शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ? – इन ४ कारणों की वजह से।

दोस्तों के साथ share करें।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लोंगो को शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ? और उसके कारन क्या हैं ?

शेयर बाजार में आप कई गुना पैसे कमा सकते हैं या फिर सारे पैसे गवा भी सकते हैं। 

जो शेयर बाजार में पैसे कमाते हैं उनके पीछे पैसे गवाने के कई किस्से होते हैं। 

शेयर बाजार मे नुकसान के कई कारण होते हैं ।

जैसे की किसी के कहने पे निवेश या ट्रेडिंग करना, किसीसे टिप लेना , शेयर बाजार सिखने पे ध्यान न देना इत्यादि। 

शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ?
1.शेयर बाजार सीखने पर ध्यान न देना।
2.दुसरो की बाते या टिप।
3.अपने आप को बड़ा समजना।
4.अपने आप को बड़ा समजना।
4.
शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ?

१. शेयर बाजार सीखने पर ध्यान न देना।

शेयर मार्किट में नुकसान का सबसे बड़ा कारन हैं की सिखने पर ध्यान न देना।

अगर आप को उदाहरण के तौर पर डॉक्टर बनना है तो आप पहले डॉक्टर की पढाई करते हैं उसे ४ या ५ साल देते हैं और उसके बाद आप पैसे कामना सुरु करते हैं।  

उससे पहले आप पैसे कमाने की नहीं सोचते सिर्फ सिखने पर ध्यान देते हैं ।

लेकिन शेयर बाजार में कई लोग दुसरो के कहने पर निवेश या ट्रेडिंग करते हैं और उम्मीद करते हैं की १० दिन में पैसे दुगने हो जाये। 

नतीजा यह होता हैं की वह नुक्सान कर बैठते हैं और शेयर बाजार जुआ हैं ,यहाँ पे कोई पैसे नहीं कमा पाता सिर्फ गवाते हैं ।

यह कहके अपने नुकसान करने का आरोप शेयर बाजार पर लगाते हैं । 

२. दुसरो की बाते या टिप।

शेयर बाजार सीखने की बजाय लोग किसी टिप मिलने पर विश्वास करते हैं ।

शेयर बाजार में १ चीज काफी प्रचलित हैं की, कही से जानकारी या टिप मिल जाए की कोणसे शेयर खरीदे जो हमे अमीर बनादे ।

यह एक काफी गलत नजरिया हैं। 

आप को जो टिप मिलती हैं, आप के दोस्तों से रिश्तेदारों से पहली बात तो यह हैं की उनमेसे ज्यादा लोगो को शेयर बाजार की पूरी जानकारी नहीं होती हैं और वह भी दुसरो की कही बात को दोहराते हैं। 

और अगर आप को बड़े शेयर बाजार के जानकार से जानकारी मिल भी गई तो भी आप को यह पता नहीं होगा की उसे शेयर में भविष्य में क्या क्या करे । कब उस कंपनी के शेयर खरीदे या कब उस बेचे ।

अंत में आप नुक्सान ही कर बैठेंगे । किसी के कहने पर या टिप पर निवेश न करे ।

३. अपने आप को बड़ा समजना।

लोग शेयर बाजार ३-४ महीने सिखने के बाद समज़ ले ते हैं की उन्हें शेयर बाजार की सारी जानकारी मिल गई हैं । वह चाहते हैं की जैसे ही वह कोई ट्रेड ले या निवेश करे उन्हें मुनाफा (Profit) होना चाहिए ।

वह Loss बर्दाश्त नहीं कर पाते और वह लोग और ज्यादा पैसा लगाते हैं।

न मार्किट को देखते हैं, न शेयर को, न सेक्टर को वह चाहते हैं की हमारा Loss न हो और वह इसी अहंकार में अपना पैसा गवा भेटते हैं। 

किसी भी व्यक्ति को शेयर बाजार में Loss होता ही हैं चाहे वह बड़ा ट्रेडर या इन्वेस्टर क्यों न हो।

४. शेयर बाजार को एक Scheme समझना।

कई लोग शेयर बाजार को एक इन्शुरन्स स्कीम समझ लेते हैं। 

अगर हम इसमें पैसे डालेंगे तो हमारा पैसा बढ़ने ही वाला हैं।

नाही वह उसकी जानकारी लेते हैं नाही उसको समझते हैं।

और यह लोग किसी के कहने पर अपनी जमा पूंजी शेयर बाजार में निवेश कर बैठते हैं।

 ६. निष्कर्ष

शेयर मार्किट एक पेशा हैं।

जैसे अगर आप किसी वयवसाय की अच्छी जानकारी नहीं रखते या उसे गंभीर रूप से नहीं लेते तो आप उसमे सफल नहीं हो पायंगे।

तो शेयर बाजार भी एक व्यवसाय हैं उसे भी गंभीर रूप से लेना चाहिए।

अन्य पढ़े :-

१. शेयर बाजार की जानकारी हिंदी मे | शेयर मार्केट क्या हैं ?

२. शेयर मार्केट के फायदे-13 फायदे जो आप नहीं जानते।

७. FAQ

शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ?

किसी के कहने पे निवेश या ट्रेडिंग करना, किसीसे टिप लेना , शेयर बाजार सिखने पे ध्यान न देना इत्यादि। 


दोस्तों के साथ share करें।