.Center Line

MACD Positive Cross over- Market Uptrend

जब MACD और Signal यह दोनों लाइन center लाइन के ऊपर होती हैं, तब मार्किट में bullish trend हैं यह माना जाता हैं।

MACD Negative Crossover- Market Downtrend

जब MACD और Signal यह दोनों लाइन center लाइन के निचे होती हैं, तब मार्किट में bearish trend हैं यह माना जाता हैं।

4.Whipsaw

जब MACD और Signal यह दोनों लाइन center लाइन पर होती हैं ,नहीं ऊपर जाती हैं नहीं निचे जाती हैं तब मार्किट में sideways trend हैं यह माना जाता हैं। जिस वजह से हमें Whipsaw का सामना करना पड़ता हैं।

5.MACD Histogram

ऊपर दिए गए चित्र में आप को जो हरे और लाल रंग के बार (Volume) नजर आ रहे हैं, उसे हम MACD Histogram कहते हैं।

MACD Histogram ट्रेंड और मूवमेंटम में positive और negative divergence दिखता हैं।

जिससे हमें ट्रेंड जोरदार हैं या कमज़ोर यह पता चलता हैं।

5. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा एमएसीडी सेटिंग क्या है?

अगर आप कोईभी trading software का इस्तेमाल करते हो तो उसमे MACD Indicator की default setting 12,26 और 9 होती हैं।

इंट्राडे, स्विंग, पोसिशनल या अन्य ट्रेडिंग के लिए भी यह सेटिंग अच्छी तरह से काम करती हैं।

MACD Indicator Default Setting
MACD Indicator Default Setting

ट्रेडर अपने अनुभव से इसमें बदलाव कर सकता हैं।

MACD Indicator Book in Hindi

अगर आप इस इंडिकेटर के बारेमें और सीखना चाहते हो। तो आप इस क़िताब को पढ़ सकते हैं।

6.निष्कर्ष

आशा हैं की आप MACD indicator क्या हैं, उसके मूल्य, उसके साथ हम व्यापर किस प्रकार से कर सकते हैं यह पता चला होगा।

अगर आप को What is MACD indicator in hindi लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

7.FAQ

Q.1.MACD संकेत का उपयोग कैसे करें?

Ans: MACD एक ट्रेंड फोल्लोविंग इंडिकेटर हैं , मतलब यह ट्रेंड के साथ चलने वाला इंडिकेटर हैं। इस वजह से यह इंडिकेटर ट्रेंडिंग बाजार में अच्छी तरह से काम करता हैं।

Q.2.MACD indicator में कोनसे भाग होते हैं ?

Ans:
1.MACD Line जिसे Fast Line भी कहते हैं, जो की हरे रंग की होती हैं।
2.Signal Line जिसे Slow Line भी कहते हैं, जो की लाल रंग की होती हैं।
3. Zero Line जिसे Base Line या Center Line भी कहते हैं, जो की center में होती हैं।
4.MACD Histogram – Center line के ऊपर निचे जो बार्स होते हैं वह histogram होते हैं। जो की लाल और हरे रंग के होते है।

Q.3.एमएसीडी 12 और 26 का उपयोग क्यों करता है?

Ans: MACD Indicator की default setting 12,26 और 9 होती हैं। इस वजह से हर एक ट्रेडर इसका उपयोग करते हैं।

Q.4. एमएसीडी पर 0 लाइन क्या है?

Ans: Zero Line जिसे Base Line या Center Line भी कहते हैं, जो की center में होती हैं।

Q.5. MACD क्या दिखाता है?

Ans: यह इंडिकेटर मार्किट का ट्रेंड कितना कमजोर या मजबूत हैं, यह दिखता हैं।

Q.6. MACD indicator kya hain ?

Ans: MACD एक ट्रेंड फोल्लोविंग इंडिकेटर हैं , मतलब यह ट्रेंड के साथ चलने वाला इंडिकेटर हैं। इस वजह से यह इंडिकेटर उप ट्रेंड या डाउन ट्रेंड बाजार में अच्छी तरह से काम करता हैं।

अन्य पढ़े :-

१. Stochastic Indicator ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ? हिंदी में।

२. Fibonacci Retracement १३वी शताब्दी में विकसीत इंडिकेटर।

३. 3 Indicators जिनका शेयर बाजार में ज्यादा उपयोग होता हैं।

४. शेयर मार्केट में Risk Reward Ratio को जाने in Hindi .


दोस्तों के साथ share करें।