दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग से करे शुभ निवेश माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से।

दोस्तों के साथ share करें।

आज हम जानेंगे की शेयर मार्किट में मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती हैं ? उसका महत्व क्या हैं ?, मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास क्या हैं ? और २०२२ में मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन और समय की जाएगी ? इत्यादि।

भारत में ज्योतिष शास्त्र को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार में एक धार्मिक क्रिया हैं, जो की हर साल की जाती हैं। जिसमे दिवाली के दिन स्टॉक मार्किट में १ घंटे के लिए निवेश होता है,क्योंकि भारत में दिवाली के दिन मुहूर्त समय पर निवेश करना शुभ माना जाता हैं।

इसलिए शेयर बाजार में बोहोत सारे ट्रेडर और इन्वेस्टर इस समय निवेश करते हैं, इसवजह से मार्किट में इस समय काफी volatility दिखाई देती हैं।

जैसे की आप सब जानते हो के दिवाली के दिन हम लक्ष्मी माँ की पूजा करते हैं और भारतीय संस्कृती में लक्ष्मी माँ को धन की देवी मन जाता हैं। इस लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करना बोहोत शुभ माना जाता हैं पुरे साल के लिए।

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास।

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरवात सबसे पहले १९५७ में BSE ने की थी और NSE ने १९९२ में शुरू की थी और तबसे शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरवात हुई।

मुहूर्त ट्रेडिंग दिन और समय।

मुहूर्त और दिवाली के कारण हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय और दिन बदलता रहता हैं।

इस साल मुहूर्त का समय दीवाली के दिन याने की 24th OCT 2022 को 6.15 pm से 7.15 pm के बिच होने वाला हैं।

यह आम तौर पर ३ भागो में होगा।

  • पहला होगा Opening Session जो की 6 pmसे 6.15 pm बीच होगा।
  • दूसरा होगा Trading Session 6.15 pm से 7.15 pm के बीच जिसमे ट्रेडिंग की जाएगी याने शेयर के बिच खरेदी और बिक्री की जाएगी।
  • तीसरा होगा Closing Session 7.15 pm बजे होगा।

निष्कर्ष

अगर आप शेयर बाजार में नए हो या सही निवेश का मौका ढूंढ रहे हो तो इस शुभ दिन आप अपने निवेश के शुरवात कर सकते हैं।

अगर आप को मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती हैं ? यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।

।। शुभ दीपावली।।

यह लेख मराठी में पढ़िए :- मुहूर्त ट्रेडिंग काय असते ?-दिवाळीच्या शुभ दिवशी शेअर बाजारात केली जाणारी गुंतवणूक.

FAQ

दीपावली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ क्यों माना जाता हैं ?

जैसे की आप सब जानते हो के दिवाली के दिन हम लक्ष्मी माँ की पूजा करते हैं और भारतीय संस्कृती में लक्ष्मी माँ को धन की देवी मन जाता हैं। इस लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करना बोहोत शुभ माना जाता हैं पुरे साल के लिए।

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती हैं ?

मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार में एक धार्मिक क्रिया हैं, जो की हर साल की जाती हैं। जिसमे दिवाली के दिन स्टॉक मार्किट में १ घंटे के लिए निवेश होता है,क्योंकि भारत में दिवाली के दिन मुहूर्त समय पर निवेश करना शुभ माना जाता हैं।

2022 में दीपाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का समय क्या हैं ?

इस साल मुहूर्त का समय दीवाली के दिन याने की 24th OCT 2022 को 6.15 pm से 7.15 pm के बिच होने वाला हैं।

शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरवात कब हुई ?

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरवात सबसे पहले १९५७ में BSE ने की थी और NSE ने १९९२ में शुरू की थी और तबसे शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरवात हुई।

अन्य पढ़े :-

1.3 Indicators जिनका शेयर बाजार में ज्यादा उपयोग होता हैं।

2. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के तरीके।

3. शेयर बाजार में Volume को कैसे समझे ? हिंदी में।

4. Indicators क्या होते हैं ?- Confirmation का साधन।


दोस्तों के साथ share करें।