Market Wizards – हर एक नए ट्रेडर को यह क़िताब पढ़नी चाहिए।

दोस्तों के साथ share करें।

द न्यू मार्केट विज़ार्ड्स किताब के लेखक है, जैक स्वैगर। 

जैक स्वैगर के बारेमे में पहले से ही जनता था, लेकिन इस किताब को पढ़ने का इरादा मैंने उस समय तक नहीं किया था।

सलाह मिलने पर तुरंत मैंने किताब खरीदी किताब पढ़ी और उस समय इस किताब ने मुझे एक नई दिशा दी।

तो क्या है खास इस किताब में और क्या है इस किताब का सार, यह आज के इस हिंदी लेख में आपको बताने वाला हूं तो बड़े ध्यान से पूरा लेख पढ़िए।  

जैक स्वैगर ने  इससे पहले भी एक किताब लिखी थी जिसका नाम था मार्केट विज़ार्ड्स।

न्यू मार्केट विजार्ड्स में यानी किस किताब में जैक स्वैगर ने लगभग 18 अलग-अलग प्रकार के ट्रेडर्स के साथ अपने संवाद इस किताब में डाले हैं।

लगातार उनसे बातचीत की उनकी यात्रा के बारे में, वह ट्रेडिंग में कैसे आए, इसके बारे में उनके सबसे अच्छे और बुरे ट्रेड कौन से रहें और वह क्या देख समझकर के ट्रेड किया करते हैं।

इस तरह के प्रश्न अलग-अलग प्रकार से ट्रेड करने वाले लोगों से उन्होंने किये। 

यह किताब प्रकाशित हुई थी 90 के दशक की शुरुआत में और यह जो ट्रेडर्स थे 18 अलग-अलग ट्रेडर्स जिनसे चर्चा जैक स्वैगर ने इस किताब में की है और उनके इंटरव्यू इस किताब में डाले हैं वह सभी बड़े ही सफल ट्रेडर्स थे। 

जिन्होंने 90 के दशक में अमरीका के शेयर बाजार में जबरदस्त पैसा (Money) कमाया था। 

Market wizards book in Hindi

अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग रणनीतियों का इस्तेमाल करके यह लोग किया करते थे। 

जब एक कच्ची उम्र के ट्रेडर ने यह किताब पहली दफा पढ़ी तो मुझे दो अनुभूतियां हुई, दो चीजें मुझे उस समय महसूस हुई। 

सबसे पहले यह ,जो मेरे भावनाएं हैं जो संघर्ष में कर रहा हूं ट्रेडिंग में इसमें मैं अकेला नहीं हूं। 

बहुत सारे लोग बिल्कुल उसी राह पर चल रहे हैं, जिस राह पर मैं चलने का प्रयास कर रहा हूं। 

और इस यात्रा में वह मुझसे बहुत आगे हैं, उन्हें भारी सफलता प्राप्त हो चुकी है और वह इसी रास्ते पर आगे चलने से हुई है, उसके बाद एक फीलिंग आई की ये मैं भी कर सकता हूं।

दूसरी ट्रेडिंग करते समय एक anxiety का भाव होता है, यानी की चिंता, एक फिक्र, एक तनाव बना रहता है। 

Author of Market Wizards book
Author of Market Wizards.

और यह तनाव होना बिल्कुल स्वाभाविक सी बात है। 

भारत हो या यूएस या यूके सभी ट्रेडर को ट्रेड करते समय उसका चिंतित होना, फिक्र मंद होना बिल्कुल साधारणसी बात हैं। 

इस फिक्र से डरना नहीं चाहिए, इसको स्वीकार करना चाहिए, यह भी इस किताब से ही मैंने सीखा था। 

इस किताब में ऐसा क्या था, जो कि समझने लायक था सीखने लायक, था यह मैं अब आपको विस्तार से बताने वाला हूं। 

Randy McKay

जिन १८ ट्रेडर्स के साथ जैक ने बात की उन में से एक थे Randy McKay. 

या पेशे से कमोडिटी और करेंसी के ट्रेडर थे, लेकिन ट्रेडर बनने से पहले उन्होंने वियतनाम युद्ध में भी हिस्सा लिया था। 

Randy McKay इन्होने एक बोहोत ही काम की बात बताई, उनका कहना था कि जब उन्हें लगातार नुकसान आ रहे होते हैं, वह हर अगले ट्रेड में अपनी साइज घटा देते हैं। 

Randy McKay commodity and currency trader
Randy McKay Commodity and Currency Trader.

Bill Lipschutsz

ऐसा ही एक interview था एक अन्य ट्रेडर का जो की उस ज़माने में Salmon Brothers में काम करते थे। 

इन ट्रेडर का नाम था Bill Lipschutsz. 

Salmon Brothers उस ज़माने में बोहोत बड़ी फाइनेंसियल संस्था थी। 

Bill ट्रेडर बनने से पहले एक आर्किटेक्ट थे और बोहोत ही बड़े करेंसी ट्रेडर थे। 

इस में जो यूएसएसआर के राष्ट्रपति थे, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अचानक से भाषण दे दिया। 

जिसके बाद उनकी करेंसी की पोजीशन में बड़ा नुकसान आने लगा।

Bill Lipschutsz Currency Trader
Bill Lipschutsz Currency Trader

एक समय पर उन्हें 8-9 करोड़ डॉलर का नुकसान होने लगा था। 

लेकिन देखे उन्होंने इतने बड़े नुकसान के सामने भी कोई खास परेशानी नहीं दिखाई, इंतजार किया सही तरह से अपने ट्रेड को इवेलुएट किया फिर एक बहुत ही मामूली नुकसान के साथ ट्रेड से वह बाहर निकले। 

कभी भी अपने बूते के बाहर बड़े ट्रेड नहीं करने चाहिए और बिना किसी सूचना के बड़ा नुकसान किसी भी वजह से कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता हैं, तो उसके प्रति हमेशा सावधान होना चाहिए। 

AL Wise

और इस प्रकार का और एक किसा इस किताब में है AL Wise का जो की चार्ट्स की ताकत पर इन्होंने जबरदस्त पैसा कमाया। 

52 फ़ीसदी का रिटर्न सालों साल हर साल हासिल किया उन्होंने और उन्होंने विशेष बात इंटरव्यू में कहीं और वह थी वह सं १८४० के बाद से तमाम चार्ट देखते हैं।

और १४० साल के डेटा को देखते और फिर ट्रेडिंग करते। 

इससे मेने सीखा की ट्रेडिंग करते समय हमेशा चार्ट का पिछला इतिहास देखना जरुरी हैं। 

Blair Hill 

Blair Hill हिल पहले ब्लैक्जैक खेल खेला करते थे, बाद में ट्रेडर हुए। 

उनकी सबसे बड़ी सीख थी कसीनो में इतने साल खेलने के बाद थी कि अगर आपके पास एक एज है, तो फिर आप हमेशा ट्रेडिंग में जीतते हैं। 

अगर आप गणित को अपने पक्ष में रखकर ट्रेड करते हैं तो भाग्य भी आपका साथ देता है यह चीज मैंने ब्लेयर हिल के इस संवाद से सीखी थी। 

बड़े ही इंटरेस्टिंग इंटरव्यूज इस किताब में हैं और अगर आप इन सारे इंटरव्यूज का निचोड़ देखे तो कुछ बातें बिल्कुल साफ सामने आती हैं। 

Market Wizards Book Summery in Hindi

Market Wizards Book Summery In Hindi.
Market Wizards Book Summery In Hindi.

सारे १८ ट्रेडर्स का यह मानना था कि वही ट्रेडर सफल होता है, जो कि अपनी पर्सनैलिटी के मुताबिक ट्रेडिंग करता हो। 

यानी कि अगर आप पर्सनैलिटी आपकी ऐसी है कि आप ज्यादा खतरा मोल लेना नहीं चाहते इसी तरह की ट्रेडिंग रणनीति अपनाई जाये जो कि आपके व्यक्तित्व आपके पर्सनालिटी से मेल खाती हो। 

सभी का यह भी मानना था, कि ट्रेनिंग में वही व्यक्ति सफल होता है जिसको पूरा विश्वास होता है कि मैं ट्रेडिंग में सफल होऊंगा,।कोई ताकत मुझे सफल होने से रोक नहीं सकती। 

जिसको भी शंका रहती है, वह कभी भी ट्रेडिंग में सफल नहीं हो पाता। 

इस किताब को पढ़कर एक चीज तो बिल्कुल साफ हो जाएगी वह है, कि बाजार में सफल होने के कई सारे अलग-अलग तरीके हैं। 

इन १८ अट्ठारह ट्रेडर्स को देखिए, अट्ठारह अलग-अलग तरह से ट्रेड करते हैं। 

कोई फंडामेंटल्स देखता है, तो कोई न्यूज़ पर ट्रेड करता है, कोई पैटर्न देखता है तो अलग अलग तरह से ट्रेड करने के बावजूद इन ट्रेडर्स ने भारी सफलता हासिल की। 

इसका अर्थ यह हैं कि हमें भी अपना रास्ता खुद बनाना होगा, खुद अपनी अप्रोच डिसाइड करें जो कि आपके व्यक्तित्व से मेल खाती हो तभी आपको ट्रेनिंग में सफलता मिलेगी। 

एक बात और सभी ने रिस्क मैनेजमेंट, रिस्क कंट्रोल पर बड़ा जोर दिया है नुकसान सभी ने किए लेकिन उन नुकसानों से बाहर इस कारण निकल पाए, क्योंकि उनके रिस्क को वह पहले से ही कंट्रोल कर के चल रहे थे। 

एक बात और यह ट्रेडर होप ट्रेड नहीं लिया करते। 

यान के कोई ट्रेड लिया गलत हो गया तो केवल उम्मीद के भरोसे अगर आप बैठे हैं, कि शायद ईश्वर कृपा कर दे और इस नुकसान के ट्रेड में मुझे मुनाफा हो जाए। 

इस तरह की आशावादी सोच लेकर आप कभी भी पैसा कमा नहीं सकेंगे, तो कोई भी होप ट्रेड नहीं लेना है।

ट्रैड केवल अपने सिस्टम के आधार पर अपने लॉजिक के आधार पर ट्रेड लेना होगा। 

मजे की बात यह है कि 30 साल पुरानी इस किताब में जो कुछ भी आप सीखते हैं, वह आज भी उतना ही वैलिड है, उतना ही रेलीवेंस है, उतना ही कारगर है, जितना कि आज से 30 साल पहले था। 

Market Wizards Book in Hindi

अगर आप इस किताब में लिखी चीजों को और पढ़ना चाहते हैं, तो आप यह किताब खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

कैसा लगा यह Market Wizards Book की summery हिंदी में। आज का अलग हिंदी लेख जिसमें जो किताब मुझे लगता है, कि हर ट्रेडर को अपने करियर की शुरुआत में जरूर पढ़नी चाहिए इसका ब्योरा मैंने आपको दिया। 

और ऐसी अनेकों किताबें हैं, जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

हजारो ट्रेडर्स ने यह किताब पढ़कर बाजार से कई लाखो पैसा (money) कमाया हैं। आशा हैं की आप भी इस किताब को पढ़कर ढेर सारा पैसा कमाए।

आने वाले समय में Share Market Book In Hindi किताबों की भी बात करेंगे, आपके भी मन में कोई ऐसी किताब हो जिसके बारे में आप चाहते हो कि हम चर्चा करें तो जरूर मुझे बताइएगा कमेंट में लिख दीजिएगा। 

FAQ

मार्केट विज़ार्ड सारांश क्या है?

इस किताब में लेखक ने ट्रेडर्स से बातचीत की उनकी यात्रा के बारे में, वह ट्रेडिंग में कैसे आए, इसके बारे में, उनके सबसे अच्छे और बुरे ट्रेड कौन से रहें और वह क्या देख समझकर के ट्रेड किया करते हैं।

मार्केट विज़ार्ड इस किताब की खासियत क्या हैं ?

यह किताब प्रकाशित हुई थी 90 के दशक की शुरुआत में और यह जो ट्रेडर्स थे 18 अलग-अलग ट्रेडर्स जिनसे चर्चा जैक स्वैगर ने इस किताब में की है और उनके इंटरव्यू इस किताब में डाले हैं वह सभी बड़े ही सफल ट्रेडर्स थे। 

मार्केट विजार्ड के लेखक का क्या नाम है?

मार्केट विज़ार्ड्स किताब के लेखक है, जैक स्वैगर।

अन्य पढ़े।

Candlestick – 400 साल पुराणी ट्रेडिंग की तकनीक।

१० प्रकारों से आप कर सकते हैं शेयर मार्किट में ट्रेडिंग।

12 नियम जिससे आप शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?


दोस्तों के साथ share करें।