Point and Figure Chart – यह चार्ट समझने में हैं, बोहोत आसान।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम पढ़ेंगे की Point और Figure Chart क्या हैं, उसके फायदे, वह काम कैसे करता हैं और कैंडलस्टिक चार्ट से Point & Figure Chart क्यो बेहतर हैं हिंदी में।

पॉइंट और फिगर चार्ट उस खेल की तरह दिखता हैं, जो हम बचपन में खेला करते थे।

जब आप पॉइंट और फिगर चार्ट को देखते हैं, तो यह Candlestick Chart , Line Chart और Bar Chart से बोहोत अलग दिखता हैं।

Point और Figure Chart क्या हैं ?

Point & Figure Chart हिंदी में।
Point & Figure Chart हिंदी में।
  • पॉइंट और फिगर चार्ट का इस्तेमाल 80 सालों पहले सुरु हुआ।
  • पॉइंट और फिगर चार्ट बोहोत पुराने तरीकों में से एक हैं चार्टिंग के।
  • यह चार्ट पर दूसरे चार्ट के मुकाबले ३ गुना तक नॉइज़ को कम करता हैं।
  • जिन ट्रेडर्स को सटीक प्राइस एक्शन देखना हैं उन्हें यह चार्ट काफी मदत करता हैं।
  • इस लिए यह चार्ट ट्रेडिंग में ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं।
What is point and figure chart and how it works in hindi

Point & Figure Chart के फायदे।

  • इस चार्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं की, इसमें समय को महत्व नहीं दिया जाता हैं।
  • Point & Figure Chart का सबसे बड़ा फायदा हैं की उसमे noise नहीं होती।
  • आम तौर पर हम जब चार्ट को देख रहे होते हैं तब छोटे-छोटे moves भी हमें चार्ट पर दीखते हैं।

इस वजह से हम गड़बड़ा जाते हैं की

यह breakout हैं की नहीं ?

यह price ऊपर जायेगा की नहीं ?

यह higher bottoms हैं या lower picks ?

इस तरह बोहोत सी चीजों से हम गड़बड़ा जाते हैं प्राइस के छोटे-छोटे moves से।

Price chart में उस box के ३ गुना छोटे moves दिखाई नहीं पड़ते इस लिए चार्ट आप को काफी साफ़ दिखाई देता हैं और समज ने में भी आसान होता हैं।

Point & Figure Chart हिंदी में
Point & Figure Chart

सबसे पहला फायदा

पॉइंट और फिगर चार्ट का यह हैं की यह दिखने में साफ़ दिखाई देता हैं और समज ने में भी आसान होता हैं।

दूसरा सबसे बड़ा फायदा हैं की इसमें False Breakout नहीं आते हैं।

उदाहर के तौर पर अगर आपने पॉइंट और फिगर चार्ट पर रेसिस्टेन्स को टूटते हुए देखा हैं तो इसकी संभावना काफी कम है की वह एक False Breakout होगा।

यानि की False Breakout जिससे काफी ट्रेडर्स परेशान रहते हैं, यह चार्ट में काफी कम होता हैं दूसरे चार्ट के मुकाबले।

इस चार्ट का तीसरा फायदा यह हैं की इसके अपने खुद के पैटर्न होते हैं।

जो पैटर्न्स line chart या candlestick chart पर नहीं बनते वह point & Figure chart पर बनते हैं।

इस चार्ट पर जो पैटर्न्स बनते हैं वह काफी असरदार होते हैं, Candlestick Chart के मुकाबले।

Point & Figure Chart कैसे काम करता हैं ?

आम तौर पर किसी भी अन्य चार्ट पर २ axes होते हैं।

Point & Figure chart Ke 2 dimensions
Point & Figure chart Ke 2 dimensions.

जैसे की कैंडलस्टिक चार्ट पर ,

Candlestick chart Ke 2 dimensions
Candlestick chart Ke 2 dimensions
  • Vertical Axis Price होता हैं।
  • Horizontal Axis पर Time होता हैं।
  • लेकिन Point & Figure Chart में Horizontal Axis नहीं होता।
  • यह चार्ट horizontal नहीं चलता बल्कि vertical चलता हैं।
  • इस लिए इस चार्ट में समय नहीं दीखता सिर्फ price के आधार पर यह चार्ट काम करता हैं।
Figure Chart Hindi me
Figure Chart

जैसे की आप देख सकते हैं की हर एक बॉक्स का पॉइंट ५ रखा गया हैं जब किसी शेयर की प्राइस ५ रूपए बढ़ती हैं तो यह अगले बॉक्स में दिखाई देता हैं और जब प्राइस घटती हैं तो यह निचले बॉक्स में आता हैं।

Point & Figure Chart Hindi me
Point & Figure Chart

अगर हम चार्ट पर बॉक्स ५ पॉइंट का रखते हैं तो जब चार्ट में ५ पॉइंट्स की बढ़त होगी तब X यह संरचना चार्ट पर बनेगी।

जब चार्ट में ५ पॉइंट्स की गिरावट होगी तो चार्ट पर O यह संरचना बनेगी।

Point और Figure Chart का उपयोग किन्हें करना चाहिए ?

पुराने ट्रेडर्स इस चार्ट का बोहोत इस्तेमाल करते हैं अलग -अलग तरीके से लेकिन नए ट्रेडर्स सिर्फ support और resistance का उपयोग करके काफी अच्छी trading कर सकते हैं।

यह चार्ट के मध्यम से लम्बे अवधि की ट्रेडिंग करनी हैं जैसे की Swing Trading, Position Trading इत्यादि लिए यह चार्ट काफी सही हैं।

Point and Figure Chart Book In Hindi.

अगर आप पॉइंट और फिगर चार्ट से ट्रेडिंग कैसे करते हैं या उसके trading strategy के बारेमे जानना चाहते हो तो आप इस किताब को पढ़ सकते है।

निष्कर्ष

Point और figure चार्ट का उपयोग टेक्निकल एनालिसिस में बोहोत से ट्रेडर्स करते हैं, लेकिन यह अन्य चार्ट के मुकाबले अलग अलग पैटर्न बनता हैं, को की दूसरे चार्ट इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स समझ नहीं पाते,

इस चार्ट को समज़ना काफी आसान हैं सिर्फ उसे एनालिसिस करना आना चाहिए ।

अगर आप इस चार्ट को इस्तेमाल करना सिख गए तो आप ट्रेडिंग से काफी अच्छा पैसा (Money) कमा सकते हैं।

अगर आप को What is Point and Figure Chart के बारमें यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

Point & Figure Chart का क्या फायदा हैं ?

इस चार्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं की, इसमें समय को महत्व नहीं दिया जाता हैं।
इस वजह से पॉइंट और फिगर चार्ट का यह फायदा हैं की, यह दिखने में साफ़ दिखाई देता हैं और समझने में भी आसान होता हैं।

Point और Figure Chart का उपयोग किन्हें करना चाहिए ?

पुराने ट्रेडर्स इस चार्ट का बोहोत इस्तेमाल करते हैं अलग -अलग तरीके से लेकिन नए ट्रेडर्स सिर्फ support और resistance का उपयोग करके काफी अच्छी trading कर सकते हैं।

Point & Figure Chart कैसे काम करता हैं ?

Point & Figure Chart में समय नहीं दीखता सिर्फ price के आधार पर यह चार्ट काम करता हैं।

अन्य पढ़े :-

१. पैनी स्टॉक क्या है – ऑपरेटर का नियंत्रण।

२. फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस में अंतर।

३. Bollinger Bands Indicator क्या हैं ?- 1980 में विकसित एक इंडिकेटर।

४. शेयर बाजार में इस प्रकार चार्ट को देखें।


दोस्तों के साथ share करें।