Intraday Stocks – चुनने का सिर्फ एक तरीका।

दोस्तों के साथ share करें।

इंट्राडे ट्रेडिंग भी बड़ा मुश्किल काम है और इंट्राडे ट्रेडिंग में सबसे बड़ी मुश्किल है, सही शेयर का चुनाव करना। 

बाजार में कितनी भी बड़ी तेज़ी हो किसी भी दिन आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने बैठेंगे तो आप पाएंगे कि कुछ मुट्ठी भर शेयर्स ही होते हैं जिसमें पैसा बनता है। 

और बाकी तमाम शेयर्स में नुकसान के अलावा हाथ कुछ नहीं लगता। 

अब इन मुट्ठी भर शेयर्स का पता कैसे लगे यह सबसे बड़ी चुनौती होती है Intraday Trading में, सही शेयर्स का चुनाव कैसे किया जाता है ?

तो यह जानने के लिए हिंदी लेख अंत तक पढ़िए।

How to select intraday stocks for trading

एक अच्छा स्टॉक कैसे चुने?

इंट्राडे में सफलता की कुंजी होती है मेहनत। याने आप पिछले दिन कैसी तैयारी करके आए हैं, यह तय करता है कि आप इंट्राडे में कितने सफल होते हैं। 

कई ट्रेडर्स ऐसे हैं जो इंट्राडे ट्रेडिंग करने बैठते हैं, उससे पहले कोई तैयारी करके नहीं आते और नतीजा बाजार में हर दिन मात खाते हैं। 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा कमाना चाहते हैं, तो याद रखिए पिछले दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। 

शेयर बाजार में सफलता मिलती है तब-जब आप कड़ी मेहनत करते हैं हार्ड वर्क करते हैं और अपना होमवर्क जरूर करते हैं। 

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको करना होगा होमवर्क और वह कैसे किया जाता है चलिए जानते हैं। 

इंट्राडे स्टॉक का चयन कैसे करें?

सबसे पहले बात समझ लीजिए इंट्राडे में सफलता के लिए टॉप डाउन अप्रोच का इस्तेमाल करना होता है, बॉटम अप अप्रोच इंट्राडे में कारगर नहीं होती। 

अभी अप्रोच क्या है और कैसे इसको अपनाया जाता है समझ लीजिए। 

intraday stock selection method in hindi
Intraday stock selection method in Hindi

अगर आप सीधे शेयर तक पहुंचते हैं, तो उसको कहा जाता है bottom-up लेकिन अगर आप पहले सेक्टर का चुनाव करते हैं और बाद में शेयर का तो उसको कहते हैं top-down। 

इंट्राडे में सफलता के लिए टॉप डाउन अप्रोच का इस्तेमाल करना होता है। 

सबसे इंपोर्टेंट इंट्राडे की सफलता के लिए है पिछले दिन का होमवर्क। 

एक सूची तैयार कीजिए जितने भी सेक्टर हैं जैसे आईटी, बैंकिंग, मीडिया, टेलीकॉम, फाइनेंस, जितने भी सेक्टर हैं सभी की एक सूची तैयार कीजिए। 

और उस हर सेक्टर के आगे लिखिए इस सेक्टर का सबसे बेहतरीन डेली चाट फिलहाल किसका है। 

यानी बाजार बंद होने के बाद डेली चार्ट देखिए, याद रखिए के इंट्राडे ट्रेडिंग इंट्राडे चार्ट देखकर की जाती है यानी कि 15 मिनट 30 मिनट जैसे चार्ट इंट्राडे देखे जाते हैं।

SectorStocksइस दिन का सबसे बेहतरीन चार्ट
ITInfosys
TCS
HCL Technologies
Wipro
IT
उस दिन का बेहतरीन स्टॉक का चार्ट देखे
(Wipro)
PharmaCipla
Divi’s Laboratories
Dr. Reddy’s Laboratories
Sun Pharmaceutical Industries
BankAxis Bank
Kotak Mahindra Bank
HDFC Bank
ICICI Bank
Bank
उस दिन का बेहतरीन स्टॉक का चार्ट देखे (HDFC Bank)
MetalHindustan Zinc
Tata Steel Ltd
JSW Steel
Vedanta Ltd
Intraday Stock Selection Table in Hindi

लेकिन होमवर्क होता है डेली चार्ट के जरिए तो बाजार बंद होने के बाद देखिए डेली चार्ट और हर सेक्टर का सर्वश्रेष्ठ स्टॉक चुनके इस सूची में लिख लीजिए। 

आप यह मेहनत रोजाना करके देखिए आप को इंट्राडे ट्रेडिंग में  जमीन आसमान का फर्क आपके परफॉर्मेंस में देखने को मिलेगा। 

सूचि बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, सारे सेक्टर एक तरफ लिख लीजिए और फिर उस सेक्टर के तमाम चार्ट खोजिए। 

उस सेक्टर का सबसे बेहतरीन चार्ट सबसे बेहतरीन चार्ट को नजर आ रहा है बस मान के चलिए की इंट्राडे में अगर उस सेक्टर में मूव आता दिखेगा तो इस शेयर में काम करेंगे। 

और इस तरह से शेयर का चुनाव ठीक ढंग से होता है। 

याद रखिए कि आपने जिस शेर को चुना है अगर उस सेक्टर की बारी उससे नहीं आ रही है तो उसमें आपको ट्रेड नहीं करना है। 

यह छोटा सा एक चेंज अपने इंट्राडे ट्रेडिंग के स्टाइल में लाकर के देखिए आप देखेंगे हर दिन का सबसे तेज़ बढ़ने वाला शहर आपके हाथ में होगा। 

आजमाया हुआ नुस्खा जिसके जरिए इंट्राडे ट्रेडिंग में लगते हैं चार चांद तो देखिए छोटी सी मेहनत है रोजाना करनी होगी लेकिन फिर आप देखिए बड़ी सफलता हाथ लगेगी। 

निष्कर्ष

ट्रेडिंग में बड़ी भारी भूमिका है मेहनत की आपके पुरुषार्थ की और जितनी मेहनत आप करेंगे उसी अनुपात में आपको परिणाम देखने को मिलेंगे। 

फिर देखिए हैं अब इतने सारे शेयर में सबसे सही शेयर का चुनाव करने के लिए मशक्कत करनी होगी। 

याद रखिए बाजार खुलने से पहले पिछले दिन डेली चार्ट देखना मत भूलिए और उन में बन रहे पैटर्न के जरिए अगले दिन का इंट्राडे विनर खोजने का प्रयास कीजिए। 

धीरे-धीरे अभ्यास के साथ आप सही शेयर तक पहुंचने लगेंगे। 

अगर आप को how to select intraday stock in Hindi का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

How to select intraday share in Hindi

अगर आप इंट्राडे शेयर्स का चुनाव कैसे करे यह अधिक जानना चाहते हैं तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

Trend Line – ट्रेंड पहचानने के लिए किसी इंडिकेटर की जरुरत नहीं।

पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

Swing Trading – इससे हर महीने 15% कमाए।

FAQ

इंट्राडे स्टॉक्स कैसे चुने ?

इंट्राडे में शेयर्स का चुनाव करने के लिए टॉप डाउन अप्रोच का इस्तेमाल करना होता है। 

इंट्राडे में कौन सा शेयर खरीदे?

उस सेक्टर का सबसे बेहतरीन चार्ट सबसे बेहतरीन चार्ट को नजर आ रहा है बस मान के चलिए की इंट्राडे में अगर उस सेक्टर में मूव आता दिखेगा तो इस शेयर में काम करेंगे। 

एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?

यानी बाजार बंद होने के बाद डेली चार्ट देखिए, याद रखिए के इंट्राडे ट्रेडिंग इंट्राडे चार्ट देखकर की जाती है यानी कि 15 मिनट 30 मिनट जैसे चार्ट इंट्राडे देखे जाते हैं।


दोस्तों के साथ share करें।