लोग ट्रेडिंग में पैसा क्यों गंवाते हैं? | Why People Lose Money in Stock Market.

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे की why people lose money in stock market ? ट्रेडिंग करके पैसा क्यों गवा देते हैं ?

 वे कौन से कारण हैं, जिसके कारण लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके लॉस करते जाते हैं। 

आज इस हिंदी लेख के द्वारा में ऐसे 5 कारन बताऊंगा जिससे लोग शेयर मार्किट और ट्रेडिंग करते समय अपना पैसा गवा देते हैं और ट्रेडिंग में नुकसान क्यों होता है

Reasons People Lose Money in Stock Trading

गैंबलिंग

इसका सबसे बड़ा और सबसे पहला कारण है, जो हमें इस बाजार में दिखाई देता है, वह गैंबलिंग करने की प्रवृत्ति। 

कई लोग हैं जो इस बाजार में सट्टा खेलने के हिसाब से आते हैं और अपना सारा पैसा डुबो कर चले जाते हैं। 

लोग यहां पर कुछ लाख रुपए लेकर आते हैं और सोचते हैं कि इन पैसों से आर इस फिर पार और इस सट्टा खेलने की सोच के साथ बाजार में पैसा लगाते हैं।

और अपने मेहनत के पैसों को डुबो देते हैं और बाजार से बाहर हो जाते हैं। 

इस बाजार में लोग रातों-रात लखपति या करोड़पति बनने की सोच के साथ आते हैं और अपने पैसों पर दांव लगाते हैं और इसके बाद इसका परिणाम क्या होता है यह तो आप सभी भली-भांति जानते ही हैं। 

Stock market gambling
Stock Market Gambling

इस बाजार में रातों-रात लखपति या करोड़पति बनाने की प्रवृत्ति नहीं पाई जाती हैं, लेकिन इस बाजार में रातों-रात रोडपति या दिवालिया करने की प्रवृत्ति जरूर देखी जा सकती हैं। 

इसलिए हमें इस बाजार में सट्टा खेलने की प्रवृत्ति को छोड़ना होगा और बाजार को शुद्ध रूप से व्यवसाय या बिजनेस के रूप में लेना होगा। 

तो अगर आपको भी इस बाजार में सक्सेसफुल होना है, तो आपको भी सट्टा खेलने की प्रवृत्ति को छोड़ना ही होगा। 

नहीं तो इसका परिणाम क्या हो सकता है ? यह तो आप भली-भांति जानते ही हैं। 

स्टॉप लोस्स

दूसरा जो कारण इस बाजार में दिखाई देता है, वह है ट्रेडिंग विदाउट स्टॉप लॉस। 

 दोस्तों कई ट्रेडर हैं, जो बाजार में बिना स्टॉपलॉस के ही ट्रेडिंग करते हैं। 

और रिस्क मैनेजमेंट का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं। 

जब इन लोगों से स्टॉप लोस्स लगाने का कारण पूछा जाता है, तब यह लोग कहते हैं ‘अरे भाई स्टॉप लोस्स तो होता ही है हिट होने के लिए’

स्टॉपलॉस हिट होने के लिए नहीं होता है, स्टॉप लॉस हमेशा हमें बड़े नुकसान से बचाने के लिए होता है। 

स्टॉप लॉस के बिना ट्रेड करना उस गाड़ी को चलाने के बराबर है, जिसमें ब्रेक ही ना हो। 

Why people lose money in stock market reason 2 stop loss
Stop Loss

बाजार में स्टॉपलॉस हिट होना बाजार का ही एक हिस्सा है, लेकिन इसको स्टॉपलॉस की आदत से आप बड़े नुकसान से बच पाओगे। 

बस यहां पर जरूरत इस बात की दिखाई देती है कि आपको सही जगह पर स्टॉपलॉस लगाना आना चाहिए। 

ओवर ट्रेडिंग

इसके बाद तीसरा कारण जो दिखाई देता है, इस बाजार में वह है ‘ओवर ट्रेडिंग’। 

जो लोग बाजार में मार्जिन ले कर ट्रेडिंग करते हैं, वह जल्द ही अपना पैसा डूबा देते हैं। 

क्योंकि मर्जिंग में आपको आपके कैपिटल से 4 गुना ज्यादा लिमिट मिलती हैं ट्रेडिंग करने के लिए। 

और इसी 4 गुना ट्रेडिंग लिमिट के चलते लोग अपना पैसा डूबा देते हैं। 

मार्जिन ट्रेडिंग में सबसे बड़ी समस्या यह है कि, जैसे ही आपका कोई एक ट्रेड लॉस में जाने लगता है, आपको अपनी सारी पोजीशन से बहार जाना पड़ता हैं। 

जिससे आपको लोस्स उठाना पड़ता है। 

कुछ लोग एक दिन में ही करोड़पति बनने के चक्कर में अलग-अलग ट्रेड करते हैं और लॉस में चले जाते हैं। 

इसलिए हमेशा मार्जिन ट्रेडिंग से बच के रहना चाहिए और ओवर ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। 

धैर्य की कमी (Lack of Patience)

चौथा कारण है जो कि 90% ट्रेडर्स में देखा जा सकता है वह हैं, “धैर्य की कमी”। 

कई ट्रेडर्स ऐसे होते हैं, जिनको टेक्निकल एनालिसिस का अच्छा खासा नॉलेज होता है।

लेकिन उनमें धैर्य की इतनी कमी होती है कि टेक्निकल बाइंग-सेलिंग का संकेत दे उससे पहले ही वे अनुमान लगाने लगते हैं कि अब टेक्निकल बाइंग-सेलिंग का संकेत देने वाला है। 

और टेक्निकल बाइंग सेलिंग का संकेत दे, उससे पहले ही बाजार में एंट्री कर लेते हैं और अधिकतर उनका अनुमान गलत ही निकलता है और उनको लोस्स झेलना पड़ता हैं। 

जब भी आप कोई ट्रेड ले, उससे पहले टेक्निकल को पूरा बनने दे उसी के बाद बाजार में एंट्री करें। 

और उसके बाद जब तक टारगेट या स्टॉपलॉस हिट नहीं हो जाता, तब तक बाजार में पोजीशन को लेकर रुके रहे। 

बाज़ार से निकलने की जल्दी ना करें, जैसा कि हमारे यहां पर कहावत है, ‘जल्दी का काम शैतान का’ तो ट्रेड लेने के समय के ट्रेड लेने के बाद धैर्य रखें। 

और यही धैर्य रखने की प्रवृत्ति आपको आगे आने वाले समय में एक सफल और प्रोफेशनल ट्रेडर बनने में मददगार साबित होगा। 

Technical analysis

stock market technical analysis
stock market technical analysis

अब एक आखरी कारण बता देता हूं जिसके कारण बहुत सारे ट्रेडर्स अपना पैसा बाजार में गाते हैं, वह है एनालिटिकल स्किल्स की कमी।

मतलब कि टेक्निकल एनालिसिस स्किल की कमी और यह सबसे बड़ा कारण हैं।  

दोस्तो आप अक्सर सुनते होंगे कि ‘अधूरा ज्ञान हानिकारक होता है’ और यहां पर ट्रेडर्स को टेक्निकल एनालिसिस का आधा अधूरा ज्ञान उनके लॉस का सबसे बड़ा कारण बनता हुआ दिखाई देता है। 

क्योकि उनके के पास प्रॉपर प्लानिंग और सेटअप नहीं होता है, टेक्निकल एनालिसिस को फॉलो करने का। 

इसलिए वे टेक्निकल एनालिसिस फॉलो करते हुए भी लोस्स में जाते हुए दिखाई देते हैं और उसके बाद वह कहते हैं कि टेक्निकल एनालिसिस काम ही नहीं करता है और बाजार को कोसने लगते हैं। 

टेक्निकल एनालिसिस तब तक सही से काम नहीं करेगा जब तक कि आप में टेक्निकल एनालिसिस का प्रॉपर नॉलेज और स्किल डेवलप नहीं हो जाती हैं। 

लेकिन पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस को सही ढंग से सीखना पड़ेगा, कुछ ट्रेडिंग डिसिप्लिन को फॉलो करना पड़ेगा तभी टेक्निकल एनालिसिस आपको अच्छे रिजल्ट और रिटर्न देगा। 

लोस्स होने से कैसे बचे ?

मैंने जैसे बताया की Why People Lose Money in Stock Market का मुख्य कारन हैं टेक्निकल एनालिसिस के बारेमें कम जानकारी।

अगर आप टेक्निकल एनालिसिस पूरी तरह से सिख जाओगे तो आप मार्किट में लोस्स नहीं हो पायेगा।

इसी लिए आप निचे दिए गए इस कोर्स को खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत काफी कम हैं।

इसके साथ चाहे तो आप क़िताब भी पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यहां पर हमने पांच अलग-अलग कारण देखे जिससे कि ट्रेडर्स अपना पैसा शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके गवा देते हैं। । 

जिसमें सबसे पहला कारण था सट्टा खेलने की प्रवृत्ति, दूसरा कारण था ट्रेडिंग विदाउट स्टॉप लॉस, तीसरा कारण था ओवर ट्रेडिंग, चौथा कारण था लेक ऑफ पेशेंस और पांचवा कारण था टेक्निकल एनालिसिस की कमी। 

यह पांच कारन हैं जिससे trading me nuksan kyo hota hain शेयर मार्किट में।

 तो आशा हैं की आप, इन पांचों कारणों का ध्यान रखेंगे और उसी हिसाब से ट्रेडिंग करेंगे। 

अगर आप को Why People Lose Money in trading यह Hindi लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे।

अन्य पढ़े :-

Successful Trader -12 नियमों का पालन करके बाजार में सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता हैं ? – इन ४ कारणों की वजह से।

१० प्रकारों से आप कर सकते हैं शेयर मार्किट में ट्रेडिंग।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

FAQ

लोग ट्रेडिंग में पैसा क्यों गंवाते हैं?

पहला कारण हैं सट्टा खेलने की प्रवृत्ति, दूसरा कारण हैं ट्रेडिंग विदाउट स्टॉप लॉस, तीसरा कारण हैं ओवर ट्रेडिंग, चौथा कारण हैं लेक ऑफ पेशेंस और पांचवा कारण हैं टेक्निकल एनालिसिस की कमी। 

ट्रेडर्स कितने प्रतिशत फेल हो जाते हैं?

90% ट्रेडर्स जो हैं ट्रेडिंग में फ़ैल हो जाते हैं।

लोग इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा क्यों खो देते हैं?

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आप को शेयर बाजार का काफी ज्ञान होना जरुरी हैं। लेकिन जो नए ट्रेडर्स हैं वह बिना किसी जानकारी के इंट्राडे ट्रेडिंग से शुरवात करते हैं और उन्हें लोस्स होता है।


दोस्तों के साथ share करें।