8 Best Semiconductor Stocks – जिनमे निवेश करना हैं, बोहोत जरुरी।

दोस्तों के साथ share करें।

आज इस हिंदी लेख में हम पढ़ेंगे की, सेमीकंडक्टर होता क्या हैं ? उनके उपयोग और भारतीय शेयर बाजार में २०२३ में सबसे बेहतरीन सेमीकंडक्टर स्टॉक्स कोनसे हैं ?

इस आधुनिक युग में हम चारो तरफ से उन चीज़ो से घिरे हुए हैं जिनमे सेमीकंडक्टर का उपयोग होता हैं। जैसे की मोबाइल,लैपटॉप, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन इत्यादि।

जैसे इन उपकरणों की मांग बढ़ती जा रही हैं, वैसे ही सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में निवेश आ रहा हैं।

सेमीकंडक्टर उद्योग इस दशक में उन उद्योगों में से होगा जिनकी मांग सबसे ज्यादा होगी।

तो जानते हैं कोनसे ऐसे ९ सेमीकंडक्टर स्टॉक्स हैं जिनमे आप निवेश कर सकते हैं ?

Best semiconductor stock to invest in India in Hindi.

Table of Contents

1.ऐसे सेमीकंडक्टर स्टॉक्स कोनसे हैं ? जिनमे निवेश करना चाहिए ?

1. Vedanta Ltd

यह एक metal और mining कंपनी है जो की 60,000 Cr का निवेश सेमीकंडक्टर निर्माण में करने वाली हैं।

इनकी योजना हैं की अगले ३ सालों में भारत में सेमीकंडक्टर का ecosystem बनाये ।

Vedanta Ltd -share price

2.Ruttonsha International Rectifier Ltd

यह स्टॉक सेमीकंडक्टर के उपकरण बनता हैं। इस कंपनी का मार्किट कैप 400Cr के आस पास हैं।

3.Dixon Technologies (India) Ltd

यह कंपनी सेमीकंडक्टर की contract manufacturing करती हैं जैसे की, consumer इलेक्ट्रॉनिक – मोबाइल, टीवी इत्यादि।

Dixon Technologies (India) Ltd - Share Price

4.TATA Elxsi Ltd

TATA Elxsi Ltd यह कंपनी सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए डिज़ाइन और टेक सेवाये देती हैं।

Tata Elxsi Limited - Share Price

5.Bharat Heavy Electricals Ltd

यह एक PSU याने सरकारी कंपनी हैं इसलिए यह ज्यादा मुनाफे में नहीं हैं।

लेकिन, सेमीकंडक्टर एक ऐसा घटक हैं, जिसका भारत सरकार देश में ही उत्पादन करना चाहेगी सुरक्षा कारन।

Bharat Heavy Electricals Ltd - Share Price

6.ASM Technologies Ltd

यह कंपनी 700 Cr के मार्किट कैप वाली Microcap कंपनी हैं

यह कंपनी डिज़ाइन और डेवलोपमेन्ट सेवाएं देती हैं, जो की सेमीकंडक्टर उपकरण बनाते हैं उन कम्पनी के लिए।

इसके आलावा यह कंपनी Digital Tx, IoT, Robotics इन क्षेत्रो में भी अपनी सेवाएं देती हैं।

ASM Technologies Ltd -  Share price

7.SPEL Semiconductor Limited

1 इस कंपनी का मार्किट कैप 400 Cr के आस पास हैं। और यह एक Microcap कंपनी हैं

यह कंपनी सेमीकंडक्टर के लिए assembly और testing services प्रदान करती हैं। यह कंपनी अभीतक मुनाफे में नहीं हैं।

SPEL Semiconductor Limited - Share price

8.Moschip Technologis Ltd

यह स्टॉक 1400 Cr मार्किट कैप वाली एक Microcap कंपनी हैं, जो लगभग अपना 80 % आय (revenue) सेमीकंडक्टर से कमाती हैं।

इनका debt to equity लगभग 1 के आसपास हैं। और इस कंपनी ने हाल ही में मुनाफा कामना शुरू किया हैं।

Moschip Technologis Ltd- Share price

2.क्या सेमीकंडक्टर स्टॉक्स अच्छे हैं निवेश के लिए ?

अगर हम सेमीकंडक्टर उद्योग देखे पूरी दुनिया में तो इस साल के आख़िर तक 2022 में यह उद्योग करीब-करीब $661 Billion तक पोहोंचेगी। पिछले साल 2021 के मुकाबले 13.7 % की बढ़त और 2023 में इससे भी ज्यादा बढ़त हमें देखने मिलेगी।

इस उद्योग में बिक्री हर साल 20 % के दर से बढ़ रही हैं।

आने वाले सालों में इसकी वृद्धि होने वाली हैं जो की आप चित्र में देख सकते हैं।

semiconductor sale - सेमीकंडक्टर बिक्री | semiconductor growth हिंदी।
जैसे-जैसे हर साल नयी तकनीक के कारन नए उपकरण और उनके मॉडल बाजार में आ रहे हैं और हर साल लोकसंख्या बढ़ रही हैं, वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग बढ़ रही हैं, इस वजह से सेमीकंडक्टर की मांग भी बढ़ रही हैं।

इस वजह से जो कंपनिया सेमीकंडक्टर चिप्स के उद्योग में शामिल हैं वह सेमीकंडक्टर के चिप्स के मांग को पूरा कर रही हैं। इस वजह से इन सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में निवेश में बढ़त होती ही रहेगी।

3.सेमीकंडक्टर उद्योग का भारत में क्या भविष्य हैं ?

भारत इस दशक के अंत तक याने 2030 तक 110 बिलियन डॉलर से अधिक की वार्षिक घरेलू मांग के साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेमीकंडक्टर खपत बाजार होगा।

इसके लिए IT और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि वैश्विक चिप निर्माताओं ने इसमें गंभीर रुचि दिखाई है। इस श्रेणी में बड़े पैमाने पर निवेशआने वाला हैं।

4.सेमीकंडक्टर क्या होता हैं ?

इस आधुनिक युग में हम चारो तरफ से उन चीज़ो से घिरे हुए हैं जिनमे सेमीकंडक्टर का उपयोग होता हैं। जैसे की मोबाइल,लैपटॉप, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन इत्यादि।

सेमीकंडक्टर क्या होता हैं

सेमीकंडक्टर में conductor (आचरण) और insulator (बिजली की धारा रोकनेवाला) की भींच की चीज होती हैं। conductor जैसे की तांबे की तार जो की बिजली का काफी अच्छी तरह से निर्वाह करती हैं और insulator जैसे की लकड़ी या रबर जो बिजली का निर्वाह रोकती हैं। तो इन दोनों में जो बिच की चीज होती हैं उसे हम सेमीकंडक्टर कहते हैं।

आसान भाषा में सेमीकंडक्टर कुछ हालातों में बिजली का निर्वाह करता हैं और कुछ हालातो में बिजली का निर्वाह नहीं करता हैं। याने की बड़े नियंत्रित तरीके से यह बिजली को उपकरणों में भेजता हैं। इस गुणवत्ता के कारन यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों इसका उपयोग होता हैं। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में एक छोटीसी चिप होती हैं जिसे हम सेमीकंडक्टर कहते हैं।

5.सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में हमें निवेश क्यों करना चाहिए ?

  • पिछले कुछ महीनों में आप ने खबरों में जरूर सुना होगा की भारत और जग भर में सेमीकंडक्टर के कमी होने के कारन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमतों में काफी बढ़त हुई हैं। इस वजह से आम जनता और भारत के अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा हैं।
  • इसे देखते हुए दिसंबर २०२१ में भारत सरकार ने काफी प्रोत्साहन (incentive) दिया हैं, सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए भारत में।
  • सेमीकंडक्टर पुरे दुनिया भर में बड़े तेजीसे बढ़ने वाला एक उद्योग हैं।
  • जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हमारी निर्भरता बढ़ रही हैं वैसे-वैसे सेमीकंडक्टर उद्योग भी बढ़ रहा हैं।
  • कोई भी शेयर या उद्योग जिसके साथ सेमीकंडक्टर यह नाम जुड़ा हैं उसे बिना सोचे-समझे, बिना कोई विश्लेषण करे खरीद लेना यह भविष्य में आप के निवेश को डूबा सकता हैं।
  • हमें यह जानना जरुरी है की ऐसी कोनसी कंपनिया हैं जो सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग या सेमीकंडक्टर डेवलोपमेंट में शामिल हैं।

6.सेमीकंडक्टर के प्रकार।

दुनिया में सेमीकंडक्टर अनगिनत सारे प्रकार हैं उनमेसे कुछ प्रकार आप इस चित्रमें देख सकते हैं।

सेमीकंडक्टर के प्रकार। types of  semiconductor .

4.दुनिया भर में सेमीकंडक्टर का इतना महत्व क्यों हैं ? |सेमीकंडक्टर का उपयोग उपकरणों क्यों किया जाता हैं ?

सेमीकंडक्टर की ख़ास बात यह हैं की, यह विद्युत धारा या प्रवाह को उपकरणों में बड़े नियंत्रित तरीके से बहने देता हैं। चाहे आप का कंप्यूटर, मोबाइल या गाडी हो हर जिच में विद्युत धारा एक जगह से दूसरी जगह सर्किट में बहती हैं, इसे सेमीकंडक्टर नियंत्रित करता हैं।

अगर विद्युत धरा अनियंत्रित तरीके से पुरे सर्किट में बहना शुरू करेगी तो उपकरण ख़राब होने की संभावना होती हैं। इस वजह से सेमीकंडक्टर का उपयोग उपकरणों में किया जाता हैं।

8.सेमीकंडक्टर का उपयोग कहा किया जाता हैं ?

नियंत्रित तरीके से बिजली को उपकरणों में भेजने के कारन सेमीकंडक्टर का इन जगहों पर काफी इस्तेमाल होता हैं।

जैसे की ,

  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • स्वास्थ्य सेवा (healthcare)
  • सैन्य प्रणाली (military’s systems)
  • परिवहन (transportation)
  • Clean energy
  • संचार (communications)
  • कम्प्यूटिंग (computing)

और अन्य कई जगह हैं जिसमे सेमीकंडक्टर का उपयोग होता हैं।

Share market book In Hindi

अगर आप को सेमीकंडक्टर की तरह अन्य स्टॉक कैसे चुने जाते हैं, यह सीखना हैं। तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

9.निष्कर्ष

तो यह थे सेमीकंडक्टर के 8 स्टॉक्स जिनमे आप निवेश कर सकते हैं। और

अगर आप को यह हिंदी लेख सेमीकंडक्टर के बारेमे पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

10. FAQ

Q.1.शेयर बाज़ार में अच्छे सेमीकंडक्टर स्टॉक्स कोनसे हैं ?

Ans: Vedanta Ltd, Ruttonsha International Rectifier Ltd, Dixon Technologies (India) Ltd, TATA Elxsi Ltd, Bharat Heavy Electricals Ltd, ASM Technologies Ltd, SPEL Semiconductor Limited, Moschip Technologis Ltd इन सेमीकंडक्टर स्टॉक में आप निवेश कर सकते हैं।

Q.2.सेमीकंडक्टर क्या होता हैं ?

Ans: आसान भाषा में सेमीकंडक्टर कुछ हालातों में बिजली का निर्वाह करता हैं और कुछ हालातो में बिजली का निर्वाह नहीं करता हैं। याने की बड़े नियंत्रित तरीके से यह बिजली को उपकरणों में भेजता हैं। इस गुणवत्ता के कारन यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों इसका उपयोग होता हैं। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में एक छोटीसी चिप होती हैं जिसे हम सेमीकंडक्टर कहते हैं।

Q.3.क्या हमें सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए ?

Ans: जैसे-जैसे हर साल नयी तकनीक के कारन नए उपकरण और उनके मॉडल बाजार में आ रहे हैं और हर साल लोकसंख्या बढ़ रही हैं, वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग बढ़ रही हैं, इस वजह से सेमीकंडक्टर की मांग भी बढ़ रही हैं।

Q.4.सेमीकंडक्टर का उपयोग कहा किया जाता हैं ?

Ans: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
स्वास्थ्य सेवा (healthcare)
सैन्य प्रणाली (military’s systems)
परिवहन (transportation)
Clean energy
संचार (communications)
कम्प्यूटिंग (computing)

11.अन्य पढ़े :-

1. शेयर मार्किट में Divergence से जाने के शेयर ऊपर जायेगा या निचे।

2. शेयर मार्किट में Supply and Demand क्या हैं ? In Hindi

3. 3 Indicators जिनका शेयर बाजार में ज्यादा उपयोग होता हैं।

4. शेयर बाजार में Volume को कैसे समझे ? हिंदी में।


दोस्तों के साथ share करें।