Risk Reward Ratio and Management -अगर Loss से बचना हैं, तो यह जान लो।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे Risk Reward Ratio क्या होता हैं ?, Risk Reward Management कैसे करे ? और Risk Reward Ratio Theory के बारेमें हिंदी में।

रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को आप Money Management या Risk Management भी कह सकते हैं।

Risk Reward Ratio का मतलम होता हैं की, शेयर बाजार में हमें कितना रिस्क लेना चाहिए और उस risk के आधार पर हमें कितना reward मिलना चाहिए या profit मिलना चाहिए।
शेयर मार्केट में Risk Reward Ratio को जाने in Hindi .
शेयर मार्केट में Risk Reward Ratio को जाने in Hindi .

यह रेश्यो technical indicator और chart pattern के लिए बोहोत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आप इसे अच्छी तरह से समझ लीजिये।

Risk Management क्या होता हैं ?

What is risk reward ratio and risk management and how to use it in Hindi.
  • ज्यादा तर Investors या Traders शेयर मार्किट में जल्दी मुनाफा कमाने की अपेक्षा से ट्रेडिंग करते हैं और इस अपेक्षा में वह loss कर बैठते हैं।
  • जरुरत से ज्यादा शेयर में position याने के पैसा निवेश कर देते हैं और अंत में उनके पास पैसे नहीं बचते।
  • Trading की शुरवात जब कोई नया trader करता हैं तो उसके पास ट्रेडिंग करने का कोई अनुभव नहीं होता हैं।
  • Trading कैसे करनी चाहिए यह trading करके ही सीखा जा सकता हैं।
  • यह सीखते समय आप को बोहोत सारा लोस्स हो सकता हैं, इसलिए ट्रेडर को Risk Management क्या होता हैं ? यह सीखना चाहिए,की ट्रेडर इस बाजार में कितना risk ले सकता हैं।

Risk Reward Management कैसे करे ?

Risk Reward Ratio में २ % का नियम बनाया गया हैं, यह नियम दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

अगर आप के पास कोई राशि हैं तो आप उस राशि के २ % से ज्यादा का risk नहीं ले सकते हैं।

शेयर बाजार में बोहोत ज्यादा उथल पुथल होती हैं अगर शेयर आप के ट्रेड के दिशा में जाता हैं तो आप अच्छा profit कमा सकते है।

अगर शेयर बाजार आप के दिशा के विपरीत जाये तो आप का पूरा पैसा डूब भी सकता हैं।

इसलिए अगर आप २% के नियम के नुसार रिक्स लेते हो तो आप के capital का सिर्फ २% ही लोस्स होगा।

शेयर मार्केट में Risk Reward Management कैसे करे ? In Hindi
शेयर मार्केट में Risk Reward Management कैसे करे ?

Risk Reward Ratio क्या होता हैं ?

जब आप Technical Analysis का उपयोग करके trading करते हैं तो आप हमेशा १०० % सही नहीं होते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस से आप सिर्फ ७०% सही हो सकते हैं और १० ट्रेड में से ३ ट्रेड में आप को लोस्स होगा।

जब टेक्निकल एनालिसिस गलत हो जाता हैं तब Risk Reward Ratio से हम अपने लोस्स को काम कर सकते हैं।

Risk Reward Ratio Theory

Risk Reward Ratio Theory में १:३ का नियम बोहोत प्रसिद्ध हैं।

अधिकतर Intraday Trader इस नियम का उपयोग करते हैं।

१:३ नियम क्या हैं ?

इसका मतलम यह हैं की अगर आप कोई ट्रेड ले रहे हैं और अगर आप का stop loss १ रूपए का हैं तो आप का टारगेट ३ रूपए का होगा।

Risk Reward Ratio Theory Hindi
Risk Reward Ratio Theory Hindi

इसका सीधा मतलम यह हैं की आप के stop loss के तुलना में आप का target ३ गुना होना चाहिए।

अगर कोई ट्रेड 1:3 के रेश्यो में नहीं आ रहा हैं तो आप को वह ट्रेड नहीं लेना चाहिए।

1:3 की तरह 1:1, 1:2, 1:4 इत्यादि रेश्यो हैं, आप अपने हिसाब और अनुभव से कोई भी रेश्यो चुन सकते हैं।

Risk Reward Ratio In Hindi

अगर आप रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो के बारेमे अधिक जानना चाहते हैं, तो आप इस किताब को पढ़ सकते है।

निष्कर्ष

अगर आप इस बाजार में अच्छा Profit कामना चाहते हैं और Loss से बचना चाहते हैं तो आप को Risk Reward Ratio Theory के नियमों का पालन करनाही पड़ेगा।

तो यह था Risk Reward Ratio के बारेमें जानकारी in Hindi .

अगर आप को यह हिंदी आर्टिक्ल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर कीजिये।

FAQ

Risk Reward Ratio क्या होता हैं ?

Ans: Risk Reward Ratio मतलम होता हैं की शेयर बाजार में हमें कितना रिस्क लेना चाहिए और उस risk के आधार पर हमें कितना reward मिलना चाहिए या profit मिलना चाहिए।

Q.2.हमें Risk Reward Ratio का उपयोग क्यों करना चाहिए ?

Ans: अगर आप इस बाजार में अच्छा Profit कामना चाहते हैं और Loss से बचना चाहते हैं तो आप को Risk Reward Ratio Theory के नियमों का पालन करनाही पड़ेगा।

Q.3.Risk Reward Ratio में १:३ नियम क्या हैं ? ?

Ans: इसका मतलम यह हैं की अगर आप कोई ट्रेड ले रहे हैं और अगर आप का stop loss १ रूपए का हैं तो आप का टारगेट ३ रूपए का होगा।

अन्य पढ़े :

१. शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi

२. Point और Figure Chart क्या हैं ? – हिंदी में।

३. Index Trading Vs Stock Trading in Hindi

४. Fibonacci Retracement ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के २ प्रकार हिंदी में।


दोस्तों के साथ share करें।