2023: Axis Bank Indian Oil Credit Card की संपूर्ण जानकारी।

दोस्तों के साथ share करें।

इस लेख में हम Axis Bank के ऐसे Credit Card के बारेमें जानेंगे, जो की Life Time Free हैं और इस समय इस कार्ड की काफी ज्यादा मांग हैं।

इस क्रेडिट कार्ड का नाम हैं Axis Bank Indian Oil Credit Card.

इस कार्ड से आप काफी अच्छा कॅश बैक पा सकते हैं।

पेट्रोल एक ऐसी चीज़ हैं जिसकी हमें हर समय जरुरत होती हैं।और इसी जरुरत को देखते हुए Axis Bank ने Indian Oil Credit Card लाया हैं।

Axis Bank Indian Oil Credit Card Benefits in Hindi

इस क्रेडिट कार्ड के फायदों को मेने विवरण आसान भाषा में किया हैं, तो इसे अंत तक ध्यान से पढ़े। और 2023 की अपडेटेड जानकारी भी आप को मिल जाएगी।

Life Time Free

इसका सबसे पहला बेनिफिट यह हैं की, कार्ड लाइफ टाइम फ्री हैं।

अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाते हैं और Axis Bank Indian Oil Credit Card सर्च करते हैं, तो आप को दिखाई देता हैं की यह कार्ड फ्री हैं।

Axis Bank Indian Oil Credit Card charges
Axis Bank Indian Oil Credit Card charges

लेकिन अगर आप इसके Charges Section में जाते हैं, तो आप को दिखाई देगा की इस कार्ड की Joining Fees – 500 Rs हैं।

और First Time Annual Fees – Nil होगी, इसके बाद हर साल 500 Rs फीस होगी।

Axis Bank Indian Oil Credit Card charges and annual fees

इस वजह से कई लोग उलझन में पड़गए की Axis Bank Indian Oil Credit Card फ्री हैं, या इस कार्ड के लिए फीस देनी होगी।

इसी लिए हमने Axis Bank से बात की और उनकी टीम ने यह कहा की यह कार्ड Life Time के लिए Free हैं।

आप को न ही कोई Joining Fees देनी हैं, न ही कोई Annual Fees देनी हैं।

Petrol Pump Transaction Benefit 1

जिस दिन आप को Axis Bank Indian Oil Credit Card मिलता हैं। उस दिन से 30 दिन के अंदर आप Indian Oil Petrol पर जितनी भी Transaction करोगे।

उस Transaction पर आप को 100 % Cash Back मिलेगा।

उदहारण :-

अगर आप 30 दिन के अंदर १०० रुपयों का Indian Oil Petrol Pump से पेट्रोल खरीदते हो, तो आप को 100 Rs का Cash Back मिलेगा।

Terms And Conditions :

इसमें Condition यह हैं की, आप को 30 दिन के अंदर कॅश बैक तो मिलेगा लेकिन ज्यादा से ज्यादा आप को 250 Rs के अंदर ही कॅश बैक मिलेगा।

Petrol Pump Transaction Benefit 2

पेट्रोल पंप ट्रांसेक्शन के ऊपर रिवॉर्ड पॉइंट भी आप को मिलेंगे और यह फीचर हमेशा के लिए वैलिड रहेगा।

अगर आप इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदते हो तो, आप को उसके ऊपर हमेशा 4 % का Cash Back मिलेगा।

उदहारण :-

अगर आप 100₹ का पेट्रोल खरीदते हो तो आप को 4₹ का Cash Back मिलेगा।

Terms And Conditions :

अगर आप को Axis Bank Indian Oil Credit Card पर 4 % का कॅश बैक चाहिए तो आप को 5,000 रुपयों तक का पेट्रोल ही खरीदना होगा।

अगर आप 5000 का 4 % निकाले तो आप सिर्फ 250 रुपयों तक का ही कॅश बैक ले सकते हैं, हर महीने।

Online Shopping

ऑनलाइन शॉपिंग पर आप को 1 % का कॅश बैक मिलेगा हर ट्रांसेक्शन पर।

Terms And Conditions :

इसकी कंडीशन यह हैं की आप को ऑनलाइन शॉपिंग 100 रुपयों से लेकर 5,000 रुपयों तक ही रखनी हैं।

तो ही आप को 1% कॅश बैक मिलेगा।

Fuel Surcharge Waiver

यह वेवर कॉमन हैं, क्योंकि हर क्रेडिट कार्ड यह वेवर देता हैं।

पेट्रोल पंप पर हर एक ट्रांसेक्शन पर आप को 1 % का Fuel Surcharge Waiver मिल जायेगा।

Terms And Conditions :

इस बेनिफिट के लिए आप को कम से कम 200 Rs की और ज्यादा से ज्यादा 5,000 Rs की ट्रांसेक्शन करनी होगी।

याने के 200 से 5000 रुपयों के बिच आप को लेन-देन करनी होगी।

Annual Fee Waiver

Axis Bank Indian Oil Credit Card Annual Fees
Axis Bank Indian Oil Credit Card Annual Fees

इसमें यह लिखा हैं की Axis Bank Indian Oil Credit Card पर अगर आप साल भर में 50,000 रुपयों की लेन-देन करते हो, तो आप को वार्षिक शुल्क नहीं भरना होगा।

लेकिन मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया हैं, की यह कार्ड Life Time Free हैं। तो आप कितना भी खर्च करो आप को Annual Fees नहीं देनी होगी।

Book My Show Movie Ticket Booking

अगर आप Book My Show से कोई भी Movie Ticket Book करते हो, तो आप को Axis Bank Indian Oil Credit Card के ऊपर 10 % का Cash Back मिलेगा।

Book My Show Movie Ticket Booking Offer On Axis Bank Indian Oil Credit Card
Book My Show Movie Ticket Booking Offer On Axis Bank Indian Oil Credit Card

Edge Reward Points

अगर आप 100 Rs खर्च करते हो, तो आप को 1 Edge Reward Point मिलेगा और यह पॉइंट अलग इक्कठे होते चले जायेंगे।

Edge Reward Points और Reward Points अलग हैं।

इन Edge Reward Points आप अलग-अलग वस्तुए खरीने के लिए Redeem कर सकते हो।

यह Product देखने के लिए आप इस लिक Axis Bank Indian Oil Credit Card पर जा सकते हैं।

Dining Benefits

Axis Bank के Partner Restaurant हैं, वहा पर आप को 15 % का Cash Back मिलेगा।

यह फायदा आप को Axis Bank के हर एक Credit Card पर मिल जायेगा।

तो यह थे Axis Bank Indian Oil Credit Card के Benefits & Features.

Axis Bank Indian Oil Credit Card Full Details in Hindi

योग्यता और दस्तावेज (Eligibility And Documentation)

योग्यता

  1. इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र व्यक्ति:
  • प्राथमिक कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • व्यक्ति को या तो भारत का निवासी या अनिवासी भारतीय (NRI) होना चाहिए।

( कृपया ध्यान दें कि ये मानदंड केवल सांकेतिक हैं और इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार बैंक के पास सुरक्षित है।)

दस्तावेज

इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज़:

  • निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:
  1. पैन कार्ड फोटोकॉपी या फॉर्म 60
  2. रंगीन तस्वीर
  3. आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम वेतन पर्ची/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी
  • निवास प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
  1. पासपोर्ट
  2. राशन पत्रिका
  3. बिजली का बिल
  4. लैंडलाइन टेलीफोन बिल
  • पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पण कार्ड
    • आधार कार्ड

कृपया ध्यान दें कि यह सूची केवल सांकेतिक है। आवश्यक दस्तावेज़ केस-टू-केस आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

फीस और शुल्क (Fees and Charges)

इस भाग में आप को Axis Bank Indian Oil Credit Card के Fees and Charges के बारेमें जानकारी प्राप्त होगी।

विवरणशुल्क
शामिल हेतु शुल्कचुनिंदा चैनलों के लिए 500 Rs और लाइफ टाइम फ्री ऑफर (नए अपडेट नुसार शून्य Joining & Annual Fees )
वार्षिक शुल्कप्रथम वर्ष: – शून्य
दूसरे वर्ष के बाद: 500 Rs , लाइफटाइम फ्री ऑफर *चुनिंदा चैनलों के लिए (नए अपडेट नुसार शून्य Joining & Annual Fees )
ऐड-ऑन कार्ड जॉइनिंग शुल्कशून्य
ऐड-ऑन कार्ड वार्षिक शुल्कशून्य
कार्ड बदलने का शुल्कशून्य
नकद भुगतान शुल्क100 रुपये
डुप्लीकेट स्टेटमेंट शुल्कमाफ कर दी
शुल्क पर्ची पुनर्प्राप्ति शुल्क या कॉपी अनुरोध शुल्कमाफ कर दी
बाहरी चेक शुल्कमाफ कर दी
लेनदेन के लिए मोबाइल अलर्टमुक्त
हॉटलिस्टिंग शुल्कशून्य
शेष पूछताछ शुल्कमाफ कर दी
वित्त प्रभार (खुदरा खरीद और नकद)3.6% प्रति माह (52.86% प्रति वर्ष)
नकद निकासी शुल्कनकद राशि का 3.6% (न्यूनतम रु. 500)।
अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान शुल्कशून्य यदि देय कुल भुगतान रुपये से कम है। 500
रुपया। 500 यदि कुल देय भुगतान रुपये के बीच है। 501 – रुपये। 5,000
रुपया। 750 यदि कुल देय भुगतान रुपये के बीच है। 5,001 – रुपये। 10,000
रुपया। 1200 यदि कुल देय भुगतान 10,000 रुपये से अधिक है
सीमा से अधिक जुर्मानाओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500)
चेक रिटर्न या अनादरण शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सलन्यूनतम के अधीन भुगतान राशि का 2%। रु.450, मैक्स। रुपया। 1,500
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्जजैसा कि आईआरसीटीसी/भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित किया गया है
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्कलेनदेन मूल्य का 3.5%
जी.एस.टीमौजूदा सरकारी मानदंडों के अनुसार
इनाम मोचन शुल्कहाँ
किराया लेनदेन शुल्कएक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर किए गए प्रत्येक रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1% अधिकतम 1,500 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और लागू टैक्स के अधीन। जीएसटी भारत सरकार द्वारा अधिसूचित के रूप में लागू होगा।
गतिशील मुद्रा रूपांतरण मार्कअपएक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ऊपर और ऊपर 1% का टैक्स भारतीय मुद्रा में अंतरराष्ट्रीय स्थान पर किए गए प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए या भारतीय मुद्रा में व्यापारियों के साथ भारतीय मुद्रा में किए गए लेनदेन के लिए लागू होगा, लेकिन एक विदेशी राष्ट्र में पंजीकृत होगा।
Axis Bank Indian Oil Credit Card 2023 Fees and Charges

इस जानकारी को विस्तार में पढ़ने के लिए आप Axis Bank के वेबसाइट पर जा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने के बाद अगर आप को लगता हैं की यह कार्ड आप के लिए अच्छा हैं, तो ही आप इस के लिए अप्लाई करे।

ऊपर दी गयी जानकारी Axis Bank के वेबसाइट से ली गयी हैं और यह हर बार अपडेट होती रहती हैं।

अगर आप को Axis Bank Indian Oil Credit Card के बारेमे यह Hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अन्य पढ़े :-

SBI Simply Click Credit Card – 2023 Benefits And Features In Hindi.

FAQ

Axis Bank Indian Oil Credit Card Apply करने के बाद कितने दिन में मिलेगा ?

यह कार्ड आप को १ हफ्ते के अंदर मिल जायेगा।

Axis Bank Indian Oil Credit Card की Eligibility क्या हैं ?

प्राथमिक कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
व्यक्ति को या तो भारत का निवासी या अनिवासी भारतीय (NRI) होना चाहिए।

Axis Bank Indian Oil Credit Card की Joining Fees कितनी हैं ?

चुनिंदा चैनलों के लिए 500 Rs और लाइफ टाइम फ्री ऑफर (नए अपडेट नुसार शून्य Joining & Annual Fees )

Axis Bank Indian Oil Credit Card की Annual Fees कितनी हैं ?

प्रथम वर्ष: – शून्य
दूसरे वर्ष के बाद: 500 Rs , लाइफटाइम फ्री ऑफर *चुनिंदा चैनलों के लिए (नए अपडेट नुसार शून्य Joining & Annual Fees )


दोस्तों के साथ share करें।