Fundamental Analysis – जानिए कंपनी का भविष और कितना पैसा कमा सकती हैं।

दोस्तों के साथ share करें।

इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की Fundamental Analysis in Hindi, फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?, मौलिक विषलेशन मे आप क्या देखते हैं ? (या स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करे ?)।

फंडामेंटल एनालिसिस शेयर मार्केट मे स्टॉक को एनालिसिस करने का एक तरीका हैं ।

हम कह सकते हैं की फंडामेंटल एनालिसिस यह 4 चीजो से बनता हैं।

What is fundamental analysis and how to do it in hindi.

मौलिक विषलेशन मे आप क्या देखते हैं ?

1 . स्टॉक एनालिसिस

2 . सेक्टर एनालिसिस

3 . बिज़नस एनालिसिस

4 . इकॉनोमी एनालिसिस

ज्यादा तौर पर बड़ी संख्या मे जो निवेशक लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं, वह फंडामेंटल एनालिसिस का उपयोग करते हैं ।

फंडामेंटल एनालिसिस का उपयोग लम्बे समय तक निवेश करने के लिए किया जाता हैं।

इससे हमे पता चलता हैं की कंपनी का भविष क्या हैं, वह कितना पैसा कमा सकती हैं और उसके भविष्य में आने वाली योजनाये क्या हैं ?

Fundamental Analysis in Hindi | फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?
फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?

1. फंडामेंटल एनालिसिस का क्या फायदा हैं ?

फंडामेंटल एनालिसिस यह फायदा हैं की, शेयर की intrinsic Value यानि की शेयर की वर्तमान कीमत को देखकर भविष्य मे शेयर कैसे प्रदर्शन कर सकता हैं, उसकी जानकारी मिलती हैं ।

जैसे कोई डॉक्टर हमारी बॉडी चेकअप करते हैं, ब्लडटेस्ट, उरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर इत्यादि।

इससे हमे पता चलता हैं की, हमे कोई बीमारी तो नहीं या हम कितने तंदरुस्त हैं।

वैसे ही फंडामेंटल एनालिसिस के जरिये हम जान पाते हैं की, कंपनी की वर्त्तमान में क्या स्तिति हैं और भविष्य क्या हो सकता हैं ।

फंडामेंटल एनालिसिस के जरिये आप एक अच्छी कंपनी और एक ख़राब कंपनी के बीच अंतर जान सकते हैं ।

Balance sheet analysis in hindi
Balance sheet analysis

2. फंडामेंटल एनालिसिस सीखने के लिए क्या जरूरी हैं ?

फंडामेंटल एनालिसिस सिखने के लिए जरूरी नहीं हैं की आप को बोहोत पढ़ा लिहा होना चाहिए ।

इंटरनेट की दुनिया मे आज हर कोई फंडामेंटल एनालिसिस सिख सकता हैं, चाहे वह पढ़ा लिखा हो या न हो।

सिर्फ आप को शेयर बाजार सीखने मे रुचि होनी चाहिए ।

3. कंपनी के फंडामेंटल कैसे चेक करें ? | स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करे ?

फंडामेंटल एनालिसिस को हिंदी मे मौलिक विषलेशन कहते हैं ।

How to do fundamental analysis of company in Hindi.
How to do fundamental analysis of company in Hindi.

मौलिक विषलेशन हम देखते हैं –

  • कंपनी की वर्षीक रिपोर्ट (Annual Report)
  • लाभ और हानि खाता (Profit & Loss Statement)
  • तुलन पत्र (Balance Sheet)
  • नकद प्रवाह विवरण  (Cash Flow Statement)
  • Financial Ratio analysis
  • Equity Research
  • DCF (Discounted Cash flow)
  • Industry Analysis
  • कंपनी का मैनेजमेंट

इत्यादि चीजे हम मौलिक विषलेशन करते समय देखते हैं ।

(स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करे इसकी विस्तार मे जानकारी आने वाले आर्टिकल मे दी जाएगी । )

आप इन सारी रिपोर्ट्स को Money Control की वेबसाइट से बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

Fundamental Analysis Book in Hindi

अगर आप फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करते हैं ? उससे कंपनी या स्टॉक, शेयर को कैसे चुनते हैं, यह जानना चाहते हो तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिये आप जान पाए होंगे की फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ? और उसके फायदे क्या हैं ?

फंडामेंटल एनालिसिस एक जरिया हैं, जिससे हम किसी कंपनी को जान पाते हैं ।

इससे हमें निवेश करने में आसानी होती हैं और हम बड़ी आसानी से निवेश कर पाते हैं ।

इसे हर कोई सिख सकता हैं ।

अगर आप को शेयर बाजार में कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करे यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

1 . फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?

Ans:- फंडामेंटल एनालिसिस शेयर मार्केट मे स्टॉक को एनालिसिस करने का एक तरीका हैं ।

2 . फंडामेंटल एनालिसिस का क्या फायदा हैं ?

Ans:- फंडामेंटल एनालिसिस के जरिए शेयर की intrinsic Value यानि की शेयर की वर्तमान कीमत को देखकर भविष्य मे शेयर कैसे प्रदर्शन कर सकता हैं उसकी जानकारी मिलती हैं ।

3 . फंडामेंटल एनालिसिस सीखने के लिए क्या जरूरी हैं ?

Ans:- सिर्फ आप को शेयर बाजार सीखने मे रुचि होनी चाहिए ।

अन्य पढ़े : –

फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस में अंतर।

टेक्निकल एनालिसिस सिखके कैसे कैसे करे अपने ट्रेडिंग की शुरवात ?

Commodity Market – इसमें कर सकते हैं, वस्तुओ और खनिजों की ट्रेडिंग।

इंडेक्स ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन इनमेसे कम जोख़िम भरा कोनसा हैं ?


दोस्तों के साथ share करें।