शेयर मार्किट में Divergence से जाने के शेयर ऊपर जायेगा या निचे।

दोस्तों के साथ share करें।

शेयर मार्किट में Divergence का मतलम होता हैं विचलन, याने के २ अलग-अलग दिशाओं में चलना।

जब हम ट्रेडिंग करते समय चार्ट पर किसी इंडिकेटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ने अक्सर देखा होगा की चार्ट की प्राइस अलग दिशा की और जा रही हैं और इंडिकेटर कई और जा रहा हैं।

उदाहरण की तौर पर,

कई इंडीकेटर्स हैं जो की चार्ट पर हो रहे प्राइस की नक़ल करते हैं जैसे की,

जब यह इंडिकेटर price का पीछा करना छोड़ दे, या प्राइस के विपरीत जाना शुरू कर दे , तो इस घटना को शेयर बाजार में Diverges कहते हैं।

शेयर मार्किट में Divergence क्यों होते हैं ?

Divergence होने का करना यह हैं की, जब मार्किट ट्रेंड में कमजोरी या मजबूती आती हैं तब हमें Divergence दीखते हैं।

आप ने अक्सर देखा जोगा की जब चार्ट पर प्राइस ऊपर जाता हैं तो उसके साथ इंडिकेटर भी ऊपर जाता हैं।

और इसी प्रकार जब प्राइस निचे जाता हैं तो इंडिकेटर भी निचे जाता हैं।

यह स्तिति हम बाजार में आम तौर पर देखते हैं।

लेकिन कभी कभी ऐसा होता हैं की प्राइस ऊपर जाता हैं तभी इंडिकेटर उसके विपरीत दिशामे जाना शुरू करता हैं।

तो इसी प्रकार जब प्राइस निचे जाता हैं तो इंडिकेटर ऊपर की दिशा में जाना शुरू करता हैं।

इस प्रकार की घटना को Diverges हुआ हैं ऐसा कहते हैं।

Divergence के प्रकार।

शेयर मार्किट में Divergence के २ प्रकार होते हैं।

1. Positive Divergence याने के Bullish Divergence .

2. Negative Divergence उठने के Bearish Divergence .

1. Positive Divergence

जब बाजार ऊपर की तरफ जाता हैं तब इंडिकेटर ऊपर जाते-जाते निचे की और जाने लगता हैं, तो उसे हम Positive Divergence कहते हैं।

2. Negative Divergence

जब बाजार निचे की तरफ जाता हैं तब इंडिकेटर निचे जाते-जाते ऊपर की और जाने लगता हैं, तो उसे हम Positive Divergence कहते हैं।

Divergence के फायदे।

शेयर मार्किट में इन Positive और Negative Divergence को देखकर शेयर मार्किट के Price में आने वाली तेजी या मंदी के संकेतो को पहलेही जान लिया जा सकता हैं।

निष्कर्ष

यह थी शेयर मार्किट में चार्ट पर होने वाले Divergence के बारे में जानकारी।

अगर यह जानकारी आप को पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

शेयर मार्किट में Divergence का मतलम क्या होता हैं ?

शेयर मार्किट में Divergence का मतलम होता हैं विचलन, याने के २ अलग-अलग दिशाओं में चलना।

Divergence कितने प्रकार होते हैं ?

शेयर मार्किट में Divergence के २ प्रकार होते हैं।
1. Positive Divergence याने के Bullish Divergence .
2. Negative Divergence उठने के Bearish Divergence .

Divergence के फायदे क्या होते हैं ?

शेयर मार्किट में इन Positive और Negative Divergence को देखकर शेयर मार्किट के Price में आने वाली तेजी या मंदी के संकेतो को पहलेही जान लिया जा सकता हैं।


दोस्तों के साथ share करें।