शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।

दोस्तों के साथ share करें।

शेयर बाजार में कई लोंगो को नुकसान होता हैं। 

उसमे से मुख्य कारन यह हैं की शेयर बाजार सिखने में समय न देना।

या बिना किसी जानकारी के शेयर में निवेश या ट्रेडिंग करना। 

तो जानते हैं शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके या शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स जानते हैं हिंदी में। 

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।
1. शेयर बाजार सींखें
2. शेयर बाजार में क्या करना हैं ? वह चुने।
3. Investment से शुरवात करे। 
4. टिप न लेना
5. Technical Analysis की जानकारी।
6.  Fundamental Analysis की जानकारी।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।

१. शेयर बाजार सींखें

शेयर बाजार एक काफी बड़ी जगह हैं।

इसके बारेमे जानकारी बहुत ही जरुरी हैं। जैसे की शेयर बाजार कैसे चलता हैं ?, शेयर बाजार में पैसे कमाने के प्रकार ?,शेयर बाजार ऊपर या निचे क्यों जाता हैं ? इत्यादि।

शेयर बाजार को जितना जान सके जान ले और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह हैं की उस जानकारी का उपयोग शेयर बाजार में तुरनत करना सीखिए। 

२ . शेयर बाजार में क्या करना हैं ? वह चुने।

जब कोई नया व्यक्ति शेयर बाजार में आता हैं तो उसे नहीं पता की उसे करना क्या हैं ?

ट्रेडिंग करनी हैं या इन्वेस्टमेंट करनी हैं ?

टेक्निकल एनालिसिस सीखना हैं या फ़ण्डामेंटल एनालिसिस सीखना हैं ?

अगर इन्वेस्टिंग करनी हैं तो ETF में करनी हैं, Mutual Fund, या सीधे किसी शेयर में निवेश करना हैं ?

अगर ट्रेडिंग करनी हैं तो Intraday Trading  करना हैं Swing Trading करनी हैं या Option Trading करनी हैं ?

पहले जान लीजिये की आप को शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाने हैं। और अगर आप को पता हैं तो उसे सीखने की शुरवात कीजिये, ताकि आप नुकसान से बच पाए। 

३ . Investment से शुरवात करे। 

कई लोग जो शेयर बाजार में नए होते हैं वह किसी Social Media  को देखके trading की शुरवात करते हैं। 

ट्रेडिंग कोई ख़राब चीज नहीं हैं। 

लेकिन ट्रेडिंग सीखना थोड़ा कठिन काम होता हैं। 

इस वजह से आप इन्वेस्टमेंट से शुरवात कीजिये। 

Investment से शुरवात करे। 
Investment से शुरवात करे। 

पहले Mutual Fund के बारेमे जानकर निवेश कर सकते हैं।

उसके बाद ETF के बारेमे जाने।

फिर आप शेयर में निवेश कर सकते हैं। 

इन ३ चीजों के बारेमे अगर आप अच्छी तरह से जानकरी हासिल कर ली हो। 

तो आप ट्रेडिंग करने के बारे में सोच सकते हैं। 

४. शेयर मार्किट टिप।  

शेयर मार्किट टिप।
शेयर मार्किट टिप।

शेयर मार्किट में टिप काफी प्रचलित हैं। 

हर किसी व्यक्ति को टिप चाइये होती हैं ताकि, उनका पैसा बढ़ सके। 

लेकिन इस टिप के चक्कर में कई लोंगो का नुकसान होता हैं। 

चाहे सोशल मीडिया हो चाहे दोस्त या रिश्तेदार उनकी सलाह जरूर लीजिये लेकिन उस सलाह की  विश्लेषण करने की जानकारी जरूर रखिये। 

५ . Technical Analysis की जानकारी।

Technical Analysis का सबसे बड़ा उपयोग हैं की, उससे हमें शेयर Buy और Sell करने की सटीक जानकारी मिलती हैं। 

जिससे आप सही समय पर शेयर में निवेश कर सकते हैं या फिर उससे बाहर आ सकते हैं। 

Technical Analysis की जानकारी।
Technical Analysis की जानकारी।

टेक्निकल एनालिसिस में आप Price, Candlesticks, Chart Patterns, Indicators इत्यादि चीजे देखके अंदाजा लगा सकते हैं की शेयर में Buy या Sell  करने का सही समय कोनसा हैं।    

६ . Fundamental Analysis की जानकारी।

जैसे की Technical Analysis Buy और Sell करने की सटीक जानकारी मिलती हैं। 

वैसे ही Fundamental Analysis से आप सही शेयर (स्टॉक) का चुनाव कर पाते हैं। 

Fundamental Analysis की जानकारी।
Fundamental Analysis की जानकारी।

फंडामेंटल एनालिसिस में आप कंपनी के Reports, Balance Sheet, Income Statement, Cashflow इत्यादि चीजे देख के अंदाजा लगा सकते हैं की कोनसा शेयर निवेश करने के लिए सही हैं। 

७ . निष्कर्ष 

शेयर बाजार में नुकसान से बचने का सबसे बड़ा रास्ता यह हैं की शेयर मार्किट की जानकारी होना। 

यह जानकारी आप Technical Analysis, Fundamental Analysis , निवेश और  ट्रेडिंग के प्रयास कर के ले सकते हैं। 

अगर आप को शेयर बाजार में नुकसान से बचना हैं तो आप को शेयर बाजार की अच्छी जानकारी होनी जरूरी हैं और दुसरो के गलतियों से सीखना भी उतनाही जरूरी हैं। 

अन्य पढ़े :-

१. शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ? – इन ४ कारणों की वजह से।

२. शेयर बाजार की जानकारी हिंदी मे | शेयर मार्केट क्या हैं ?

३. शेयर मार्केट के फायदे-13 फायदे जो आप नहीं जानते।

८. FAQ

Q.1. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।

Ans: अगर आप को शेयर बाजार में नुकसान से बचना हैं तो आप को शेयर बाजार की अच्छी जानकारी होनी जरूरी हैं और दुसरो के गलतियों से सीखना भी उतनाही जरूरी हैं। 

Q.2. शेयर बाजार सिखने के लिए क्या करना चाहिए। 

Ans: शेयर बजार सिखने के लिए आप को पता हों की आप क्या करना चाहते हैं Trading या Investing उस हिसाब से आप Technical Analysis और Fundamental Analysis सिख सकते हैं।

Q.3. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

Ans: शेयर बाजार को जितना जान सके जान ले और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह हैं की उस जानकारी का उपयोग शेयर बाजार में तुरनत करना सीखिए। 

Q.4. क्या शेयर मार्किट में टिप लेना सही हैं ?

Ans: चाहे सोशल मीडिया हो चाहे दोस्त या रिश्तेदार उनकी सलाह जरूर लीजिये लेकिन उस सलाह की  विश्लेषण करने की जानकारी जरूर रखिये। 


दोस्तों के साथ share करें।