शेयर बाजार मे इन्वेस्ट करने के तरीके।

दोस्तों के साथ share करें।

इस आर्टिकल मे जानेंगे शेयर बाजार मे इन्वेस्ट करने के तरीके। जैसे की Mutual Fund ,ETF (Exchange Traded Fund) और शेयर (स्टॉक्स)।

अगर आप को अपने पैसे को कई गुना करना हैं, तो शेयर बाजार इन्वेस्ट करने के लिए बोहोत ही अच्छा पर्याय है ।

स्टॉक मार्केट एक एसी जगह हैं जहा आप बड़ी आसानी से निवेश कर सकते हैं और अपने पैसो को कई गुना बड़ी जल्दी बढ़ा सकते हैं।

अगर आप पहली बार निवेश करने की सोच रहे हैं और आप को पता नहीं हैं की कैसे स्टॉक मार्किट में निवेश करे तो इस आर्टिकल में कुछ विकप्ल बताये है ।

शेयर बाजार मे इन्वेस्ट करने के तरीके।
शेयर बाजार मे इन्वेस्ट करने के तरीके।

१. Mutual Fund

अगर आप शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट के बारेमे कुछ नहीं जानते, तो म्यूच्यूअल फण्ड एक सही तरीका हैं निवेश की सुरवात का।

म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा पर्याय हैं जहा पे आप को ज्यादा कुछ सोचने की जरुरत नहीं पड़ती ।

इसमें आप को नाही D-mat Account और नाही Trading Account की जरुरत पड़ती हैं ।

आप सीधे ऑनलाइन जाके App डाउनलोड करके या website पे जाके बड़ी आसानी से अपनी शेयर मार्किट निवेश की शुरवात कर सकते हैं ।

२. ETF (Exchange Traded Fund)

ETF का फुल फॉर्म हैं Exchange Traded Fund ।

ETF स्टॉक एक्सचेंज पे ट्रेड होने वाले फण्ड होते हैं। इनका यह फायदा हैं की आप इन्हें कभी भी Buy और Sell कर सकते हैं किसी शेयर की तरह ।

अगर आप को किसी सेक्टर में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करनीं हैं तो ETF एक सही पर्याय हैं ।

ETF में निवेश करने के लिए आप को D-mat Account और Trading Account की जरूरत होती हैं ।

यह अकाउंट आप ऑनलाइन website और App के जरिये सुरु कर सकते हैं या फिर आप अपने ब्रोकर के पास सुरु कर सकते हैं ।

३. शेयर (स्टॉक्स)

उपरी दी गए तरीको में आप समज चुके होंगे की यहाँ दो तरीको में आप सीधे शेयर में निवेश नहीं करते आप किसी Sector में या किसी इंडेक्स में निवेश कर हैं ।

उपरी दिए गए तरीको में आप को कम खतरा रहता हैं पैसे खोने का और आप कम पैसे कमाते हो शेयर में सीधे निवेश करने पर ।

जहा शेयर में ज्यादा खतरा रहता हैं आप के पैसे जाने का लेकिन अगर आप को शेयर बाजार की अच्छी जानकारी होतो आप बोहोत सारे पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

जैसे की ETF में भी आप को D-mat Account और Trading Account की जरुर होती है वैसे ही शेयर खरीदने केलिए भी आप को D-mat Account और Trading Account ओपन कर सकते हैं ।

D-mat Account और Trading Account ओपन करने के लिए क्लिक करे ।

Zerodha :- भारत का सबसे बाद Discount broker

Angel Broking :- भारत का सबसे पुराना Hybrid Broker

४. निष्कर्ष

शेयर बाजार में निवेश करना पहले से बहुत आसान हो गया हैं लेकिन आप को चुनाव करना हैं की आप को शेयर बाजार में किस प्रकार से निवेश करना हैं ।

अगर आप शेयर बाजार के बारे में कुछ नहीं जानते तो म्यूच्यूअल फण्ड से सुरवात करना सही हैं ।

फिर धीरे धीरे आप शेयर बाजार की समज लेके ETF और शेयर में निवेशक करना शुरू कर सकते हैं ।

अन्य पढे :-

१ . पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

२. शेयर मार्केट के फायदे-13 फायदे जो आप नहीं जानते।

५. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

१.प्रश्न: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के तरीके क्या हैं ?

उत्तर: 1. म्यूच्यूअल फण्ड 2. ETF 3. शेयर मार्किट ।

२.प्रश्न: क्या शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए D-Mat account की जरुरत हैं ?

उत्तर : अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये निवेश करते हैं तो जरुरत नहीं हैं, लेकिन अगर आप को ETF और शेयर्स में निवेश करना हैं तो D-Mat और Trading Account की जरुरत हैं ।

३.प्रश्न: शेयर बाजार में निवेश की शुरवात कहा से करनी चाहिए ?

उत्तर : अगर आप को शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो Mutual Fund एक सही विकल्प हैं निवेश की शुरवात करने के लिए ।


दोस्तों के साथ share करें।