ETF meaning in Hindi | ETF क्या होता हैं ?

दोस्तों के साथ share करें।

इस आर्टिकल में : – ETF meaning in Hindi | ETF क्या होता हैं ?, ETF की जानकारी, ETF और Mutual Fund में अंतर और ETF के प्रकार

ETF एक आसान, कम जोखिम भरा और एक किफायती विकल्प हैं निवेश का ।

ETF की Full form हैं (Exchange Traded Fund)

एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड यानी की ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड होते हैं । जिसे हम किसी शेयर की तरह buy और sell कर सकते हैं ।

ETF में Expense Ratio कम होती हैं, इस लिए हम इसे Low Cost Fund भी कहते हैं ।

ETF क्या हैं-ETF की जानकारी -ETF के फायदे-ETF के प्रकार -ETF और Mutual Fund में अंतर
ETF क्या हैं, ETF की जानकारी, ETF के फायदे, ETF के प्रकार,ETF और Mutual Fund में अंतर ।

1. ETF की कुछ खास बाते | ETF की जानकारी

  • Niftybees भारत का पहला ETF हैं, जो की २००२ में आया था ।
  • एक ETF किसी इंडेक्स को देख के निवेश करता है ।
  • सरकार भी ETF में निवेश करती हैं उदहारण के तौर पर :- EPFO और NPS के माध्यम से Govt. ETF में निवेश करती हैं और अन्य प्रकार से भी निवेश करती हैं ।
  • ETF की मार्किट 4 सालो में २० गुना बढ़ी हैं ।
  • ETF आने वाले भविष्य में एक निवेश का बड़ा जरिया बनने वाला हैं

2. ETF के फायदे

  • ETF में Expense Ratio और मैनेजमेंट फी बोहोत कम होती हैं  ।
  • ETF का यह फायदा हैं की हम इसे स्टॉक की तरह कभी भी खरीद और बेच सकते हैं, क्योकि यह एक्सचेंज पे ट्रेड होते हैं ।
  • अगर कोई व्यक्ति स्टॉक में सीधे इन्वेस्ट नहीं करना चाहता है, तो वह व्यक्ति ETF के जरिये स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कर सकता हैं ।
  • ETF के जरिये आप मनचाहे Index, Sector, Gold & Silver, Govt. Bond इत्यादि में निवेश कर सकते हैं ।

3. ETF और Mutual Fund में अंतर

ETF और म्यूच्यूअल फण्ड में अंतर
ETF और म्यूच्यूअल फण्ड में अंतर

ETF Mutual Fund से थोड़े से अलग होते हैं ।

ETF शेयर मार्किट में Stock Exchange पर लिस्ट होते हैं म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्किट में Stock Exchange पर लिस्ट नहीं होते । शेयर मार्किट में लिस्ट न होने के कारन हम Mutual Fund को जब चाहे तब buy और सेल नहीं कर सकते ।

जहा पे म्यूच्यूअल फण्ड का Expense Ratio 0.50 % से 2 % तक होता हैं ।

वही ETF का Expense Ratio 0.01 % से 0.03 % तक होता हैं ।

ETF में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए एक D-mat अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती हैं, जो की म्यूच्यूअल फंड में नहीं होती ।

जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड एक इंडेक्स फंड को देख के निवेश करता है, वैसे ही एक ETF इंटेक्स फंड को देख के निवेश करता है

लेकिंग ETF और म्यूच्यूअल फंड में अंतर यही है की,

म्यूच्यूअल फण्ड चाहे जितना इन्वेस्टर्स से पैसा ले सकता है और म्यूच्यूअल फण्ड का साइज़ बढ़ता रहता हैं

लेकिन ETF में एक साइज़ की लिमिट होने के कारन वह म्यूच्यूअल फंड जितना बड़ा नहीं हो पाता

इस वजह से पैसे निवेशको में बाट दिए जाते हैं, जिसकी वजह से ETF की ट्रेडिंग हो सकती हैं जो की म्यूच्यूअल फंड में मुमकिन नहीं हैं

4. ETF के प्रकार

वैसे तो ETF के बोहोत सारे प्रकार होते हैं , लेकिंग भारतीय स्टॉक मार्किट में निचे दिए गए 3 ETF ज्यादा लोकप्रिय हैं ।

ETF के प्रकार
इक्विटी ETF
बॉन्ड ETF
गोल्ड ETF
ETF के प्रकार
  1. इक्विटी ETF – जिसमे शेयर में पैसा निवेश किया जाता हैं
  2. बॉन्ड ETF – जिसमे बांड्स में पैसा निवेश किया जाता हैं
  3. गोल्ड ETF – जिसमे गोल्ड में पैसा निवेश किया जाता हैं

निचे टेबल के माध्यम से दी गयी जानकारी NSE के website से ली गयी हैं

अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंग पर क्लिक करे

(LIST OF EQUITY ETF’S LISTED ON NSE)

1. इक्विटी ETF

इक्विटी का अर्थ होता हैं हिस्सेदारी जिसे हम शेयर कहते हैं ।

इक्विटी ETF में हम किसी सेक्टर या इंडेक्स में पैसे डालते हैं जैसे की ,

INDEX :- NIFTY 50, NIFTY MIDCAP 50, NIFTY SMALLCAP 100, etc.

SECTOR :- NIFTY BANK, NIFTY AUTO, NIFTY FMCG, NITY IT, etc.

LIST OF EQUITY ETF :-

[table id=1 /]

उपरी दिए टेबल में शेयर बाजार के अलग अलग इंडेक्स ETF और सेक्टर ETF के कुछ उधाहरण हैं ।

2. बॉन्ड ETF

बॉन्ड में Public Sector Enterprises याने के सरकारी कंपनियों में निवेश किया जाता हैं ।

जब सरकार को अपने किसी प्रोजेक्ट में पैसो की जरुरत होती हैं तो वह बॉन्ड जारी कर के पैसे उठाती हैं ।

और शेयर बाजार में BOND ETF के जरिये एक आम निवेशक बॉन्ड में निवेश कर पाता हैं ।

LIST OF BOND ETF :-

[table id=2 /]

उपरी दिए टेबल में BOND ETF का उधाहरण हैं ।

3. गोल्ड ETF

गोल्ड याने के सोने में निवेश करने के लिए हमारे पास दो विकल्प होते हैं ।

पहला :- हम सोने के गहने ख़रीदे या सोने के बिस्कुट (Gold bars | Gold biscuits) ख़रीदे ।

दूसरा :- हम शेयर मार्किट मे गोल्ड ETF के जरिए या म्यूच्यूअल फण्ड से सोने में निवेश करे

शेयर मार्किट में ETF के जरिये सोना खरीदने का यह फायदा होता हैं की, आप सोने का 0.01 % हिस्सा खरीद सकते हैं ।

इससे आप जितना चाहे उतना सोना खरीद सकते हैं और आप को सोना संभाल ने की चिंता भी नहीं ।

LIST OF GOLD ETF :-

[table id=3 /]

उपरी दिए टेबल में गोल्ड ETF के कुछ उधाहरण हैं ।

5. निष्कर्ष

जैसे की आपने आर्टिकल पढ़ा होगा, तो आप जान पाए होगे की,

एक आम व्यक्ति जिसे शेयर बाजार के बारेमे ज्यादा जानकारी नहीं है नाही वह शेयर मार्किट में ज्यादा समय दे पाता हैं और म्यूच्यूअल फण्ड के ज्यादा शुल्क देना चाहता हैं ।

तो उस व्यक्ति के लिए ETF एक बहुतही अच्छा विकल्प है निवेश का ।

अन्य पढ़े :-

  1. टेक्निकल एनालिसिस क्या होता हैं ?

2. शेयर मार्केट क्या हैं ? – पूरी जानकारी सिर्फ 700 शब्दों मे।

6. FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. प्रश्न :- ETF क्या होता हैं ?

उत्तर :- एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी की ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड होते हैं।
जिसे हम किसी शेयर की तरह buy और sell कर सकते हैं ।

2. प्रश्न :- ETF और Mutual Fund में अंतर।

उत्तर :- ETF शेयर मार्किट में लिस्ट होते हैं ।
म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्किट में लिस्ट नहीं होते ।

3. प्रश्न :- ETF के प्रकार

उत्तर :-
1. इक्विटी ETF – जिसमे शेयर में पैसा निवेश किया जाता हैं
2. बॉन्ड ETF – जिसमे बांड्स में पैसा निवेश किया जाता हैं
3. गोल्ड ETF – जिसमे गोल्ड में पैसा निवेश किया जाता हैं

4. प्रश्न :- ETF की Full form क्या हैं ?

उत्तर :- ETF की Full form हैं (Exchange Traded Fund) ।

5. प्रश्न :- ETF का क्या फायदा है ?

उत्तर :- ETF का फायदा यह है की, ETF एक आसान, कम जोखिम भरा और एक किफायती विकल्प हैं निवेश का ।


दोस्तों के साथ share करें।