शेयर सस्ता या महंगा कैसे जाने ?- PE Ratio से।

दोस्तों के साथ share करें।

आप शेयर में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आप को पता नहीं की यह सही समय हैं या नहीं।

लोग कहते हैं की Buy Low Sell High आखिर इसका मतलम क्या हैं ?

हम यह पता लगा सकते हैं की कोई स्टॉक सस्था हैं या महंगा।

शेयर सस्ता या महंगा कैसे जाने ?- PE Ratio से।
शेयर सस्ता या महंगा कैसे जाने ?- PE Ratio से।

यह पता लगाने के बहुत तरीके हैं जो की निवेशकों के द्वारा उपयोग किये जाते हैं।

जैसे की ,

  • EV/EBITA
  • P/BV
  • P/S
  • EV/S
  • P/AFFO
  • P/CFPS

हर एक द्वारा शेयर के अलग-अगल जानकारी प्राप्त होती हैं।

लेकिन P/E Ratio (price to earnings ratio) इनमेसे आसान और काफी प्रचलित हैं।

Trailing PE Ratio क्या हैं ?

P/E Ratio निकालने के लिए आप को शेयर की प्राइस को शेयर की earning per share से विभाजित करना होगा।

P/E Ratio formula

Price ÷ earning per share

earning per share Formula

EPS = net income of company ÷ outstanding share

Example

Trailing PE और Forward PE में अंतर।

उदहारण के तौर पर TradeEquity.in कंपनी के १० लाख शेयर बाजार में हैं (Outstanding Share)

हर शेयर की कीमत हैं ३० रूपए

और पिछले साल कंपनी की net income हैं २० लाख रूपए

तो शेयर की PE ratio होगी = १५ X

३० ÷ २ =१५

इस PE ratio को हम कहते हैं क्यों की हमने इस अपनी पुराणी जानकारी के आधार पर निकला हैं और यह समझने के लिए भी आसान होतीं हैं।

Trailing PE ratio से हमें यह पता चलता हैं की कोई निवेशक किसी कंपनी के प्रॉफिट के बदले में एक शेयर के लिए कितने गुना रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं।

Trailing P/E को हमेशा कंपनी के पिछली जानकारी से निकला जाता हैं इस लिए ज्यादा तर निवेशक इसे इस्तेमाल नहीं करते।

वह कहते हैं की कंपनी भविष्य में क्या करने वाली हैं यह महत्व पूर्ण होता हैं इस लिए निवेशक Forward PE का इस्तेमाल करते हैं।

Trailing PE और  Forward PE में अंतर।
Trailing PE और Forward PE में अंतर।

Forward PE Ratio क्या हैं ?

Forward PE हमें यह पता चलता हैं की कोई कंपनी की शेयर प्राइस अगले साल क्या होनी चाहिए।

Example

उदहारण के तौर पर TradeEquity.in कंपनी के १० लाख शेयर बाजार में हैं (Outstanding Share)

हर शेयर की कीमत हैं ३० रूपए

और अगले साल कंपनी की net income होगी २५ लाख रूपए

तो शेयर की Forward P होगी = १२ X

३० ÷ २.५ =१२

Forward PE ratio से हमें यह पता चलता हैं की कोई निवेशक किसी कंपनी के भविष्य के प्रॉफिट के बदले में एक शेयर के लिए कितने गुना रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं।

निष्कर्ष

PE Ratio शेयर सस्ता या मेहेंगा जानने के लिए एक आसान तरीका हैं लेकिन यह भी जानना जरुरी हैं की इस तरीके की अपनी कुछ खुबिया और खामिया हैं।

इस लिए और तरीको का भी इस्तेमाल करे।

अन्य पढ़े :-

१. पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

२. Bollinger Bands Indicator क्या हैं ?- 1980 में विकसित एक इंडिकेटर।

३. Fundamental Analysis in Hindi | फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?

४. ETF meaning in Hindi | ETF क्या होता हैं ?

FAQ

शेयर की PE Ratio कैसे निकाले ?

P/E Ratio निकालने के लिए आप को शेयर की प्राइस को शेयर की earning per share से विभाजित करना होगा।

Trailing PE Ratio से हमें क्या पता चलता हैं ?

Trailing PE ratio से हमें यह पता चलता हैं की कोई निवेशक किसी कंपनी के प्रॉफिट के बदले में एक शेयर के लिए कितने गुना रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं।

Forward PE Ratio से हमें क्या पता चलता हैं ?

Forward PE ratio से हमें यह पता चलता हैं की कोई निवेशक किसी कंपनी के भविष्य के प्रॉफिट के बदले में एक शेयर के लिए कितने गुना रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं।


दोस्तों के साथ share करें।