13 शेयर मार्केट के फायदे – आप नहीं जानते।

दोस्तों के साथ share करें।

शेयर बाजार सुनते ही बोहोत सारे लोगों की अनगिनत राय होती हैं ।

कोई कहता हैं की पैसे डूब जाएंगे या कोई कहता हैं की आप ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट करके अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।

जो शेयर बाजार को नहीं जानते वह कई सुनाई बातों पर विश्वास करते हैं और शेयर बाजार को एक जुए की तरह मानते हैं । लेकिन इस ब्लॉग में आप की यह गलत धारणाये दूर हो जाएंगी।

Share Market Benefits In Hindi आपको नहीं पता होंगे ।

इस ब्लॉग को पढ़के आप जान पाएंगे शेयर मार्केट के फायदे और शेयर बाजार एक जुआ नहीं बल्कि एक बिजनस हैं, जो की हर कोई कर सकता हैं सिर्फ थोडेसे ज्ञान की जरूरत हैं।

शेयर बाजार के फायदे और जानकारी –

Benefits of share market in Hindi

१. एक निवेशक और एक ट्रैडर

जिंदगी मैं वही व्यक्ति ज्यादा पैसा कमा पाता है जो एक निवेशक बने या फिर एक बिजनस मेन।

शेयर बाजार एक मात्र जग हैं जो की आप को निवेशक और एक बिजनस मेन बनने का मौका देती हैं।

आप लंबे समय तक अपना पैसा एक बिजनस मे लगाते हैं, तो आप एक निवेशक बन जाते हैं और आप चाहे तो शेयर मार्केट मे ट्रैडिंग करके आप एक बिजनस मेन बन जाते हैं ।

एक ट्रैडर एक बिजनस मेन होता हैं ।

ट्रैडर को आप एक जुआरी ना समाजिए वह एक बिजनस मेन होता हैं

ट्रैडर और इन्वेस्टर
ट्रैडर और इन्वेस्टर

२. डिविडेंट

किसी शेयर मे आप तभी मुनाफा कमाते है जब कोई शेयर ऊपर जाए या डिविडेंट मिले ।

डिविडेंट का मतलब होता हैं मुनाफे का हिस्सा । जब किसी कंपनी को प्रॉफ़िट होता हैं तब वह कंपनी अपने निवेशकों को भी कुछ मुनाफे का हिस्सा डिविडेंट के रूप मे देती हैं ।

भले वह स्टॉक नीचे जाए या फिर ऊपर आप को डिविडेंट मिलेगा ।

३. सेविंग की आदत

जब कोई व्यक्ति शेयर बाजार मे निवेश करना सुरू करता हैं तब वह सैविंग की आदत अपने आप लगा देता हैं ।

वह व्यक्ति हर महीने अपने सैलरी से आने वाली आमदनी को बचाके रखता हैं ताकि वह शेयर बाजार मे पैसे निवेश कर पाए या ट्रैडिंग कर पाए ।

४. कम समय मे ज्यादा मुनाफा

शेयर मार्केट मे आप कम समय मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ।

जहा बैंक आप को हर साल ५% प्रतिशत का रिटर्न देती हैं वहा शेयर बाजार से आप अपने ज्ञान के अनुसार अनगिनत रिटर्न पाते हैं

5. निवेश पे कंपाउंडिंग

कंपाउंडिंग का हिन्दी अर्थ होता हैं चक्रवृद्धि

जैसे की बैंक के फिक्स डेपोसीट मे आप को सिम्पल इन्टरेस्ट मिलता हैं वैसे ही शेयर बाजार मे आप को निवेश पे कंपाउंडिंग इन्टरेस्ट मिलता हैं ।

नीचे दिए गए टेबल के उदाहरण से आप समज़ पाएंगे सिम्पल इन्टरेस्ट और कंपाउंडिंग इन्टरेस्ट मे अंतर :-

तो इस प्रकार आप शेयर बाजार मे निवेश कर के कंपाउंडिंग का फायदा ले सकते हैं ।

6. तरलता

तरलता का अंग्रेजी अर्थ होता हैं Liquidity

शेयर बाजार मे लिक्विडिटी का मतलब होता है की आप कितनी आसानीसे किसी शेयर को बाइ और सेल कर सकते हैं ।

अगर आप को 4 करोड़ का घर खरीदना है या बेचना हैं तो आप को पता हैं की आप को वह काम करने मे महीनों लग जाएंगे ।

लेकिन शेयर बाजार मे 4 करोड़ के शेयर बाइ और सेल करने मे कुछ सेकंड्‌स लगेंगे ।

अगर आप को किसीभी समय पैसों की जरूरत पड़ती हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने शेयर को सेल करके पैसे प्राप्त कर सकते है ।

जो की आप म्यूचूअल फंड ,फिक्स डेपोसीट, बॉंडस मे नहीं कर पाते ।

7. SEBI (Securities and Exchange Board of India)

SEBI Regulator
SEBI Regulator

Sebi की स्थापना 1988 मे हुई थी ।

भारत मे 17 ऐसे स्टॉक एक्सचेंज हैं जो की सेबी द्वारा नियंत्रित हैं।

जिसमे NSE और BSE भी शामिल हैं ।

SEBI की भारतीय शेयर मार्केट मे यह भूमिका हैं की शेयर मार्केट मे होनी वाली गलत चीजे और भ्रष्टाचार को रोके

इन्वेस्टर और ट्रैडर के अधिकारों का बचाव करे और शेयर मार्केट को और भी ज्यादा विकसित कर सके।

इस कारण आप शेयर बाजार मे बिना किसी डर के निवेश या ट्रैडिंग कर सकते हैं ।  

SEBI के कारण भारतीय शेयर बाजार का नाम दुनिया के बड़े शेयर बाजारों मे शामिल है।

8. कंपनी मे हिस्सेदारी

भले ही आप 100 रुपये निवेश करे फिर भी आप एक कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं ।

किसी कंपनी मे आप वोटिंग के जरिए अपनी राय दे सकते हैं और कंपनी के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं ।

भविषय मे जो भी कंपनी मे मूनाफा होगा तो उस मुनाफे के भागीदार आप भी होंगे

9. शेयर बाइ और सेल की आसान प्रक्रिया

अगर आप कुछ सालों पहले देखे तो शेयर बाइ और सेल करना इतना आसान नहीं था। आप को स्टॉक एक्सचेंज मे जाकर या ब्रोकर के पास जाकर शेयर बाइ और सेल करने पड़ते थे ।

लेकिन आज के समय मे आप कुछ सेकंडस् मे शेयर बाइ और सेल कर सकते हैं ।

अगर आप को घर , कंपनी या अन्य संपती को बाइ या सेल करना हैं तो यह बोहोत ही मुश्किल काम हैं लेकिन शेयर मार्केट ही एक ऐसी जगह हैं जहा आप जो चाहे उस कंपनी या व्यवसाय को कुछ सेकंडस् मे बाइ या सेल कर सकते हैं ।

10. उभरते हुवे भारत मे निवेश

इसमे कोई दो राय नहीं हैं की 21 वी सदी भारत की सदी हैं

कुछ सालों मे भारत मे बिजनस की लहर दौड़ी हैं इसलिए भारत की अर्थव्यवस्था ऊपर बढ़ रही हैं ।

इस सुनहरे समय मे शेयर मार्केट एक ऐसा माध्यम हैं जिसकी मदत से आप भी भारत के अर्थव्यवस्था मे निवेश कर सकते हैं ।

11. कम पैसो मे निवेश

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह हैं जहा आप कम पैसों से भी निवेश कर सकते है ।

चाहे आप के पास 50 रुपए हो या 100 आप निवेश कर पाएंगे जो की आप किसी भी निवेश उत्पाद मे नहीं कर पाएंगे ।

12. एक आसान व्यापार

शेयर मार्केट एक व्यापार हैं जो की आप कभी भी सुरू कर सकते हैं या कभी भी बंद कर सकते हैं ।

दूसरे व्यापरो मे आप को बोहोत सारी राशि निवेश करनी पड़ी हैं ।

इतने बड़े निवेश के बाद अगर आप को व्यापार बंद करना पड़े तो इतने आसानीसे नहीं कर पाएंगे, जितनी आसानीसे शेयर मार्केट का व्यापार बंद कर सकते हैं ।

शेयर मार्केट दुनिया के सबसे बेहतरीन बिजनस मे से एक हैं जहा आप को सिर्फ अपने लैपटॉप मे निवेश करना हैं।

नाही आप को कोई दफ्तर लेना हैं, नाही कसी को सैलरी देनी हैं, सिर्फ आप का laptop लेके आप कही भी घूम सकते हैं और आप का व्यापार कर सकते हैं।

13. महंगाई से बचाव

महंगाई और निवेश
महंगाई और निवेश

भारत मे महंगाई का दर हैं 6% हर साल ।

अगर आप अपने पैसों को बैंक के फिक्स डेपोसीट मे रखते हैं तो आप को सालाना 5% का ब्याज मिलता हैं ।

शेयर मार्केट एक ऐसी जग हैं, जहा आप इनवेस्टमेंट कर के महंगाई से बच सकते हैं

निष्कर्ष

आप ने अगर आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा तो आप जान चुके होंगे की शेयर बाजार बाकी बिजनस की तरह एक बिजनस हैं।

आप जैसे अन्य विषयों की पढ़ाई करते हैं ।

उस विषय को समय देते हैं सीखने मे ,उस तरह शेयर बाजार को भी सिख ने के लिए समय दे। तब आप ऊपरी दिए गए फ़ायदों का लाभ उठा सकते हैं ।

इस प्रकार आप शेयर मार्केट के 13 फ़ायदों के बारेमे जान चुके होंगे।

अगर आप को stock market benefits in hindi यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अन्य पढे :-

  1. Fundamental Analysis in Hindi | फंडामेंटल एनालिसिस क्या हैं ?
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?
  3. Price Action – एक सफल ट्रेडर बनने के लिए यह सीखना हैं बहुत जरुरी।
  4. Share Market Career – बनाने के लिए यह चीजें जानना हैं बोहोत जरुरी।

FAQ :

Q. 1 : शेयर मार्केट के फायदे क्या हैं ?

Ans : 1. एक निवेशक और एक ट्रैडर, 2. डिविडेंट, 3. सेविंग की आदत, 4. कम समय मे ज्यादा मुनाफा, 5. निवेश पे कंपाउंडिंग, 6. महंगाई से बचाव तरलता, 7. SEBI, 8. कंपनी मे हिस्सेदारी, 9. शेयर बाइ और सेल की आसान प्रक्रिया, 10. उभरते हुवे भारत मे निवेश, 11. कम पैसो मे निवेश, 12. एक आसान व्यापार, 13. महंगाई से बचाव ।

Q. 2 : शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा क्या हैं ?

Ans : शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की, आप देश की बड़ी कॉमपनीयों मे हिस्सेदारी खरीद सकते हैं ।

Q. 3 : क्या शेयर बाजार एक जुआ हैं ?

Ans : शेयर बाजार एक जुआ नहीं बल्कि एक बिजनस हैं, जो की हर कोई कर सकता हैं। सिर्फ थोडेसे ज्ञान की जरूरत हैं।


दोस्तों के साथ share करें।