इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

दोस्तों के साथ share करें।

इंट्राडे का मतलम होता हैं, की एक दिन के अंदर की जानेवाली ट्रेडिंग।

इंट्राडे ट्रेडिंग एक दिन की ट्रेडिंग होती हैं, जो की कम पैसो में ज्यादा मुनाफा करने के लिए जानी जाती है।

अगर कोई शेयर आप Buy करते हैं और उस ही दिन Sell करते हैं, तो उसे हम इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं।

इसमें ट्रेडर ५-६ घंटे काम करते हैं, याने के सुबह के 9:15 से दोपहर के 3:20 तक।

आप इसे Shares, Futures और Options में भी कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको 5x leverage भी मिलता हैं, यानिकि आप 5 गुनाज्यादा पैसे से ट्रेडिंग कर सकते हैं जो की आपको अपना ब्रोकर देता हैं।

तो इस प्रकार आप को जानकारी मिली होगी की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या हैं ?

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या हैं ?

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे ?

Day Trading में आपका सबसे बड़ा शत्रु जो है आप के Emotions याने के आपकी भावनाये। ट्रेडिंग करते समय आपको अपने emotions को दूर रखना हैं।

तो आप अपने Emotions को दूर कैसे रखे ?

आप को अपने लिए नियम बनाने होंगे या आप केहे सकते हैं Strategy बनानी होगी।

जैसे की –

आप Entry या Exit कब करोगे

आप का Stop Loss या Target क्या होगा।

आप शेयर कोनसे चुनोगे

आप कब ट्रेडिंग करोगे याफिर कब Trade नहीं करोगे।

इन सारी चीजों से आपके और आपके trading के बीच Emotions नहीं आ पाएंगे। इन सारी चीजों की जानगरी आपको Share Market में अनुभव से ही आएंगी Practice करके।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेडर के पास 5 से 6 घंटे होते है काम करने के लिए।

आप को इस ही समय में ट्रेडिंग करनी है और दिन के आखिर में याने के 3:20 से पहले आप को शेयर बाजार से बहार आना ही है चाहे आप का Profit हो या Loss .

इंट्राडे ट्रेडिंग में समय का बोहोत ज्यादा महत्व होता हैं।

ट्रेडिंग करते समय एक बात ध्यान में रखिये खास कर इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय की आप को हमेशा Stop Loss के साथ काम करना हैं।

Risk Reward Ratio हमेशा 1:1 या 1:2 का रखिये उस से ज्यादा नहीं।

Day Trading में हमेशा ध्यान में रखे की आप को एक volatile शेयर चुनना हैं जिसमे उस दिन ज्यादा movement हो।

क्यों की Day Trading में शेयर ज्यादा movement नहीं करते आप को सिर्फ 2% प्रतिशत का Target रखना हैं नाकि Swing Trading की तरह 10% से 15% |

भले आप सही शेयर में काम करे लेकिन आप का समय गलत हैं तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे।

इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

इस पैराग्राफ में आप को कुछ महत्वपूर्ण इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स बताई जाएगी जो की सिर्फ अनुभव से प्राप्त होती हैं।

जैसे की आप को पता होगा की शेयर मार्किट सुबह 9:15 को शुरू होती हैं।

सुबह के आधा घंटा ट्रेड ना करे 9:15 से 9:45 तक

9:45 से 10:30 बजे तक शेयर मार्किट में एक trend की शुरवात हो जाती हैं।

11 और 12 बजेतक शेयर बाजार एक जगे पर रुक जाता हैं।

1:15 और 1:45 तक दूसरे ट्रेंड की शुरवात होती हैं जो की एक बड़ा ट्रेंड होता हैं।

2:30 बजे के बाद तीसरे ट्रेंड की शुरवात होती है या कोई ट्रेंड ख़तम हो जाता हैं।

3 बजे के बाद एक ट्रेंड cycle सुर हो जाएगी जो की एक बड़ी cycle होगी या छोटी। बीच की साइकिल नहीं होगी।

इंट्राडे शेयर कैसे चुने ?

शेयर मार्किट में हमेशा आसान चीजे ही काम करती हैं तो शेयर चुनने का तरीका भी आसान हैं।

शेयर मार्किट में जो Sector है उस सेक्टर के Top 2 शेयर चुनिए ।

जैसे के Auto, Bank, Finance, IT इत्यादि इसमें से आप को 2 शेयर चुनने हैं।

याद रखे की आप के पास Watchlist में 15 से 20 शेयर्स हो उससे ज्यादा न हो।

हमेशा जिस share की price 100 से 1000 हो उस ही शेयर में काम करे।

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय हमेशा ध्यान में रखिये की 5 से 15 min के चार्ट पे ही काम करे।

जब शेयर बाजार ऊपर जा रहा हो तब Buy करे और जब निचे जा रहा हो तब Sell करे मार्किट के विपरीत जाने की कोशिश न करे आप को loss ही होगा।

तो ये था इंट्राडे ट्रेडिंग के परेमे जानकारी इसमें बताया की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या हैं ?, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे ?, इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स और इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर कैसे चुने ?

उम्मीद हैं आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी।

भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग कब शुरू हुई थी?

भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरवात २००१ में हुई थी।


दोस्तों के साथ share करें।