शेयर बाजार की जानकारी हिंदी मे | शेयर मार्केट क्या हैं ?

दोस्तों के साथ share करें।

शेयर मार्केट की जानकारी
शेयर मार्केट की जानकारी

अगर आप शेयर बाजार को ध्यान से पढेंगे और शब्दों को अलग करे तो उसका मतलम होता हैं शेयर का बाजार

जैसे की अन्य बाजार होते हैं, उदाहरण के तौर पर सब्जी मंडी , फूलों का बाजार जहा फूलों का व्यापार होता हैं।

वैसे ही शेयर बाजार होता हैं, जहा कंपनी के शेयर्स का व्यापार होता हैं

जैसे सब्जी मंडी का व्यापार करने के लिए मंडिया होती हैं, वैसे ही शेयर्स का व्यापार करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज होते हैं ।

1. SEBI (Securities and Exchange Board of India)

वैसे तो भारत में कुल 29 स्टॉक एक्सचेंज हैं, लेकिन ज्यादा तौर पर शेयर्स की खरेदी और बिक्री NSE और BSE पर होती हैं

NSE (National Stock Exchange of India Ltd) और BSE (Bombay Stock Exchange) भारत के सबसे 2 बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं जिसे SEBI के द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं ।  

जैसे की भारत के सभी बड़े और छोटे बैंक को RBI (The Reserve Bank of India) के द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं, वैसे ही भारत के सारे स्टॉक एक्सचेंज को SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं, जिसमे आम निवेशक और ब्रोकर्स के अधिकारों की रक्षा करना भी SEBI का काम हैं ।

2. कंपनी शेयर मार्केट से पैसे क्यों उठाती है ?

शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर्स का व्यापार होता हैं

अगर किसी कंपनी को पैसों की जरूरत होती हैं, तो वह बैंक के पास जाती है, या शेयर बाजार से पैसे लेती हैं ।

कंपनी अगर बैंक से पैसा उठाती हैं, तो उसे अपनी संपत्ति को गिरवी रखना पड़ता हैं बैंक के ब्याज दर पर

शेयर बाजार में कंपनी को यह फायदा है की, उसे अपनी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट कर के अपनी हिस्सेदारी आम निवेशक, म्यूच्यूअल फंड, इत्यादि को दे कर पैसा उठाती हैं बिना किसी ब्याज दर पे।

3. निवेशक और ट्रैडर

शेयर बाजार में दो प्रकार से शेयर्स की बाईंग और सेलिंग होती हैं ।

एक तो हैं निवेशक जो किसी कंपनी के शेयर्स को बाइ करके लंबे समय तक अपने पास रखते हैं

दूसरे होते हैं ट्रैडर, जो की शेयर्स की ट्रैडिंग करते हैं

ट्रेडर्स शेयर्स को ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रखते, मुनाफा हो जाने के बाद वह शेयर्स को भेज देते हैं ।

शेयर बाजार में ब्रोकर्स, ट्रेडर्स और निवेशक होते हैं ।

निवेशक में एक आम आदमी, म्यूच्यूअल फण्ड बड़ी कंपनिया शामिल होती हैं ।

ट्रेडर्स में भी आम आदमी और कोई फण्ड हाउस होता हैं ।

4. Primary मार्केट और Secondary मार्केट

शेयर बाजार मे Secondary मार्केट और Primary मार्केट होते हैं ।

Primary मार्केट मे कंपनी अपने शेयर्स को स्टॉक मार्केट मे लिस्ट करती हैं IPO (Initial Public Offering) के माध्यम से ।

Secondary मार्केट एक रेगुलर मार्केट हैं, जहा ट्रैडर शेयर्स की ट्रैडिंग करते हैं और निवेशक शेयर्स मे निवेश करते हैं ।

5. शेयर मार्केट का इतिहास

भारत मे शेयर मार्केट की शूरवात 1850 मे मुंबई मे हुई थी ।

5 लोगोने मिलेके एक बर्गत के पेड़ के नीचे इसकी शूरवात की थी ।

1875 मे प्रेमचंद राय इन्होने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की थी ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) यह पूरे एशिया का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज बना

1930 मे मुंबई में दलाल स्ट्रीट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग बनने के बाद उसमे शेयर बाजार की कामो की शुरवात हो गयी ।

6. Trading Account और De-Mat Account

जैसे की कुछ साल पहले जब कंप्यूटर का जमाना नहीं था, तब हमें शेयर्स खरीदने के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता था।

लेकिन इस आधुनिक युग में हमारे शेयर्स एक Depository के पास होते हैं CDSL (Central Depository Services Limited) और NSDL (National Securities Depository Limited) के पास , जिसे हम De-Mat अकाउंट कहते हैं, जो की SEBI द्वारा नियंत्रित हैं ।

ट्रेडिंग अकाउंट वो अकाउंट होता हैं जहा से हम शेयर्स की खरेदी और बिक्री करते हैं।

ब्रोकर्स में प्राइवेट कंपनी जैसे की  UPSTOX , ZERODHA और बैंक्स होते हैं जो की De-Mat (Dematerialized Account) अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा देती हैं ।

निष्कर्ष

शेयर मार्केट हर देश के अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं । इसे हर एक भारतीय को सीखने की जरूरत हैं । शेयर बाजार मे हर कोई निवेश कर के पैसा कमा सकता हैं । इस आर्टिकल मे शेयर बाजार क्या हैं ? एक आसान भाषा मे शेयर बाजार की जानकारी दी हैं ।

FAQ

शेयर मार्केट क्या हैं ?

शेयर मार्केट एक बाजार हैं, जहा कंपनी के शेयर की बाइंग और सेलिंग होती हैं ।

शेयर मार्केट में SEBI की क्या भूमिका हैं ?

SEBI एक रेगुलेटर हैं जो की भारतीय शेयर बाजार को रेगुलेट करती हैं ।

कंपनियों को शेयर मार्केट से क्या फायदा होता हैं ?

कंपनियो को शेयर मार्किट से निवेशको द्वारा ढेर सारा निवेश आता हैं, जो की उसके विकास के लिए जरुरी हैं ।


दोस्तों के साथ share करें।