शेयर बाजार में इस प्रकार चार्ट को देखें।

दोस्तों के साथ share करें।

एक ट्रेडर या निवेशक जब चार्ट को देखता हैं, तब उन्हें नहीं समज आता की चार्ट में देखे क्या या फिर सुरुवात कहा से करे ?

चार्ट में कुछ ऐसी चीजे होती है जो की हर ट्रेडर के लिए देखनी जरुरी हैं, जिससे वह गलत शेयर न खरीद ले।

शेयर में निवेश करने से पहले चार्ट देखना बहुत आवश्यक हैं, ताकि हम सही शेयर को खरीद सके और अच्छा मुनाफा पा सके।

शेयर बाजार मे टेक्निकल चार्ट देखने का तरीका।
शेयर बाजार मे टेक्निकल चार्ट देखने का तरीका।

इस आर्टिक्ल में हम पढ़ेंगे की चार्ट को देखने के तरीके हिंदी में और स्टॉक मार्किट में टेक्निकल चार्ट को किस प्रकार देखे या पढ़े ताकि हम शेयर बाजार में निवेश कर सके।

Trend

जब आप कोई शेयर का चार्ट देखते हैं, सबसे पहले आप को उस शेयर का ट्रेंड देखना हैं। 

Trend याने के शेयर किस दिशा में जा रहा हैं। 

३ तरह के ट्रेंड होते हैं। 

१. Up Trend – याने शेयर ऊपर की और जा रहा हैं। 

२. Downtrend – शेयर निचे की और जा रहा हैं। 

३. Sideways – शेयर न ऊपर न निचे जा रहा हैं, सिर्फ एक सीमा में हैं। 

आप जिस स्टॉक में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते हैं, उस स्टॉक का ऊपर दिए गए ट्रेंड में से कोनसा ट्रेंड हैं यह आपको देखना हैं। 

अगर स्टॉक में आप को अपट्रेंड दिखाई दे रहा हैं तो आप को स्टॉक खरीदना हैं। 

अगर स्टॉक डाउन ट्रेंड में हैं तो आप को शेयर सेल्ल करना हैं। 

और अगर स्टॉक sideways हैं तो आप को इंतज़ार करना हैं की स्टॉक अपट्रेंड में जायेगा की डाउन ट्रेंड में। 

Strength 

जब हम ट्रेंड जान लेते हैं तब हमें उस ट्रेंड की ताकत कितनी हैं वह जानना जरुरी हैं।

जैसे की अगर स्टॉक निचे जा रहा हैं तो बोहोत ज्यादा निचे जा रहा हैं या सिर्फ थोड़ा, ताकि हम उस शेयर में ज्यादा मुनाफा कम समय में पा सके। 

स्टॉक की स्ट्रेंथ हमें पता चलती हैं चार्ट पर होने वाली मूवमेंट से। 

Momentum

जैसे की आप ने पढ़ा होगा की हमें उन स्टॉक में काम करना हैं जो uptrend में हैं या downtrend में। 

लेकिन ट्रेंड में भी फरक होते हैं जैसे की कुछ स्टॉक अपट्रेंड में तेजी से जा रहें हैं कुछ स्टॉक धीमी गति से जा रहे हैं। 

आप को उन स्टॉक्स में काम करना हैं जो की अपट्रेंड में तेजी से जा रहें हो। 

Support और Resistance 

जब आप चुन लेते हो की आप को कोनसे स्टॉक में निवेश करना हैं तो आप को उस स्टॉक का सपोर्ट और रेसिस्टेंस जानना बहुत जरुरी हैं। 

अगर आप को स्टॉक में निवेश करना हैं तो आप को उस स्टॉक के सपोर्ट पर खरीदना हैं। 

और अगर आप को स्टॉक बेचना हैं तो आप को उस स्टॉक के रेसिस्टेन्स पर बेचना हैं। 

Relative Strength 

Relative Strength याने स्टॉक अपने सेक्टर, इंडेक्स या उस सेक्टर के बाकि के स्टॉक की तुलना में कैसे चल रहा हैं। 

अगर इंडेक्स ऊपर जा रहा हैं, क्या वह स्टॉक जिसमे आप निवेश करना चाहते हैं वह स्टॉक भी ऊपर जा रहा हैं या फिर निचे। 

क्या उस इंडेक्स के स्टॉक आप के स्टॉक की तुलना में तेजी से चल रहा या फिर नहीं चल रहा । 

आप को उन स्टॉक्स में निवेश करना हैं जो की इंडेक्स या फिर सेक्टर की तुलना में अच्छे से चल रहे हो। 

निष्कर्ष

जब आप किसी स्टॉक को खरीदते हो तो ऊपर दिए गए तरीके पहले अछेसे देख ले फिर उस स्टॉक में निवेश करे। 

अन्य पढ़े :-

१. स्विंग ट्रेडिंग क्या हैं ?

२. NFO की जानकारी हिंदी में – Mutual Fund का IPO

३. मूविंग एवरेज क्या है ? – एक साधारण इंडिकेटर लेकिन असरदार

४. शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ? – इन ४ कारणों की वजह से।

FAQ

शेयर बाजार में Trend क्या होता हैं ?

Trend याने के शेयर किस दिशा में जा रहा हैं।

टेक्निकल एनालिसिस में ट्रेंड कितने प्रकार के होते हैं ?

शेयर बाजार में ३ तरह के ट्रेंड होते हैं। 
१. Up Trend – याने शेयर ऊपर की और जा रहा हैं। 
२. Downtrend – शेयर निचे की और जा रहा हैं। 
३. Sideways – शेयर न ऊपर न निचे जा रहा हैं, सिर्फ एक सीमा में हैं

शेयर बाजार में Relative Strength क्या हैं ?

Relative Strength याने स्टॉक अपने सेक्टर, इंडेक्स या उस सेक्टर के बाकि के स्टॉक की तुलना में कैसे चल रहा हैं। 


दोस्तों के साथ share करें।