Moving Average – एक साधारण इंडिकेटर लेकिन असरदार।

दोस्तों के साथ share करें।

मूविंग एवरेज एक Trend Following Indicator हैं , जिससे हमें पता चलता हैं की शेयर बजार और स्टॉक की दिशा क्या हैं। 

Moving Average उन Indicators की श्रेणी में आता हैं, जो की एक साधारण इंडिकेटर है लेकिन असरदार हैं ।

यह इस्तेमाल करने में काफी आसान हैं और यह काफी सटीक भी हैं। इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करके आप शेयर बाजार से काफी अच्छा पैसा (Money) कमा सकते हैं।

और यह पैसा कैसे कमाया जाये यह इस हिंदी लेख के माध्यम से आप को बताऊंगा तो इसे अंत तक पढ़िए।

मूविंग एवरेज क्या है ?

मूविंग एवरेज का मतलब होता हैं, की पिछले दिनों के भाव का औसत प्राइस , जिससे हमें पता चलता हैं की शेयर औसत किनता ऊपर या निचे चलता हैं ।

ट्रेडर अपने बाइंग और सेल्लिंग के संकेत जानने के लिए और इन्वेस्टर अपने लम्बे निवेश करने के लिए MA का इस्तेमाल करते हैं।

What is moving average and how it works

1. मूविंग एवरेज कैसे काम करें ?

  • ज्यादा तौर पे शेयर मार्किट में 7,14 ,21 ,50 ,100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज का उपयोग होता हैं ।
  • जिस प्रकार से चार्ट पे प्राइस चलता हैं उस ही प्रकार से मूविंग एवरेज चलता हैं ।
  • अगर आप Intraday Trading करते हैं तो आप 7 दिन से २१ दिन के मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • अगर आप Swing Trading करते हैं तो आप २१ से ५० दिन के मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • अगर आप Positional Trading करते हैं तो आप ५० से १०० दिन के मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • और अगर आप Investment करते हैं तो १०० से २०० दिनों के मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Moving average fast line cross slow line upward
अगर कम दिनोंकी मूविंग एवरेज ज्यादा दिनों की मूविंग एवरेज को उपर के से काटती हैं तो हमें buy करना हैं ।
Moving average fast line cross slow line downward
अगर कम दिनों की मूविंग एवरेज ज्यादा दिनों की मूविंग एवरेज को निचे के और से काटती हैं तो हमें sell करना हैं ।

2. Moving Average के प्रकार 

मूविंग एवरेज के २ प्रकार होते हैं ।

१. Simple Moving Average

२. Exponential Moving Average

१. Simple Moving Average

Simple Moving Average का उपयोग ज्यादा तौर पर Investors के द्वारा किया जाता हैं ।

उधाहरण के तौर पर अगर 10 दिनों का आप मूविंग एवरेज आप इस्तेमाल करते हैं तो हर दिन को सामान महत्व दिया जायेगा ।

२. Exponential Moving Average

Exponential Moving Average में आप को मार्किट की सब से हाल की जानकारी मिलती हैं ।

इसलिए इस मूविंग एवरेज का इस्तेमाल traders के द्वारा किया जाता हैं ।

उधाहरण के तौर पर अगर 10 दिनों का आप Exponential Moving Average इस्तेमाल करते हैं तो पिछले दिन को ज्यादा महत्व्य दिया जायेगा ।

3. Moving Average Calculation

Simple Moving Average Calculation

Exponential Moving Average Calculation

4. Simple Moving Average और Exponential Moving Average में अंतर

निचे दिए चित्र मे हरी रेखा 50 Day Simple Moving Average की हैं ।

50 Day Simple Moving Average
50 Day Simple Moving Average

निचे दिए चित्र मे लाल रेखा 50 Day Exponential Moving Average की हैं ।

50 Day Exponential Moving Average
50 Day Exponential Moving Average

इन दोनों चित्र को देखके आप ने फरक जान लिया होगा की जो Simple Moving Average हैं वह प्राइस से थोड़ी सी दूर हैं और इसमें हमें जानकारी थोड़ी देर बाद पता चलती हैं ।

वही जो Exponential Moving Average हैं वह प्राइस के नजदीक हैं और इसमें हमें जानकारी जलदी मिल जाती हैं ।

5. Moving Average Strategy in Hindi

Moving Average का उपयोग कैसे करे ? उसमे बताया था की किस प्रकार से हम मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करते हैं । अगर आप ने पढ़ा होगा तो आप Moving Average Strategy भी असनिसे जान पाएंगे ।

Moving Average Trading Strategy in Hindi

कम दिनों की Moving Average को हम Fast Moving Average कहते हैं ।

ज्यादा दिनों की Moving Average को हम Slow Moving Average कहते हैं ।

जो Fast Moving Average होती हैं उससे हमें बाइंग और सेल्लिंग का सिग्नल पता चलता हैं और जो Slow Moving Average हैं उससे हमे मार्किट का ट्रेंड पता चलता हैं। 

१. Moving Average Crossover (1)

Moving Average Crossover एक बहुत ही आसान सी Moving Average Strategy हैं ।

Moving Average Crossover
Moving Average Crossover

ऊपर दिए चित्र में आप देख सकते हैं की जो हरी रंग की रेखा हैं वह हैं 21 DAY EMA और जो लाल रेखा हैं वह हैं 50 DAY EMA

जब हरी रेखा यानि के 21 DAY EMA जब लाल रेखा को यानि के 50 DAY EMA को ऊपर की और काटती हैं तब हमें शेयर को BUY करना हैं ।

और जब 21 DAY EMA लाल रेखा को यानि के 50 DAY EMA को निचे की और काटती हैं तब हमें शेयर को SELL करना हैं ।

२. Moving Average Crossover (2)

इस Moving Average Strategy में हम सिर्फ एक ही Moving Average का इस्तेमाल करेंगे ।

और यह Strategy पहेले Moving Average Strategy से बहुत ही आसान हैं ।

Moving Average Crossover
Moving Average Crossover

ऊपर दिए चित्र में आप देख सकते हैं की जो लाल रेखा हैं वह 50 DAY MA हैं ।

जब प्राइस मूविंग एवरेज को उपर के और से काटती हैं तो हमें buy करना हैं ।

और जब प्राइस मूविंग एवरेज को निचे के और से काटती हैं तो हमें sell करना हैं ।

6. Moving Average के फायदे

  • मूविंग एवरेज का उपयोग हर बाजार में किया जाता हैं जैसे की, Crypto Currency Market , Currency market , Commodity Market, Future Market और Share Market ।
  • इस इंडिकेटर को हर कोई इस्तेमाल कर सकता हैं, जैसे की कोई नया ट्रेडर और इन्वेस्टर क्योंकि इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं ।
  • Moving Average का सबसे बड़ा उपयोग यह होता हैं की हमे शेयर या बाजार की दिशा जानने में मदत मिलती हैं ।
  • इस indicator का उपयोग ट्रैडर Stop Loss, Buying और Selling के लिए भी करते हैं ।
  • निवेशक इस इंडिकेटर का उपयोग अपना निवेश करने के लिए करते हैं ।

7.मूविंग एवरेज के लिए कौन सा टाइम फ्रेम बेस्ट है?

मूविंग एवरेज हर टाइम फ्रेम में एक जैसे काम करता हैं।

अगर टाइम फ्रेम और मूविंग एवरेज की सेटिंग चुनने की बात करे तो वह आप के ट्रेडिंग स्टाइल और अनुभव पे निर्भर करता हैं। .

8. मूविंग एवरेज के लिए सबसे अच्छी सेटिंग कौन सी है?

ज्यादा तौर पे शेयर मार्किट में 7,14,21,50,100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज का उपयोग होता हैं।

चाहे तो आप अपने ट्रेडिंग के अनुसार इस सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Moving Average Book in Hindi

अगर आप मूविंग एवरेज इंडिकेटर के बारेमे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो आप इस किताब को हिंदी में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

जो व्यक्ति ट्रेडिंग करता हो या न करता हो उसने शेयर बाजार में What is Moving Average ? यह जरूर सुना होगा।

हर एक नया या पुराण ट्रेडर हो, उसने ओर कोई इंडिकेटर का उपयोग किया हो या न किया हो उसने मूविंग एवरेज जरूर इस्तेमाल किया होगा।

और उससे ट्रेडर ने काफी अच्छा पैसा कमाया होगा।

अगर आप को यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अन्य पढे :-

Bollinger Bands Indicator क्या हैं ?- 1980 में विकसित एक इंडिकेटर।

Fibonacci Retracement – यह २ स्ट्रेटेजी सिखके कमाओ ढेर सारा पैसा।

3 Indicators जिनका शेयर बाजार में ज्यादा उपयोग होता हैं।

MACD Indicator – एक तरफ़ा बाजार में काम करने वाला इंडिकेटर।

FAQ

1. मूविंग एवरेज क्या है ?

Ans: मूविंग एवरेज का मतलम होता हैं, की पिछले दिनों के भाव का औसत प्राइस , जिससे हमें पता चलता हैं की शेयर औसत किनता ऊपर या निचे चलता हैं ।

2. शेयर बाजार में कोनसे दिनों का मूविंग एवरेज इस्तेमाल होता हैं ?

Ans: ज्यादा तौर पे शेयर मार्किट में 7,14,21,50,100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज का उपयोग होता हैं ।

3. Moving Average के कितने प्रकार हैं ?

Ans: मूविंग एवरेज के २ प्रकार होते हैं ।
१. Simple Moving Average
२. Exponential Moving Average

4. क्या मूविंग एवरेज एक अच्छा इंडिकेटर है?

मूविंग एवरेज सबसे बेहतरीन इंडीकेटर्स में से एक हैं।
क्योकि यह इस्तेमाल करने में आसान होता हैं और यह काफी सटीक भी होता हैं।
इस वजह से इसे इस्तेमाल करना लाभदायक होता हैं।


दोस्तों के साथ share करें।