पोसिशनल ट्रेडिंग क्या हैं ?

दोस्तों के साथ share करें।

अगर कोई ट्रेडर किसी शेयर को ३ महीने से १ साल तक buy करके रखता है तो उसे हम पोसिशनल ट्रेडिंग कहते है।

पोसिटीनल ट्रेडिंग का यह फायदा होता है की आप को किसी शेयर को जल्दी भेजना नहीं पड़ता या लम्बे समय तक अपने पास नहीं रखना पड़ता सिर्फ इसमें आपको थोड़ी सब्र की जरुरत होती हैं।

पोसिटीनल ट्रेडिंग स्विंग और इंट्राडे ट्रेडिंग से आसान और सुरक्शित हैं और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से थोड़ी मुश्किल।

पोसिशनल ट्रेडिंग एक Mid Term और long Term ट्रेडिंग stratergy हैं जिससे हम mid और long term ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसमें हम 20 % से 30 % तक का मुनाफा ले सकते हैं या फिर Trailling Stoploss की मदद से लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग कर सकते हैं।

पोसिशनल ट्रेडिंग एक ऐसी स्ट्रैटर्जी हैं जो की हर कोई सिख सकता या कर सकता हैं, जैसे की हॉउस वाइफ से लेकर एक व्यक्ति जो जॉब करता हैं या फिर कोई बिज़नेस मन जिसके पास ज्यादा वक्त न हो।

पोसिशनल ट्रेडिंग में आपको स्विंग ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग के मुकाबले कम तनाव होता है और आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती।

तो इससे आप जान पाए होंगे की पोज़िशन ट्रेडिंग क्या हैं ? या पोज़िशन ट्रेडिंग क्या होती है ?

पोसिशनल ट्रेडिंग टिप्स | पोसिशनल ट्रेडिंग कैसे करे ?

आपको ट्रेडिंग करते समय ये ध्यान में रखना हैं की, जो सेक्टर अच्छा चल रहा हैं उसी सेक्टर के शेयर में ट्रेडिंग करना हैं, जिससे आपके शेयर चलने की संभावना बढ़ जाएगी।

जो सेक्टर चल नहीं रहा उस सेक्टर के स्टॉक में पैसे न डाले।

जो सेक्टर अपने चुना हैं उसे सेक्टर के top 3 कंपनी के शेयर्स में ही पैसे निवेश करे।

इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग एक कम समय तक करने वाली ट्रेडिंग है, अगर आप गलती से जो fundametaly ख़राब स्टॉक है उसमे ट्रेडिंग करते हैं फिर भी आप पैसे कमा पाएंगे और इसमें आप सिर्फ Technical Analysis का उपयोग करते हैं।

लेकिन पोसिशनल ट्रेडिंग एक Mid Term या Long Term की जाने वाली ट्रेडिंग हैं तो उसमे आपको Technical Analysis के साथ थोड़ा Fundamental Analysis भी जरुरी हैं।

आपको हमेशा 20% से लेकर 30% तक का टारगेट रखना हैं या फिर trailling stop loss की मदत से लम्बे समय तक ट्रेडिंग करना हैं।

जैसे की हम इंट्राडे ट्रेडिंग में 1-15 मिनट का चार्ट देखते हैं, स्विंग ट्रेडिंग में हम ३० मिनट से लेकर १ दिन का चार्ट देखते हैं वैसे ही पोसिशनल ट्रेडिंग करते समय हम १ हफते से लेकर १ महीने का चार्ट देख सकते हैं।

आपको हर दिन स्टॉक मार्किट में क्या हो रहा हैं उसकी चिंता नहीं करनी, आपको हफ्ते में या महीने में स्टॉक मार्किट कैसे चल रहा है उसकी जाणकारी लेनी हैं।

ये थी पोज़िशन ट्रेडिंग टिप्स या पोसिशनल ट्रेडिंग कैसे करे ? उसकी जानकारी।

पोसिशनल ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी।

आपको में कुछ पोसिशनल ट्रेडिंग की स्ट्रैटर्जी बताऊंगा जिससे आप आसानीसे ट्रेडिंग कर पाएंगे।

Moving Average से पोसिशनल ट्रेडिंग।

Moving Avergae एक ऐसी चीज हैं जो की हर कोई ट्रेडर अपने ट्रेडिंग में इस्तेमाल करता हैं ।

इसमें आपको में 50 Day Moving Average की स्ट्रैटर्जी बताऊंगा जो की बोहोत आसान हैं।

Moving Average से पोसिशनल ट्रेडिंग।

ये एक Weekly चार्ट हैं याने की इसमें जोभी candel हैं वो १ हफ्ते के candel हैं।

जो लाल रेखा हैं वो हैं ५० Day Exponential Moving Average आप Simple Moving Average का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

जैसे की आप image में देख सकते हैं जब शेयर लाल रेखा के ऊपर जाता हैं तब आप को शेयर Buy करना हैं और जब शेयर लाल रेखा के निचे जाता हैं तब आपको Sell करना हैं।

ये स्ट्रैटर्जी जिस शेयर के fundamental अच्छे हैं उस हे शेयर में काम करेगी।

ये moving average stratergy बोहोत ही आसान हैं।

इस प्रकार आप जान पयेहोंग की Moving Average से पोसिशनल ट्रेडिंग कैसे करते हैं।


दोस्तों के साथ share करें।