लॉन्ग टर्म निवेश करते समय इन ५ बातों का रखे ख़याल।

दोस्तों के साथ share करें।

लॉन्ग टर्म निवेश करते समय किन बातो का ध्यान रखे ? यह आप सोच रहे होंगे। 

ज्यादातर नए निवेशक जब शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उन्हें निवेश की जानकारी नहीं होती। 

इस लिए वह लोंगो की बाते सुनकर या फिर किसी दबाव में आकर गलत शेयर में निवेश कर बैठते हैं। 

आपको शेयर में निवेश आप के चुनाव से होना चाहिए नाकि दबाव से। 

लम्बे समय तक निवेश करना यह एक कला हैं, जो की आप को शेयर बाजार सिख कर ही मिलेगी। 

शेयर बाजार में Long term investment करते समय आप को इन ५ बातों का ध्यान रखना होगा जो की आप आगे पढ़ेंगे।  

लॉन्ग टर्म निवेश करते समय किन बातो का ध्यान रखे
लॉन्ग टर्म निवेश करते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

१.लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुने ? 

आपको पहले निर्णय लेना होगा की, आपको कोनसा शेयर खरीदना हैं ? जिसमे आप लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं, यह सबसे जरुरी चीज हैं।

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुने-Trade Equity
लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुने ?
  • Long term investment का मतलम हैं की ५-७ साल आप शेयर में निवेश कर रहे हैं। 
  • याने की आप वह शेयर चुने जिसका business model या company ऐसी हो जो की  ५-७ साल चले। 
  • जो आप कंपनी में निवेश करे उसका बिज़नेस एक आसान business होना चाहिए जो की आप समझ सके। 
  • वह कंपनी उस सेक्टर में एक leader हो या फिर leader के निचे जो दूसरी २ या ३ कंपनी हो उसमे निवेश करे। 
  • अगर आप इन शेयर में लम्बे समय तक निवेश करते हैं तो आप हमेशा फायदे में रहेंगे। 
  • इस प्रकार आप Long Term Investment के लिए शेयर चुन सकते हैं।

२.लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कब ख़रीदे ?

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर चुनने के बाद आप को वह शेयर कब खरीदना हैं ? यह जानना बहुत जरुरी हैं। 

अगर कोई स्टॉक ५० % पहले से ही ऊपर हैं और आप उसमे निवेश करना चाहते हो भले ही वह सेक्टर का leader हो तो आप बोहोत बढ़ी जोखिम ले रहे हो। 

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कब ख़रीदे-Trade Equity
लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कब ख़रीदे ?

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कब ख़रीदे ? यह जानकारी आप को सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से ही मिल सकती हैं। 

फंडामेंटल एनालिसिस से हम सही शेयर चुन सकते हैं, लेकिन उस शेयर में निवेश कब करना हैं वह हमें सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से ही मिल सकता हैं। 

स्टॉक जब ५-१० % निचे आये तो उसे न ले। 

जब कोई स्टॉक अपने high से ४०-५० % निचे आया हो तो उसे उस स्टॉक के support पर निवेश करना एक बेहतरीन सौदा होता हैं। 

३.शेयर में निवेश करने के बाद सब्र रखना। 

  • लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर चुनने के बाद और उसे सही समय पर खरीदने के बाद आप को सब्र रखना होगा। 
  • जिस शेयर को आप ने buy किया है उसे हर दिन न देखे की कितना profit या loss हुआ हैं।  
  • उस शेयर के बारेमे खबर भी आ सकती हैं जैसे की वह स्टॉक ४०-५० % निचे गिरा हैं तो उसके बारेमे ख़राब खबरे जरूर आएँगी इससे आप सब्र रख नहीं पाएंगे। 
  • निवेश करने के बाद उस शेयर में थोड़ा विकास होने दीजिये थोड़ा समय दीजिये उस शेयर को ऊपर जाने में 
  • ताकि आप को अपने निवेश पर मुनाफा हो पाए। 
  • सब्र का मतलम यह नहीं हैं की आप उस शेयर में निवेश करने के बाद उसमें ध्यान न दे। 
  • जो आपने स्टॉक लिया हैं क्या वह स्टॉक आप के मुताबिक कुछ समय बाद सही काम कर रहा हैं या नहीं। 
  • आप को उस कंपनी के फंडामेंटल,सेक्टर में और टेक्निकल एनालिसिस में कुछ बदलाव दिख रहे हैं या नहीं 
  • यह चीजे आप को हर महीने  बाद देखनी जरुरी हैं। 

४.निवेश की वास्तविक अपेक्षा रखना। 

  • आप ने जिस शेयर में निवेश किया हैं उस शेयर में आप वास्तविक अपेक्षा रखना जरुरी हैं। 
  • अगर आप ने शेयर लिया हैं वह शेयर एक हफ्ते में १०० % ऊपर नहीं जायेगा। 
  • अगर कोई शेयर ४ महीने में ५ गुना return देता हैं तो वह शेयर आगे नहीं चल पाता हैं, या जितने तेजीसे ऊपर जाता हैं उतनी ही तेजी से निचे भी आता हैं, यह आप को याद रखना होगा। 
  • निवेश के मामलेमे एक इन्वेस्टर को वास्तविक याने के प्रैक्टिल होना बोहोत जरुरी हैं। 
  • एक साल में अगर किसी निवेशक को ५० % return मिलते हैं तो वह return भी बोहोत ज्यादा होता हैं, इससे ज्यादा return अपेक्षा एक निवेशक को नहीं रखनी जाहिए। 

५.Long Term निवेश एक बोरिंग काम। 

  • अगर आप ने निवेश किया हो और आप को करने के लीये कोई काम न हो तो आप बोअर हो जायँगे अपने निवेश को देखते – देखते। 
  • पैसो के मामलेमे हर एक इंसान की सीमा होती हैं चाहे वह एक काम करने वाला व्यक्ति हो या फिर एक बिज़नेस मन। 
  • हर एक इंसान के पास पैसो की सीमा होती हैं। चाहे आप अपने निवेश में पैसे लगाना चाहे लेकिन एक सीमा की वजह से आप ज्यादा पैसे नहीं लगा पाएंगे। 
  •  अगर आप ने निवेश किया हैं तो यह बात जरूर ध्यान में रखिये की आप के पास करने के लिए कोई काम होना चाइये, ताकि आप अपने लम्बे निवेश के साथ कोई छेड़खानी न कर पाए। 

निष्कर्ष 

इस आर्टिक्ल को पढ़ के बाद  हमने जाना की लम्बी अवधि की इन्वेस्टमेंट आप करे तो यह ५ बातें हैं जो आप को ध्यान में रखनी हैं। 

  • पहला – निवेश करने के लिए सही शेयर का चुनाव करे। 
  • दूसरा – शेयर चुनने के बाद निवेश का सही समय। 
  • तीसरा – शेयर में निवेश करने के बाद सयम रखे। 
  • चौथा – अपनी अपेक्षाओं को वास्तविक रखें। 
  • पांचवा – लॉन्ग टर्म निवेश करने के बाद अपने निवेश के साथ छेड़खानी न करे। 

अन्य पढ़े :-

१.शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।

२.Renko Trading Strategy हिंदी में – मूविंग एवरेज और RSI के साथ।

३.मूविंग एवरेज क्या है ? – एक साधारण इंडिकेटर लेकिन असरदार

४.IPO किसे कहते हैं ? – पैसे जुटाने का तरीका।

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुने ? 

कंपनी उस सेक्टर में एक leader हो या फिर leader के निचे जो दूसरी २ या ३ कंपनी हो उसमे निवेश करे। 

लब्मे समय तक निवेश करने के लिए शेयर कब ख़रीदे ?

यह जानकारी आप को सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से ही मिल सकती हैं। 

लॉन्ग टर्म निवेश करते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

१. निवेश करने के लिए सही शेयर का चुनाव करे। 
२. शेयर चुनने के बाद निवेश का सही समय। 
३. शेयर में निवेश करने के बाद सयम रखे। 
४. अपनी अपेक्षाओं को वास्तविक रखें।
५. लॉन्ग टर्म निवेश करने के बाद अपने निवेश के साथ छेड़खानी न करे। 


दोस्तों के साथ share करें।