Falling Three Method – बाजार में गिरावट के समय बनने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं।

दोस्तों के साथ share करें।

Falling Three Method Bearish कॉन्टीनुअशन कैंडलस्टिक पेटर्न हैं, याने की यह बाजार में Down Trend शुरू होने का सिग्नल देता हैं। 

याने के निचे जाने वाला ट्रेंड अभी और निचे जाएगा, इस ट्रेंड के ऊपर जाने की सम्भावना नहीं हैं।  

या फिलाल बाजार में जो ट्रेंड अभी चल रहा है, वह और तेजी से निचे जायेगा। 

Falling Three Method कैंडल स्टिक पैटर्न क्या हैं ?

Falling Three Method कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा मंदी के ट्रेंड में आने वाला पैटर्न हैं, जो की ट्रेंड में बने रहने का संकेत देता हैं। 

चार्ट पर यह कैंडलस्टिक पैटर्न दिखने के बाद हम उस शेयर में बने रह सकते हैं या वह शेयर बेच सकते हैं। 

फॉलिंग थ्री मेथड कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनता हैं ?

Falling Three Method candlestick pattern in hindi

जब यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर बने तब इस पैटर्न की पहली कैंडल लॉन्ग बेयरिश लाल रंग की होती हैं।

इसके बाद वाली कैंडल पिछली कैंडल के निचे Gap Down खुलती हैं ,या ओपनिंग कीमत के एकसाथ खुलती हैं।

जब यह कैंडल क्लोज हो जाये तो पिछले कैंलड के क्लोज के बराबर या उसके ऊपर क्लोज होती हैं , याने की यह हरे रंग की छोटी बुलिश कैंडल होती हैं।

फॉलिंग थ्री मेथड पैटर्न कैसे काम करता हैं ?

फॉलिंग थ्री मेथड ५ कैंडल्स से मिलकर बनता है, आप इसे चित्र में देख सकते हैं।

How Falling Three Method candlestick pattern works in hindi

फॉलिंग थ्री मेथड पेटर्न में पहली कैंडल लॉन्ग बेयरिश कैंडल होती है, या कहें कि यह लंबी मंदी की कैंडल होती हैं। यह लाल रंग की होती हैं। 

दूसरी, तीसरी और चौथी कैंडल स्माल बुलिश कैंडल होती है, या कहें कि यह छोटी तेजी की कैंडल होती हैं, यह हरे रंग की होती हैं। 

पांचवी कैंडल जो होती हैं वह कैंडल लॉन्ग बारिश कैंडल होती है, या कहें कि यह लंबी मंदी की कैंडल होती हैं। यहलाल रंग की होती हैं। 

जरुरी नहीं बिच की कैंडल हमेशा लाल रंग की हो यह हरी भी हो सकती हैं।

ध्यान देने वाली बाते।

फॉलिंग थ्री मेथड कैंडलस्टिक पैटर्न की सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं की, पांचवी कैंडल का Low सबसे निचे होना चाहिए।

फॉलिंग थ्री मेथड कैंडल में वॉल्यूम का भी महत्व होता हैं। इस कैंडल में जो पहली कैंडल का वॉल्यूम होता हैं उससे अधिक वॉल्यूम पांचवी कैंडल में होना चाहिए।

दूसरी, तीसरी और चौथी कैंडल में वॉल्यूम इतना महत्व नहीं होता हैं। इस कैंडलस्टिक पैटर्न की पहली और पांचवी कैंडल में वॉल्यूम बढ़ते हुए क्रम में होना चाहिए।

इसके साथ ही इस कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल और पांचवी कैंडल Bearish Marubozu कैंडलस्टिक भी हो सकती हैं।

फॉलिंग थ्री मेथड पैटर्न के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

Trading with falling three method in hindi

यह एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न हैं इस लिए इसमें हम सिर्फ सेल्लिंग ही कर सकते हैं।

जब चार्ट पर फॉलिंग थ्री मैथड का पैटर्न के बाद जो कैंडल बनती हैं वह हमेशा पांचवी कैंडल के क्लोज के निचे ओपन होनी चाहिए।

इस कैंडल में आप को सेल्लिंग करनी हैं।

इसमें आप को स्टॉप लोस्स इस पेटन के पहले कैंडल के ऊपर लगाना हैं।

इसके बाद चार्ट पर आप को तब तक प्रॉफिट बुक नहीं करना हैं जब तक चार्ट पर कोई रिवर्सल का सिग्नल न बन जाये।

या किसी सपोर्ट पर आप सेल्लिंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस प्रकार आप जान पाए होंगे की फॉलिंग थ्री मेथड कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता हैं और यह चार्ट पर कैसे बनता हैं। 

अगर आप को यह हिंदी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करे।

FAQ

Falling Three Method क्या हैं ?

Falling Three Method कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा मंदी के ट्रेंड में आने वाला पैटर्न हैं, जो की ट्रेंड में बने रहने का संकेत देता हैं। 

फॉलिंग थ्री मेथड कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे बनता हैं ?

जब यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर बने तब इस पैटर्न की पहली कैंडल लॉन्ग बेयरिश लाल रंग की होती हैं।
इसके बाद वाली कैंडल पिछली कैंडल के निचे Gap Down खुलती हैं ,या ओपनिंग कीमत के एकसाथ खुलती हैं।
जब यह कैंडल क्लोज हो जाये तो पिछले कैंलड के क्लोज के बराबर या उसके ऊपर क्लोज होती हैं , याने की यह हरे रंग की छोटी बुलिश कैंडल होती हैं।

अन्य पढ़े :-

Mat Hold – इस कैंडल स्टिक पैटर्न से बाजार में आती हैं तेजी।

MACD Indicator से जाने मार्किट,शेयर का ट्रेंड।

Fibonacci Retracement १३वी शताब्दी में विकसीत इंडिकेटर।

Heikin Ashi – इस कैंडलस्टिक से आसानीसे पहचान सकते हैं बाजार का ट्रेंड।


दोस्तों के साथ share करें।